Sunday, June 20, 2021

Current Affairs 10-06-2021

 🎯 Daily Current Affairs 10-06-2021 

Q.1. Who has been appointed as the new President of United Nations General Assembly (UNGA)?

Ans. Abdullah Sahib

Q.2. In which country the Equal Access to Clean Cards Legal Employment Act 2021 has been introduced?

Ans. America

Q.3. Ashish Lata Ramgobin has been sentenced to how many years in prison in South Africa for fraud?

Ans. 7 years

Q.4. What is the position of Indian footballer Sunil Chhetri overtaking Lionel Messi in terms of international goals?

Ans. 10th Place

Q.5. Which company has been fined by the French authority for misusing its market power in its online advertising business?

Ans. Google

Q.6. Who has released an e-book on 20 reforms made in the Defense Ministry in the year 2020?

Ans. Rajnath Singh

Q.7. In how many aspirational districts, NITI Aayog and Piramal Foundation have started the Safe Hum Surakshit Tum campaign?

Ans. 112 Districts

Q.8. In which state the Raimona Forest Reserve of Western Assam was notified as a National Park?

Ans. Sixth (6)

Q.9. Maldives Foreign Minister Abdulla Shahid has been elected as the President of which session of the United Nations General Assembly?

Ans. 76th session

Q.10. Bombay Stock Exchange has taken the figure of how many crore registered users?

Ans. 7 crore

 🎯  दैनिक समसामयिकी  10-06-2021 

प्रश्न 1. संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के नए अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर - अब्दुल्ला साहिब

प्रश्न 2. किस देश में इक्वल एक्सेस टू क्लीन कार्ड्स लीगल एम्प्लॉयमेंट कानून 2021 को पेश किया है ?

उत्तर - अमेरिका

प्रश्न 3. आशीष लता रामगोबिन को धोखाधड़ी के मामले में दक्षिण अफ्रीका में कितने वर्ष की जेल की सजा हुई है ?

उत्तर - 7 वर्ष

प्रश्न 4. इंटरनेशनल गोल के मामले में भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री लियोनल मेसी को पीछे छोड़कर कौन से स्थान पर पहुच गए है ?

उत्तर - 10वें स्थान

प्रश्न 5. फ्रांस की ऑथॉरिटी ने ऑनलाइन एडवर्टाइजिंग बिजनेस में अपने मार्केट की पावर का गलत इस्तेमाल करने के लिए किस कंपनी पर जुर्माना लगाया है ?

उत्तर - गूगल

प्रश्न 6. किसने वर्ष 2020 में रक्षा मंत्रालय में किए गए 20 सुधारों पर एक ई-पुस्तिका जारी की है ?

उत्तर - राजनाथ सिंह

प्रश्न 7. नीति आयोग और पिरामल फाउंडेशन ने कितने आकांक्षी जिलों में सुरक्षित हम सुरक्षित तुम अभियान शुरू किया है ?

उत्तर - 112 जिलों

प्रश्न 8. पश्चिमी असम के रायमोना फ़ॉरेस्ट रिजर्व को राज्य के कौन से राष्ट्रीय उद्यान के तौर पर अधिसूचित किया गया था ?

उत्तर - छठे (6)

प्रश्न 9. मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद को संयुक्त राष्ट्र महासभा के कौन से सत्र का अध्यक्ष चुना गया है ?

उत्तर - 76वें सत्र

प्रश्न 10. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने कितने करोड़ पंजीकृत यूजर्स का आंकड़ा लिया है ?

उत्तर - 7 करोड

Current Affairs, [10.06.21 21:03]

          डेली करेंट अफेयर्स : 10 जून 2021

1. किस देश की संसद ने बिटकॉइन को वैध मुद्रा बनाने का कानून पास कर दिया है, ऐसा करने वाला पहला देश बन गया है?

उत्तर : अल साल्वाडोर

2. किस अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर एवं 1998 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता का निधन हो गया है उनका नाम क्या था?

उत्तर : नंगगोम डिंको

3. कांग्रेस पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद किस नयी पार्टी में शामिल हो गए है?

उत्तर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)

4. ईटी प्रेस्टीजियस ब्रांड 2021 के अवार्ड से किस कंपनी को सम्मानित किया गया है?

उत्तर : अशोक मसाले

5. नीदरलैंड की सिफान हसन द्वारा दो दिन पहले बनाये गए रिकॉर्ड को इथोपिया की किस धावक ने 10 हजार मीटर की दूरी 29 मिनट 1.03 सेकेंड में पूरा करके अन्य विश्व रिकॉर्ड बना दिया है?

उत्तर : लेटिजनबेड गिडे

6. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में किन तीन भारतीय संस्थानों को शीर्ष 200 में जगह दी गयी है?

उत्तर : आईआईटी बॉम्बे (177वें), आईआईटी दिल्ली (185वें) एवं आईएससी बेंगलुरु (186वें)। 

7. बंगाल के किस क्रिकेटर का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है उनका नाम क्या था?

उत्तर : रवि बनर्जी

8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये है?

उत्तर : 94,052 (6148 मौतें)

9. देश के नए इलेक्शन कमिश्नर के पद पर किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर : अनूप चंद्र पांडेय

10. भारत के किस राज्य को एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक की 2020-2021 की रिपोर्ट में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?

उत्तर : मध्य प्रदेश

No comments:

Post a Comment

QUIZ ON SOCIAL SCIENCE

Freedom Fighter- Ashfaq Ulla Khan Quiz

Move Image in HTML Loading… ...

Latest NewsWELCOME TO SMARTPEOPLESMARTLEARNING.BLOGSPOT.COM
Thank You for site Visit. Follow our blog.