🎯 Daily Current Affairs 31-05-2021
Q.1. Which state has announced to prepare guidelines for "Smart Kitchen Scheme" by 10th July?
Ans. Kerala
Q.2. Which aerospace company has launched Starlink 28 mission with Falcon 09 rocket?
Ans. SpaceX
Q.3. Which international hockey stadium has been renamed after Balbir Singh Sr. by the Punjab Government?
Ans. Mohali International Hockey Stadium
Q.4. Who has Launch the "Services E-Health Assistance and Tele-Consultation" OPD portal?
Ans. RajaNath Singh
Q.5. Which association has announced to implement the use of electronic line calling in all tennis courts?
Ans. United States Tennis Association
Q.6. Which ministry of the Government of India has transferred the Srinagar-Leh transmission system to POWERGRID?
Ans. Ministry of Power
Q.7. Who has launched the Yuva Pradhan Mantri Yojana to train young writers today?
Ans. Higher Education Department
Q.8. Who has announced the PM Cares for Children scheme for children who have lost their parents due to Corona?
Ans. Central Government
Q.9. The tenure of whose Research and Analysis Wing (RAW) chief has been extended by one year?
Ans. Samant Goyal
Q.10. What day is celebrated on 30 May?
Ans. Hindi Journalism Day
🎯 दैनिक समसामयिकी 31-05-2021
प्रश्न 1. किस राज्य में 10 जुलाई तक "स्मार्ट किचन योजना" के लिए दिशानिर्देश तैयार करने की घोषणा की है ?
उत्तर - केरल
प्रश्न 2. किस एयरोस्पेस कंपनी के फाल्कन 09 रॉकेट से स्टारलिंक 28 मिशन को लांच किया है ?
उत्तर - स्पेसएक्स
प्रश्न 3. पंजाब सरकार ने किस अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर बलबीर सिंह सीनियर के नाम पर रखा है ?
उत्तर - मोहाली अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम
प्रश्न 4. किसने "सर्विसेज ई-हेल्थ असिस्टेंस एंड टेली-कंसल्टेशन" ओपीडी पोर्टल लॉन्च किया है ?
उत्तर - राजनाथ सिंह
प्रश्न 5. किस एसोसिएशन ने सभी टेनिस कोट्ट्स में इलेक्ट्रॉनिक लाइन कॉलिंग के उपयोग को लागू करने की घोषणा की है ?
उत्तर - यूनाइटेड स्टेट्स टेनिस एसोसिएशन
प्रश्न 6. भारत सरकार के किस मंत्रालय ने श्रीनगर-लेह ट्रांसमिशन सिस्टम पावरग्रिड को स्थानांतरित किया है ?
उत्तर - विद्युत मंत्रालय
प्रश्न 7. किसने आज युवा लेखकों को प्रशिक्षित करने के लिए युवा प्रधानमंत्री योजना की शुरुआत की है ?
उत्तर - उच्च शिक्षा विभाग
प्रश्न 8. किसने कोरोना की वजह से अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम की घोषणा की है ?
उत्तर - केंद्र सरकार
प्रश्न 9. किसका रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के प्रमुख का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है ?
उत्तर - सामंत गोयल
प्रश्न 10. 30 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर - हिंदी पत्रकारिता दिवस
No comments:
Post a Comment