Showing posts with label दैनिक समसामयिकी 30-03-2021. Show all posts
Showing posts with label दैनिक समसामयिकी 30-03-2021. Show all posts

Wednesday, April 14, 2021

Current Affairs 30-03-2021

 🎯 Daily Current Affairs 30-03-2021 

Q.1. Where is the 'Shaheed Ashfaq Ulla Kha Park' inaugurated?

Ans. Gorakhpur

Q.2. NASA Securities Robber has over which house Surprising video of Earth-like clouds passing?

Ans. Fortunate

Q.3. Which state with maximum international airports Going to be?

Ans. Uttar Pradesh

Q.4. Which country has recently announced a ban on British individuals and institutions?

Ans. China

Q.5. Which state government has mandated negative RT-PCR report for entry into the state?

Ans. Gujarat

Q.6. Which country became the second country in the world to give paid  leaves to workers who were victims of abortion?

Ans. New Zealand

Q.7. Neelam Sahni has been appointed as the new State Election Commissioner of which state?

Ans. Andhra Pradesh

Q.8. Where will the 'Residential Hockey Center of Excellence' be set up?

Ans. Lucknow

Q.9. Which country has launched its biggest vaccination campaign?

Ans. Bhutan

Q.10. According to the report, what percentage of India's online smartphone market has reached?

Ans. 45%

🎯  दैनिक समसामयिकी 30-03-2021

प्रश्न 1. 'शहीद अशफाक उल्ला खा पार्क' का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?

उत्तर - गोरखपुर

Q.2. NASA के सिक्योरिटीज रोबर ने किस गृह के ऊपर से गुजरने वाले पृथ्वी जैसे बादलों की आश्चर्यजनक वीडियो भेजी है ?

उत्तर - मंगल

Q.3. अधिकतम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला राज्य कौन बनने जा रहा है ?

उत्तर - उत्तर प्रदेश

Q.4. हाल ही में किस देश ने ब्रिटिश व्यक्तियों और संस्थाओं पर प्रतिबंध की घोषणा की है ?

उत्तर - चीन

Q.5. किस राज्य सरकार ने राज्य में प्रवेश के लिए नकारात्मक RT-PCR रिपोर्ट को अनिवार्य किया है ?

उत्तर - गुजरात

Q.6. कौनसा देश गर्भपात का शिकार हुए कर्मचारियों को पेड़ लीव देने वाला विश्व का दसरा देश बन गया ?

उत्तर - न्यूजीलैंड

Q.7. नीलम साहनी को किस राज्य का नया राज्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है ?

उत्तर - आंध्र प्रदेश

Q.8. 'रेजिडेंसियल हॉकी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस' कहाँ स्थापित किया जाएगा ?

उत्तर - लखनऊ

Q.9. किस देश ने अपना सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया है ?

उत्तर - भूटान

Q.10. रिपोर्ट के अनुसार भारत का ऑनलाइन स्मार्टफोन बाजार में कितने प्रतिशत तक पहुचा है ?

उत्तर - 45%

   🔻 डेली का डोज ⧗ 30 मार्च 2021🔻

1. बांग्लादेश के ढाका और पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी को आपस में जोड़ने के लिए कौन सी एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने की घोषणा की गयी है?

a. बंगला एक्सप्रेस

b. पीडब्लू एक्सप्रेस

c. मेस्ट्रो एक्सप्रेस

d. मिताली एक्सप्रेस ✔️

2. गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने हाल ही में पणजी कला अकादमी में कौन से वे हुनर हाट का आयोजन किया है?

a. 8वें

b. 12वें

c. 23वें

d. 28वें ✔️

3. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने हाल ही में किस मिशन के तहत 7 राज्यों के लिए 465 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी है?

a. आयुष्मान मिशन

b. जल जीवन मिशन ✔️

c. किसान मिशन

d. जिज्ञासा मिशन

4. “टीबी मुक्त भारत” के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हाल ही में किसने जनजातीय टीबी पहल लॉन्च की है?

a. नरेंद्र मोदी

b. डॉ. हर्षवर्धन ✔️

c. राजनाथ सिंह

d. नरेंद्र सिंह

5. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली बतौर कप्तान कितने इंटरनेशनल मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं?

a. 50 इंटरनेशनल मैच

b. 100 इंटरनेशनल मैच

c. 150 इंटरनेशनल मैच

d. 200 इंटरनेशनल मैच ✔️

6. शूटिंग वर्ल्ड कप में बिहार की श्रेयसी सिंह ने वुमन ट्रैप टीम इवेंट में कौन सा मेडल जीता है?

a. गोल्ड मेडल ✔️

b. सिल्वर मेडल

c. ब्रोंज़ मेडल

d. राजीव गाँधी

7. “पठान” फिल्म के लिए कितने करोड़ रुपए फीस चार्ज करने के साथ शाहरुख खान इंडिया के सबसे ज्यादा चार्ज करने वाले एक्टर बन गए हैं?

a. 50 करोड़ रुपए

b. 100 करोड़ रुपए ✔️

c. 150 करोड़ रुपए

d. 200 करोड़ रुपए

8. लोकसभा के बाद हाल ही में किसने नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट बिल को पास कर दिया है?

a. नीति आयोग

b. सुप्रीमकोर्ट

c. दिल्ली हाईकोर्ट

d. राज्यसभा ✔️

9. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जल संसाधन के क्षेत्र में भारत और किस देश के बीच हुए सहयोग ज्ञापन को मंजूरी दे दी है?

a. ऑस्ट्रेलिया

b. अफ्रीका

c. चीन

d. जापान ✔️

10. इनमे से कितने हेक्टेयर में फैला जम्‍मू कश्‍मीर में एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन खोला गया है?

a. 10 हेक्टेयर

b. 20 हेक्टेयर

c. 30 हेक्टेयर ✔️

d. 40 हेक्टेयर

उत्तर :- 

1. (d)  मिताली एक्सप्रेस – भारत के प्रधानमंत्री मोदी और शेख हसीना ने भारत-बांग्लादेश के बीच ढाका और पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी को आपस में जोड़ने वाली मिताली एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की है. दोनों पड़ोसी देशों के बीच मैत्री एक्सप्रेस (ढाका-कोलकाता) और बंधन एक्सप्रेस (खुलना-कोलकाता) के बाद तीसरी यात्री ट्रेन है.

2. (d) 28वें – गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने हाल ही में पणजी कला अकादमी में 28वें हुनर हाट का आयोजन किया है. यह हुनर हाट पणजी के कैंपल स्थित कला केंद्र में स्वदेशी कारीगरों और दस्तकारों के लिए है. इस हुनर हाट ने “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” की प्रतिबद्धता को सशक्त किया है.

3. (b) जल जीवन मिशन – केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने हाल ही में जल जीवन मिशन 7 राज्यों के लिए (अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, गुजरात और हिमाचल प्रदेश) प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहनफंड के रूप में 465 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी है. गुजरात सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों में से है जो कि हर घर में नल से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन मिशन का कार्यान्वन कर रहा है.

4. (b) डॉ. हर्षवर्धन – केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने हाल ही में “टीबी मुक्त भारत” के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जनजातीय टीबी पहल लॉन्च की है. उन्होंने कहा है की वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन में भारत विश्व के लिए प्रमुख मार्गदर्शक बनेगा.

5. (d) 200 इंटरनेशनल मैच – भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली बतौर कप्तान 200 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी (332 मैच) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (221) ही इतने मैचों में कप्तानी कर चुके है. विराट कोहली ने कप्तानी में अब तक 12,343 रन बनाये है.

6. (a) गोल्ड मेडल – दिल्ली में हो रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में बिहार की श्रेयसी सिंह ने वुमन ट्रैप टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है जबकि वुमन और मेन्स ट्रैप टीम में भारत ने गोल्ड मेडल जीता है. 25 मीटर रैपिड फायर में पुरुष टीम ने सिल्वर मेडल जीता. भारत ने अब तक टूर्नामेंट में 15 गोल्ड, 9 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज समेत कुल 30 मेडल जीते हैं.

7. (b) 100 करोड़ रुपए – “पठान” फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए फीस चार्ज करने के साथ शाहरुख खान इंडिया के सबसे ज्यादा चार्ज करने वाले एक्टर बन गए हैं. यह फिल्म रिवेंज ड्रामा थीम पर आधारित है. इस फिल्म में म्यूजिक डायरेक्टर विशाल-शेखर म्यूजिक के लिए री-यूनाइट हुए हैं.

8. (d) राज्यसभा – लोकसभा के बाद हाल ही में राज्यसभा ने भी नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट बिल को पास कर दिया है. अब ये बिल मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास जाएगा उसके बाद नेशनल बैंक की स्थापना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

9. (d) जापान – केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जल संसाधन के क्षेत्र में भारत और जापान के बीच हुए सहयोग ज्ञापन को मंजूरी दे दी है. इस समझोते से दोनों देशों के बीच सूचना, ज्ञान, प्रौद्योगिकी और विज्ञान आधारित अनुभव के आदान-प्रदान को बढ़ाने मदद मिलेगी.

10. (c) 30 हेक्टेयर – एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन जम्‍मू कश्‍मीर में 30 हेक्टेयर में फैला हाल ही में खोला गया है. वर्ष 2007 में तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद की पहल पर कश्मीर घाटी में फूलों की खेती और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इसे खोला गया था.

     🔻 डेली का डोज ⧗ 30 मार्च 2021🔻

1. Filmfare Awards 2021 में किसे बेस्ट अभिनेता का अवार्ड दिया गया है?

a. इरफान खान ✔️

b. अजय देवगन

c. आयुष्मान खुराना

d. अर्जुन कपूर

2. आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने निम्न में से किस पूर्व विकेटकीपर को अपना सहायक कोच नियुक्त किया है?

a. पार्थिव पटेल

b. अजय रात्रा ✔️

c. दीप दासगुप्ता

d. विजय दहिया

3. फिल्मफेयर अवार्ड्स-2021 में किसे बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड दिया गया है?

a. करिश्मा कपूर

b. माधुरी दीक्षित

c. आलिया भट्ट

d. तापसी पन्नू ✔️

4. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने हाल ही में किस एंटी सैटेलाइट मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?

a. जल शक्ति मिसाइल

b. युवा शक्ति मिसाइल

c. मिशन शक्ति मिसाइल ✔️

d. गगन शक्ति मिसाइल

5. निम्न में से किस मशहूर फिल्ममेकर का 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

a. अनिल धारकर ✔️

b. अनीष शाह

c. राहुल त्यागी

d. मोहन सेठ

6. हाल ही में आरबीआई के किस पूर्व डिप्टी गवर्नर का दिल का दौरा पड़ने से 68 वर्ष की उम्र में निधन हो गया?

a. एम के जैन

b. माइकल देवव्रत पात्रा

c. केसी चक्रबर्ती ✔️

d. बी पी कानूनगो

7. जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जल जीवन मिशन के तहत कितने राज्यों के लिए प्रदर्शन प्रोत्साहन निधि के रूप में 465 करोड़ रुपये मंज़ूर किये?

a. आठ

b. दस

c. चार

d. सात ✔️

8. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (PMC) बैंक में निकासी और जमा पर प्रतिबंधों को किस तारीख तक बढ़ा दिया है?

a. 30 जून 2021 ✔️

b. 30 अगस्त 2021

c. 30 मई 2021

d. 30 जुलाई 2021

📌  उत्तरमाला :-

1.a. इरफान खान ✔️

66वें फिल्मफेयर अवार्ड्स का आयोजन 27 मार्च 2021 को मुंबई में किया गया। इस सेरेमनी में साल 2020 में रिलीज हुईं फिल्मों को सम्मानित किया गया। सेरेमनी में दिवंगत एक्टर इरफान खान को फिल्म अंग्रेजी मीडियम के लिए सर्वश्रेष्ट अभिनेता के खिताब से नवाजा गया। साथ ही लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। इरफान खान के बेटे बाबिल अपने पिता की ओर से अवॉर्ड लेने के लिए पहुंचे थे।

2.b. अजय रात्रा ✔️

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटलस ने घोषणा की कि उसने लुभावनी लीग के 14वें सत्र से पहले पूर्व भारतीय विकेटकीपर अजय रात्रा को टीम का सहायक कोच नियुक्त किया है। दिल्ली कैपिटल्स पिछले चरण के फाइनल में मुंबई इंडियंस से हारकर उप विजेता रही थी। आईपीएल का आगामी चरण नौ अप्रैल से शुरू होगा। उन्होंने हाल में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट और विजय हजारे ट्राफी में असम टीम को कोचिंग दी थी।

3.d. तापसी पन्नू ✔️

66वें फिल्मफेयर अवार्ड्स का आयोजन 27 मार्च 2021 को मुंबई में किया गया। इस सेरेमनी में साल 2020 में रिलीज हुईं फिल्मों को सम्मानित किया गया। तापसी पन्नू ने अपनी फिल्म थप्पड़ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता। थप्पड़ ने बेस्ट फिल्म, बेस्ट कहानी और एडिटिंग का अवॉर्ड भी जीता। इसके अलावा फिल्म गुलाबो सिताबो और तानाजी: द अनसंग वॉरियर ने भी अवॉर्ड अपने नाम किए।

4.c. मिशन शक्ति मिसाइल ✔️

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने हाल ही में मिशन शक्ति मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। तब से अब तक भारत अंतरिक्ष में अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने पर लगातार काम करता रहा है। इसी का परिणाम है कि डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) ने सेंसर और सैटेलाइट विकसित किए हैं जो युद्ध की स्थिति में जमीन पर मौजूद रक्षा बलों की मदद कर सकते हैं।

5.a. अनिल धारकर ✔️

जाने-माने पत्रकार और लेखक अनिल धारकर का हाल ही में निधन हो गया। वह कथित तौर पर दिल की बीमारी से पीड़ित थे। अनिल धारकर मुंबई अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव के संस्थापक और निदेशक थे, जो हर साल नवंबर में आयोजित किया जाता है। वह लिटरेचर लाइव के संस्थापक और निदेशक भी थे। अनिल ने दक्षिण बंबई में आकाशवाणी ऑडिटोरियम को एक आर्ट फिल्म थियेटर के रूप में भी खोला था।

6.c. केसी चक्रबर्ती ✔️

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व डिप्टी गवर्नर केसी चक्रबर्ती का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक में काम करने के बाद चक्रबर्ती को 2009 में आरबीआई में डिप्टी गवर्नर बनाया गया था। उन्होंने 2014 में कार्यकाल समाप्त होने से तीन महीने पहले इस्तीफा दे दिया था। बैंकिंग से पहले चक्रबर्ती बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ाते थे।

7.d. सात ✔️

जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जल जीवन मिशन के तहत सात राज्यों के लिए प्रदर्शन प्रोत्साहन निधि के रूप में 465 करोड़ रुपये मंज़ूर किये। ये राज्य – अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, गुजरात और हिमाचल प्रदेश हैं। प्रदर्शन प्रोत्साहन अनुदान के लिए, मानदंडों में जल जीवन मिशन के तहत भौतिक और वित्तीय प्रगति, जलापूर्ति योजनाओं की कार्यक्षमता और निधि का उपयोग करने की क्षमता शामिल है।

8.a. 30 जून 2021 ✔️

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (PMC) बैंक में निकासी और जमा पर प्रतिबंधों को 30 जून 2021 तक बढ़ा दिया है। यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि केंद्रीय बैंक घोटाले से प्रभावित इस बैंक के लिए एक निवेशक को अंतिम रूप देने के लिए काम कर रहा है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने सितंबर 2019 में बैंक में वित्तीय अनियमितताओं के सामने आने के बाद पंजाब और महाराष्ट्र बैंक सहकारी बैंक पर प्रतिबंध लगाए थे। उसके बाद, RBI ने PMC बैंक की सभी गतिविधियों पर अंकुश लगाया था।

QUIZ ON SOCIAL SCIENCE

Freedom Fighter- Ashfaq Ulla Khan Quiz

Move Image in HTML Loading… ...

Latest NewsWELCOME TO SMARTPEOPLESMARTLEARNING.BLOGSPOT.COM
Thank You for site Visit. Follow our blog.