Showing posts with label Current Affairs 25-02-2021. Show all posts
Showing posts with label Current Affairs 25-02-2021. Show all posts

Thursday, March 18, 2021

Current Affairs 25-02-2021

  Q.1. When is Central Excise Day celebrated?

Ans. 24 February

Q.2. Which country has become India's top trading partner?

Ans. China

Q.3. For which state India has signed a loan agreement of $ 68 million with World Bank?

Ans. Nagaland

Q.4. Who has written a book titled 'Yuva Bharat: The Heroes of Today'?

Ans. Devir Singh Bhandari

Q.5. Which district has been selected for the Prime Minister Kisan National Award?

Ans. Anantapuram

Q.6. Where is the two-day festival of flowers, vegetables and gardening organized?

Ans. Varanasi

Q.7. IAF Chief Rakesh Kumar Singh has gone on a three-day visit to which country?

Ans. Bangladesh

Q.8. Which state government has decided to give industry status to big hotels?

Ans. Kerala

Q.9. What percentage of India's GDP has been estimated by HSBC in FY 2022?

Ans. 11.2%

Q.10. Which country has issued a green pass for people with vaccination certificates?

Ans. Israel

Q.11. Who has become the first state to give ownership rights to women?

Ans. Uttarakhand‌‌

 🎯  दैनिक समसामयिकी 25-02-2021

प्रश्न 1. केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर - 24 फरवरी

प्रश्न 2. कौनसा देश भारत का शीर्ष व्यापार भागीदार बना है ?

उत्तर - चीन

प्रश्न 3. भारत ने किस राज्य के लिए वर्ल्ड बैंक के साथ 68.मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया है ?

उत्तर - नागालैंड

प्रश्न 4. 'युवा भारत: द हीरोज ऑफ़ टुडे' नामक पुस्तक किसने.लिखी है ?

उत्तर - देविर सिंह भंडारी

प्रश्न 5. किस जिले को प्रधानमंत्री किसान राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है ?

उत्तर - अनंतपुरम

प्रश्न 6. फूलों सब्जियों और बागवानी का दो दिवसीय उत्सव कहाँ आयोजित किया गया है ?

उत्तर - वाराणसी

प्रश्न 7. IAF चीफ राकेश कुमार सिंह किस देश की तीन दिवसीय यात्रा पर गये हैं ?

उत्तर - बांग्लादेश

प्रश्न 8. किस राज्य सरकार ने बड़े होटलों को उद्योग का दर्जा देने का फैसला है ?

उत्तर - केरल

प्रश्न 9. HSBC ने वित्त वर्ष 2022 में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?

उत्तर - 11.2%

प्रश्न 10. किस देश ने टीकाकरण प्रमाण पत्र वाले लोगों के लिए ग्रीन पास जारी की है ?

उत्तर - इजराइल

प्रश्न 11. महिलाओं को मालिकाना हक़ देने वाला पहला राज्य कौन बना है ?

उत्तर - उत्तराखंड‌‌

Current Affairs, 25 फरवरी 2021 

1. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड मोटेरा का नाम निम्न में से किसके नाम पर करने की घोषणा की गयी है?

a. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ✔️

b. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

c. गृहमंत्री अमित शाह

d. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

 2. डेनिम ब्रांड ने हाल ही में किस अभिनेत्री को अपना ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर बनाया है?

a. करीना कपूर

b. कैटरीना कैफ

c. दीपिका पादुकोण ✔️

d. प्रियंका चोपड़ा

 3. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?

a. केरल

b. असम

c. कर्नाटक

d. पुडुचेरी ✔️

 4. पुलिस में महिला कमांडो स्क्वॉड को शामिल करने वाला देश का चौथा राज्य निम्न में से कौन बना?

a. बिहार

b. उत्तराखंड ✔️

c. पंजाब

d. तमिलनाडु

 5. पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के बाद किस तेज बॉलर ने भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने की उपलब्धि हासिल की है?

a. इशांत शर्मा ✔️

b. उमेश यादव

c. जसप्रीत बुमराह

d. हार्दिक पांड्या

 6. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में वकीलों को बड़ा तोहफा देते हुये बार कौंसिल ऑफ राजस्थान (बीआरसी) को कितने करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है?

a. 15 करोड़ रुपये

b. 10 करोड़ रुपये ✔️

c. 20 करोड़ रुपये

d. 25 करोड़ रुपये

7. तीन संस्थानों के वैज्ञानिकों के एक समूह ने किस राज्य में अल्पाइन पौधे की एक नई प्रजाति की खोज की?

a. झारखंड

b. तमिलनाडु

c. अरुणाचल प्रदेश ✔️

d. राजस्थान

 8. हाल ही में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के किस पूर्व अध्यक्ष का निधन हो गया है?

a. प्रदीप बैजल

b. राहुल खुल्लर ✔️

c. डॉ. पी.डी. वघेला

d. इनमें से कोई नहीं

📌  उत्तरमाला :-👇

1.a. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ✔️

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 24 फरवरी को नए सिरे से तैयार किए गए मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन किया। यह दुनिया का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम है। इस स्टेडियम का नाम अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है। इस स्टेडियम में एक साथ कुल 1 लाख 10 हजार लोगों के बैठने की सुविधा है।

2.c. दीपिका पादुकोण ✔️

डेनिम ब्रांड ने हाल ही में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को अपना ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। दीपिका पादुकोण विख्यात बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बड़ी पुत्री हैं। दीपिका के हिन्दी फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'ओम शांति ओम' से हुई थी।

3.d. पुडुचेरी ✔️

केंद्र सुरकार ने हाल ही में पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लगा दिया है। बीते दिनों कांग्रेस की सरकार गिर जाने के बाद केंद्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के फैसले को मंजूरी दे दी। राष्ट्रपति शासन से जुड़े प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 356 में दिए गए हैं। आर्टिकल 356 के मुताबिक राष्ट्रपति किसी भी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा सकते हैं यदि वे इस बात से संतुष्ट हों कि राज्य सरकार संविधान के विभिन्न प्रावधानों के मुताबिक काम नहीं कर रही है।

4.b. उत्तराखंड ✔️

उत्तराखंड पुलिस में महिला कमांडो का दस्ता जुड़ गया है। उत्तराखंड देश का ऐसा चौथा राज्य बन गया है जहां पुलिस ने महिला कमांडो का दस्ता तैयार किया है। इससे पहले नागालैंड, केरल और पश्चिम बंगाल में महिला कमांडो दस्ते पुलिस में शामिल किए जा चुके हैं। इस अवसर पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि महिला पुलिस कमांडो दस्ते तथा चीता पुलिस दल के गठन से राज्य की महिलाओं में पुलिस के प्रति विश्वास एवं मनोबल बढ़ेगा।

5.a. इशांत शर्मा ✔️

भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने की उपलब्धि हासिल की है। इशांत शर्मा से पहले सिर्फ कपिल देव ही भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले तेज गेंदबाज हैं। इशांत शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का आगाज साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में किया था। विराट कोहली के अलावा इशांत शर्मा महेंद्र सिंह धोनी, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में भी खेल चुके हैं।

6.b. 10 करोड़ रुपये ✔️

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में वकीलों को बड़ा तोहफा देते हुये बार कौंसिल ऑफ राजस्थान (बीआरसी) को 10 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। वहीं बीकानेर, अलवर, डीडवाना और जोधपुर में कॉमर्शियल कोर्ट और थानागाजी तथा कुचामन सिटी में कैप कोर्ट की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड की घोषणा की है। इसके तहत 5 लाख रुपये तक का ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा।

7.c. अरुणाचल प्रदेश ✔️

तीन संस्थानों के वैज्ञानिकों के एक समूह ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में अल्पाइन पौधे की एक नई प्रजाति की खोज की है। यह पौधे शुष्कता, कम तापमान, हवा, सूखा, पराबैंगनी विकिरण, खराब पोषण इत्यादि के लिए अनुकूलित होते हैं। पौधे की यह प्रजाति आमतौर पर जुलाई से अगस्त तक फूल देती है। तवांग जिला अरुणाचल प्रदेश के 16 प्रशासनिक जिलों में से सबसे छोटा जिला है।

8.b. राहुल खुल्लर ✔️

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के पूर्व अध्यक्ष राहुल खुल्लर का निधन हो गया है। वे 1975-बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी थे, जिन्हें मई 2012 में TRAI अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने तीन साल तक TRAI में सेवा की। TRAI अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने से पहले, वे वाणिज्य और व्यापार मंत्रालय के एक सचिव थे।

QUIZ ON SOCIAL SCIENCE

Freedom Fighter- Ashfaq Ulla Khan Quiz

Move Image in HTML Loading… ...

Latest NewsWELCOME TO SMARTPEOPLESMARTLEARNING.BLOGSPOT.COM
Thank You for site Visit. Follow our blog.