Saturday, June 18, 2022

DAILY CURRENT AFFAIRS 18/6/2022

1➤ उर्जा की कमी को दूर करने के लिए किसने हाल ही में औद्योगिक डीकार्बोनाइजेशन शिखर सम्मेलन 2022 का उद्घाटन किया है?






2➤ हाल ही में किस राज्य से अपनी परमाणु सक्षम और स्वदेशी रूप से विकसित पृथ्वी-II मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है?






3➤ निम्न में से किस फाइनेंशियल वेलनेस प्लेटफॉर्म ने हाल ही में व्हाट्सएप क्रेडिट लाइन सेवा शुरू की है?






4➤ निम्न में से को हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति के जो बाइडेन के विज्ञान सलाहकार के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की गयी है?






5➤ सेबी ने हाल ही में किस बैंक को आईपीओ के लिए दे दी है?






6➤ हाल ही में किस हवाई अड्डे ने वर्टिकल एक्सिस विंड टर्बाइन और सोलर पीवी हाइब्रिड सिस्टम लांच किया है?






7➤ इनमे से किस राज्य ने हाल ही में “एनम एझुथम योजना” शुरू की है?






8➤ फीफा ने अंडर -17 महिला विश्व कप का आयोजन किस देश में करने की घोषणा की है?






Wednesday, June 15, 2022

DAILY CURRENT AFFAIRS 15/6/2022

Q ➤ 1. किस राज्य सरकार द्वारा एक विशेष ऋण योजना ‘जीवला’ शुरू की गई है?


Q ➤ 2. किस राज्य सरकार ने ‘व्हीकल मूवमेंट ट्रैकिंग सिस्टम’ मोबाइल ऐप लाॅन्च किया हैं?


Q ➤ 3. किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा ‘लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0’ शुरू की गई हैं?


Q ➤ 4. किस राज्य में ‘चारा-बिजाई योजना’ शुरू की हैं?


Q ➤ 5. किस राज्य और केंद्रशासित प्रदेश द्वारा सरकारी स्कूलों में ‘हॉबी हब’ स्थापित करने की योजना शुरू की हैं?


Q ➤ 6. हाल ही में कहां पर ‘साहित्योत्सव 2022’ का आयोजन किया गया हैं?


Q ➤ 7. किस राज्य और केंद्रशासित प्रदेश में ‘ईशान मंथन’ महोत्सव का आयोजन किया गया हैं?


Q ➤ 8. किस मंत्रालय द्वारा दिल्ली के लाल किले पर योग महोत्सव शुरू किया गया हैं?


Q ➤ 9. तीसरा राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव कहां आयोजित किया गया हैं?


Q ➤ 10. हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरणने 105 घंटे में कितने के मोटरवे के निर्माण का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ?


Q ➤ 11. हाल ही चीन में होने वाले ‘एशियन गेम्स 2022’ को कोविड 19 के कारण कब तक स्थगित कर दिया गया हैं?


Q ➤ 12. किस भारतीय शहर में भारत का सबसे ऊंचा ओपीडी मेडिकल टावर बनाया जाएगा?


Q ➤ 13. किस राज्य के कौशांबी जिले में मोदी वैन के रूप में डब की गई ‘फाइव मोबाइल मेडिकल वैन’ को हरी झंडी दिखाई हैं?


Q ➤ 14. किस राज्य सरकार ने भारत का पहला मेडिकल सिटी ‘इंद्रायणी मेडिसिटी’ स्थापित करने की घोषणा की हैं?


Q ➤ 15. किस केंद्रीय मंत्री ने ‘बायोमेडिकल इनोवेशन पर आईसीएमआर/ डीएचआर नीति’ लॉन्च की हैं?


Q ➤ 16. कोविड-19 महामारी के दौरान बेहतरीन सेवा प्रदान करने के लिए किस को प्रतिष्ठित MBE पुरस्कार मिला है?


Q ➤ 17. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के किस पूर्व क्रिकेटर की कार दुर्घटना में मौत हुई है


Q ➤ 18. हाल ही में किस देश ने इंग्लैंड को हराकर महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 जीता हैं?


Q ➤ 19. किस देश ने स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप 2023 की मेजबानी करने की घोषणा की हैं?


Q ➤ 20. पुरुषों के टेस्ट क्रिकेट में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर कौन बनी हैं?


Q ➤ 1. A special loan scheme ‘Jeevala’ has been launched by which state government?


Q ➤ 2. Which state government has launched ‘Vehicle Movement Tracking System’ mobile app?


Q ➤ 3. Ladli Laxmi Yojana 2.0 has been launched by the Chief Minister of which state?


Q ➤ 4. In which state ‘Four-sowing scheme’ has been started?


Q ➤ 5. Which state and union territory has launched a scheme to set up ‘hobby hubs’ in government schools?


Q ➤ 6. Where has ‘Sahityotsav 2022’ been organized recently?


Q ➤ 7. In which state and union territory ‘Ishaan Manthan’ festival has been organized?


Q ➤ 8. Which ministry has started Yoga Festival at Red Fort in Delhi?


Q ➤ 9. Where is the 3rd National Youth Parliament Festival held?


Q ➤ 10. Recently, the National Highways Authority of India has set a Guinness World Record for the construction of a motorway in 105 hours ?


Q ➤ 11. How long has the ‘Asian Games 2022’ to be held in China been postponed due to Covid 19?


Q ➤ 12.In which Indian city India’s tallest OPD medical tower will be built?


Q ➤ 13. Which state’s Kaushambi district has flagged off ‘Five Mobile Medical Vans’ dubbed as Modi Van?


Q ➤ 14. Which state government has announced to set up India’s first medical city ‘Indrayani Medicity’?


Q ➤ 15. Which Union Minister has launched ‘ICMR/DHR Policy on Biomedical Innovation’?


Q ➤ 16. Who has received the coveted MBE award for rendering outstanding service during the COVID-19 pandemic ?


Q ➤ 17. Recently which former Australian cricketer died in a car accident


Q ➤ 18. Which country has recently won the Women’s Cricket World Cup 2022 by defeating England?


Q ➤ 19. Which country has announced to host Street Child Cricket World Cup 2023?


Q ➤ 20. Who has become the first woman umpire to officiate in men’s Test cricket ?


Tuesday, June 14, 2022

DAILY CURRENT AFFAIRS 13/6/2022

Q ➤ 1:हाल ही में किस राज्य को 12 नए संरक्षण रिज़र्व तथा 3 वन्यजीव अभ्यारण्य मिले हैं ?


Q ➤ 2: हाल ही में ”बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस” को कब मनाया गया ?


Q ➤ 3:हाल ही में किन दो देशो के बीच पहले राजमार्ग पुल का अनावरण किया गया है ?


Q ➤ 4:हाल ही में किस केंद्रीय मंत्रालय ने ”ग्रीन ओपन एक्सेस रूल्स ” को लांच किया है ?


Q ➤ 5:हाल ही में कौनसा देश अनिवार्य मृत्यु दंड को समाप्त करने पर सहमत हुआ है ?


Q ➤ 6:हाल ही में “ZestMoney” के साथ में किस बैंक ने साझेदारी की है ?


Q ➤ 7:हाल ही में किस देश को एक्सिम बैंक ने 55 मिलियन डॉलर की क्रेडिट लाइन प्रदान की है ?


Q ➤ 8:हाल ही में किस राज्य सर्कार ने ऑनलाइन गेमिंग को विनियमित करने के लिए पैनल गठित किया है ?


Q ➤ 9:हाल ही में कौन UN की सहायक महासचिव नियुक्त हुयी हैं ?


Q ➤ 10:हाल में ही पुरुष हॉकी एशिया कप 2022 का ख़िताब किस देश ने जीता है ?


Q ➤ 1: Recently which state has got 12 new conservation reserves and 3 wildlife sanctuaries?


Q ➤ 2: When was the "World Day Against Child Labor" celebrated recently?


Q ➤ 3: Recently between which two countries the first highway bridge has been unveiled?


Q ➤ 4: Recently which Union Ministry has launched "Green Open Access Rules"?


Q ➤ 5: Which country has recently agreed to abolish the compulsory death penalty?


Q ➤ 6: Recently which bank has partnered with “ZestMoney”?


Q ➤ 7: Recently which country has been given a credit line of $ 55 million by Exim Bank?


Q ➤ 8: Recently which state government has constituted a panel to regulate online gaming?


Q ➤ 9: Recently who has been appointed as the Assistant Secretary-General of the UN?


Q ➤ 10: Recently which country has won the title of Men's Hockey Asia Cup 2022?


Quiz on WORLD BLOOD DONOR DAY (14 JUNE) विश्व रक्त दाता दिवस प्रश्नमंजूषा

DAILY CURRENT AFFAIRS 14/6/2022

DAILY CURRENT AFFAIRS 14/6/2022

Q ➤ 1:हाल ही में ”अंतराष्ट्रीय एल्बीनिज़्म जागरूकता दिवस ”कब मनाया गया ?


Q ➤ 2: हाल ही में ”बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस” को कब मनाया गया ?


Q ➤ 3:हाल ही में किस देश के पहले राष्ट्रपति लियोनिद क्रावचुक का निधन हुआ है ?


Q ➤ 4:हाल ही में किस देश में गांजा रक्षा और उसकी खेती करना अपराध नहीं माना जायेगा ?


Q ➤ 5:हाल ही में वह कौनसा राज्य है जहाँ के राज्यपाल ने रतन टाटा को डॉक्टरेट की मानक उपाधि प्रदान की है ?


Q ➤ 6:हाल ही में किन दो देशों के बीच बस सेवा को फिर से शुरू किया गया है ?


Q ➤ 7: फीनो पेमेंट बैंक ने हाल ही में किसके साथ साझेदारी की है ?


Q ➤ 8:हाल ही में टेनसेंट ने किसमे 2060 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी खरीदी है ?


Q ➤ 9: किसने हाल ही में गोवा में राष्ट्रीय सीमा शुल्क और GST संग्रहालय का उद्घाटन किया है ?


Q ➤ 10:हाल में ही में भारत के 74 वें शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बने है ?


Q ➤ 1: When was the "International Albinism Awareness Day" celebrated recently?


Q ➤ 2: When was the "World Day Against Child Labor" celebrated recently?


Q ➤ 3: Recently which country's first President Leonid Kravchuk has passed away?


Q ➤ 4: Recently in which country protecting and cultivating hemp will not be considered a crime?


Q ➤ 5:Recently which state is the state where the governor has conferred the standard degree of doctorate on Ratan Tata?


Q ➤ 6: Recently between which two countries the bus service has been resumed?


Q ➤ 7: With whom has Fino Payment Bank recently partnered?


Q ➤ 8: Recently Tencent has bought a stake of Rs 2060 crore in which?


Q ➤ 9: Who has recently inaugurated the National Customs and GST Museum in Goa?


Q ➤ 10: Recently who has become the 74th Chess Grandmaster of India?


Monday, May 30, 2022

विद्वत्ता पर कभी घमण्ड न करें

 कालिदास बोले :- माते पानी पिला दीजिए बड़ा पुण्य होगा.

स्त्री बोली :- बेटा मैं तुम्हें जानती नहीं. अपना परिचय दो।

मैं अवश्य पानी पिला दूंगी।

कालिदास ने कहा :- मैं पथिक हूँ, कृपया पानी पिला दें।

स्त्री बोली :- तुम पथिक कैसे हो सकते हो, पथिक तो केवल दो ही हैं सूर्य व चन्द्रमा, जो कभी रुकते नहीं हमेशा चलते रहते। तुम इनमें से कौन हो सत्य बताओ।

कालिदास ने कहा :- मैं मेहमान हूँ, कृपया पानी पिला दें।

स्त्री बोली :- तुम मेहमान कैसे हो सकते हो ? संसार में दो ही मेहमान हैं।

पहला धन और दूसरा यौवन। इन्हें जाने में समय नहीं लगता। सत्य बताओ कौन हो तुम ?

(अब तक के सारे तर्क से पराजित हताश तो हो ही चुके थे)

कालिदास बोले :- मैं सहनशील हूं। अब आप पानी पिला दें।

स्त्री ने कहा :- नहीं, सहनशील तो दो ही हैं। पहली, धरती जो पापी-पुण्यात्मा सबका बोझ सहती है। उसकी छाती चीरकर बीज बो देने से भी अनाज के भंडार देती है, दूसरे पेड़ जिनको पत्थर मारो फिर भी मीठे फल देते हैं। तुम सहनशील नहीं। सच बताओ तुम कौन हो ?

(कालिदास लगभग मूर्च्छा की स्थिति में आ गए और तर्क-वितर्क से झल्लाकर बोले)

कालिदास बोले :- मैं हठी हूँ ।

स्त्री बोली :- फिर असत्य. हठी तो दो ही हैं- पहला नख और दूसरे केश, कितना भी काटो बार-बार निकल आते हैं। सत्य कहें ब्राह्मण कौन हैं आप ?

(पूरी तरह अपमानित और पराजित हो चुके थे)

कालिदास ने कहा :- फिर तो मैं मूर्ख ही हूँ ।

स्त्री ने कहा :- नहीं तुम मूर्ख कैसे हो सकते हो।

मूर्ख दो ही हैं। पहला राजा जो बिना योग्यता के भी सब पर शासन करता है, और दूसरा दरबारी पंडित जो राजा को प्रसन्न करने के लिए ग़लत बात पर भी तर्क करके उसको सही सिद्ध करने की चेष्टा करता है।

(कुछ बोल न सकने की स्थिति में कालिदास वृद्धा के पैर पर गिर पड़े और पानी की याचना में गिड़गिड़ाने लगे)

वृद्धा ने कहा :- उठो वत्स ! (आवाज़ सुनकर कालिदास ने ऊपर देखा तो साक्षात माता सरस्वती वहां खड़ी थी, कालिदास पुनः नतमस्तक हो गए)

माता ने कहा :- शिक्षा से ज्ञान आता है न कि अहंकार । तूने शिक्षा के बल पर प्राप्त मान और प्रतिष्ठा को ही अपनी उपलब्धि मान लिया और अहंकार कर बैठे इसलिए मुझे तुम्हारे चक्षु खोलने के लिए ये स्वांग करना पड़ा।

कालिदास को अपनी गलती समझ में आ गई और भरपेट पानी पीकर वे आगे चल पड़े।

शिक्षा :-

विद्वत्ता पर कभी घमण्ड न करें, यही घमण्ड विद्वत्ता को नष्ट कर देता है।

दो चीजों को कभी व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए.....

अन्न के कण को

"और"

आनंद के क्षण को...

(साभार : सोशल मीडिया)

Sunday, April 17, 2022

Loading...

Thursday, March 17, 2022

Quiz on HOLI / होलीकोत्सव प्रश्नमंजूषा

Holi Quiz 2022: Interesting Questions about Holi celebration

👉 'होलीकोत्सव' विशेष प्रश्नमंजूषा के लिए यहाँ क्लिक करें CLICK HERE FOR QUIZ ON "HOLI - The Festival of Colours"👈

 1. Holi is also known as the?

A. Festival of colours

B. Festival of fruits

C. Festival of vegetables

D. Festival of lights

Ans. A

Explanation: The Holi festival is famous as the "festival of colours". It is also called "Dol jatra" or "Basanta Utsav" in West Bengal, Assam, and Tripura. 

2. By which name Holi is recognized as in Odisha?

A. Dola Purnima

B. Dhilhatta

C. Dhoajun

D. Dolijatta

Ans. A

Explanation: Dola Purnima or Holi is a famous festival in the coastal districts of Odisha.

3. In which Hindu month, Holi is celebrated?

A. Magha

B. Baisakh

C. Phalguna

D. Pausa

Ans. C

Explanation: Holi festival celebrations begin in the evening of Purnima, or the full moon day, as per the Hindu calendar month of Phalguna.

4. There are many legends associated with Holi. Hiranyakashipu insisted everybody in his kingdom to worship him but his devout son, Prahlad became a follower of which god?

A. Lord Vishnu

B. Lord Shiva

C. Lord Krishna

D. Lord Brahma

Ans. A

Explanation: Hiranyakashipu was an enemy of Lord Vishnu and was highly against Prahlad's being a devotee of Lord Vishnu.

5. What was the name of Hiranyakashipu's sister?

A. Holika

B. Holi

C. Holima

D. Hidimba

Ans. A

Explanation: The name of Hiranyakashipu's sister was Holika. She was a demoness.

6. The Holi festival marks the end of winter and the beginning of............season.

A. Summer

B. Spring

C. Monsoon

D. Autumn

Ans. B

Explanation: The Holi festival marks the end of winter and the beginning of the spring season.

7. The famous ‘Lath maar Holi’ is played at which place?

A. Barsana

B. Mathura

C. Hampi

D. Jaipur

Ans. A

Explanation: The famous "Lath maar Holi" which means "Holi of sticks" is played at Barsana. 

8. Holika Dahan in South India is known as.......

A. Phalguna

B. Dolajata

C.Kama Dahanam

D.Dol Jatara

Ans. C

Explanation: Holika Dahan in South India is known as Kama Dahanam. 

9. Name the Sikh festival in which they show their physical strength and power and celebrates a day after Holi?

A. Baisakhi

B. Hola Mohalla

C. Bandi Chor Diwas

D. Maghi

Ans. B

Explanation: Hola Mohalla is also known as Hola and takes place on the second day of the lunar month of Chett, which is a day after the Holi festival.

10. The story behind the Holi Festival is related to.......

A. Radha and Krishna

B. Shiv and Parwati

C. Demon Holika and Prahlada

D. None of the above

Ans. C

Explanation: There are several Holi legends, but the most famous one is about Prahlada. Therefore, the story behind the Holi Festival is related to Demon Holika and Prahlada. 

👉 'होलीकोत्सव' विशेष प्रश्नमंजूषा के लिए यहाँ क्लिक करें CLICK HERE FOR QUIZ ON "HOLI - The Festival of Colours"👈

Wednesday, March 16, 2022

Quiz on Drug and Alcohol Abuse

QUIZ ON SOCIAL SCIENCE

Freedom Fighter- Ashfaq Ulla Khan Quiz

Move Image in HTML Loading… ...

Latest NewsWELCOME TO SMARTPEOPLESMARTLEARNING.BLOGSPOT.COM
Thank You for site Visit. Follow our blog.