Sunday, November 8, 2020

Judiciary न्यायपालिका (Class 8)

Class 8 Civics Chapter 5 Judiciary (न्यायपालिका) with Answers

NCERT Solutions for Class 8 Social Science


/>
1.आप पढ़ चुके हैं कि 'कानून को कायम रखना और मौलिक अधिकारों को लागू करना' न्यायपालिका का एक मुख्य काम होता है। आपकी राय में इस महत्वपूर्ण काम को करने के लिए न्यायपालिका का स्वतंत्र होना क्यों जरूरी है?
उत्तर: स्वतंत्र न्यायपालिका -
1.न्यायपालिका की स्वतंत्रता अदालतों को भारी ताकत देती है इसके आधार पर वह विधायिका और कार्यपालिका द्वारा शक्तियों के दुरुपयोग  को रोक सकती है।
2.न्यायपालिका देश के नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा में अहम भूमिका निभाती है। 
3.अगर किसी नागरिक को लगता है कि उसके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है तो वह अदालत में जा सकता है।
2.अध्याय 1 में मौलिक अधिकारों की सूची दी गई है। उसे फिर पढे। आपको ऐसा क्यों लगता है कि संवैधानिक उपचार का अधिकार न्यायिक समीक्षा के विचार से जुड़ा हुआ है?
उत्तर: संवैधानिक उपचार का अधिकार यदि किसी नागरिक को लगता है कि राज्य द्वारा उसके किसी मौलिक अधिकार का उल्लंघन हुआ है तो मौलिक अधिकार की प्राप्ति के लिए इस अधिकार का सहारा लेकर अदालत जा सकता है।
न्यायिक समीक्षा -
यदि न्यायपालिका को लगता है कि संसद द्वारा पारित किया गया कोई कानून संविधान के अनुसार नई है तो वह उस कानून को रद्द कर सकती है। इसे न्यायिक समीक्षा कहा जाता है।  
इस प्रकार हम कह सकते हैं कि संवैधानिक उपचार का अधिकार न्यायिक समीक्षा से जुड़ा है, क्योंकि संवैधानिक उपचार के अंतर्गत न्यायालय कानून को रद्द कर सकता है।
3.नीचे तीनों स्तर के न्यायालय को दर्शाया गया है। प्रत्येक के सामने लिखिए कि उच्च न्यायालय ने सुधा गोयल के मामले में क्या फैसला दिया था? अपने जवाब को कक्षा के अन्य विद्यार्थियों द्वारा दिए गए जवाब उनके साथ मिलाकर देखें।
उत्तर: 
सर्वोच्च न्यायालय -लक्ष्मण और उसकी मां शकुंतला को दोषी पाया और उम्र कैद की सजा सुनाई। सुभाष चंद्र के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं थे इसलिए उसे दोषमुक्त कर दिया। 
उच्च न्यायालय- सुधा की मौत एक दुर्घटना थी क्योंकि तीनों के विरुद्ध पर्याप्त सबूत नहीं थे। लक्ष्मण शकुंतला और सुभाष चंद्र तीनों को बरी कर दिया। 
निचली अदालत- लक्ष्मण उसकी मां शकुंतला और सुधा के जेठ सुभाष को दोषी करार दिया और तीनों को मौत की सजा सुनाई।
4.सुधा गोयल मामले को ध्यान में रखते हुए नीचे दिए गए बयानों को पढ़िए। जो वक्तव्य सही है उन पर सही का निशान लगाइए और जो गलत है उनको ठीक कीजिए।
(क) आरोपी इस मामले को उच्च न्यायालय लेकर गए, क्योंकि वह निचली अदालत के फैसले से सहमत नहीं थे। 
(ख) वह सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में चले गए। 
(ग) अगर आरोपी सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से संतुष्ट नहीं है तो दोबारा निचली अदालत में जा सकते हैं।
उत्तर:
(क) सही 
(ख) गलत 
वह निचली अदालत के फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में चले गए 
(ग)गलत 
सर्वोच्च न्यायालय देश की सबसे ऊपरी अदालत है इसके फैसले के खिलाफ निचली अदालत में नहीं जा सकते हैं।
5.आपको ऐसा क्यों लगता है कि 1980 के दशक में शुरू की गई जनहित याचिका की व्यवस्था सब को इंसाफ दिलाने के लिहाज से एक महत्वपूर्ण कदम थी?
उत्तर: जनहित याचिका -
(1)इसके द्वारा सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय तक ज्यादा से ज्यादा लोगों की पहुंच स्थापित  करने का प्रयास किया है। 
(2) न्यायालय ने किसी भी व्यक्ति या संस्था को ऐसे लोगों की ओर से जनहित याचिका दायर करने का अधिकार दिया है जिनके अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। 
(3) यह याचिका उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय में दायर की जा सकती है। 
(4) अब सर्वोच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय के नाम भेजे गए पत्र या तार (टेलीग्राम) को भी जनहित याचिका माना जा सकता है।
6.ओलगा टेलिस बना मुंबई नगर निगम मुकदमे में दिए गए फैसले के अंशों को दोबारा पढ़िए। इस फैसले में कहा गया है कि आजीविका का अधिकार जीवन के अधिकार का हिस्सा है। अपने शब्दों में लिखिए कि इस बयान से जजों का क्या मतलब था?
उत्तर: आजीविका का अधिकार जीवन के अधिकार का हिस्सा -
(1) कानून के द्वारा तय की गई प्रक्रिया जैसे मृत्युदंड देने और उसे लागू करने के अलावा और किसी तरीके से किसी की जान नहीं ली जा सकती।
(2) जीवन के अधिकार का इतना ही महत्वपूर्ण पहलू आजीविका का अधिकार भी है, कोई भी व्यक्ति आज भी का के बिना जीवित नहीं रह सकता। 
(3) इस मुकदमे में याचिकाकर्ता झुग्गियों और पटरियों में रहते हैं और उन्हें वहां से हटाने की मांग की जा रही है। 
(4) अगर उन्हें झुग्गियों या पटरी से हटा दिया जाए तो उनका रोजगार भी खत्म हो जाएगा और वह अपनी आजीविका से हाथ धो बैठेंगे। इस प्रकार वे जीवन के अधिकार से भी वंचित हो जाएंगे।
7.इंसाफ में देरी यानी इंसाफ का कतला इस विषय पर एक कहानी बनाइए।
उत्तर: इंसाफ में देरी यानी इन सब का क़त्ल-
 बेगमपुरा हत्याकांड- 
बेगमपुरा (मध्यप्रदेश) में पी.ए.सी की हिरासत में 2 अप्रैल 1927 को 50 मुसलमानों की हत्या कर दी गई। उनके परिवार पिछले 20 साल से न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 
(2)इस हत्याकांड में मुकदमा शुरू होने में जितना विलंब हुआ उसके कारण सितंबर 2002 में सर्वोच्च न्यायालय में यह मामला मध्य प्रदेश से दिल्ली स्थानांतरित कर दिया। 
(3)यह मुकदमा अभी भी चल रहा है। इसमें प्रोविंशियल आर्म्ड कांसटेबुलरी (पी.ए.सी.) के 19 लोगों पर हत्या और अन्य आपराधिक मामलों के आरोपों में मुकदमा चला जा रहा है।
(4) इस मुकदमे में 2007 तक केवल 3 गवाहों के बयान दर्ज किए जा सके थे।
8.एनसीईआरटी पुस्तक पेज 65 के शब्द संकलन में दिए गए प्रत्येक शब्द से वाक्य बनाइए।
उत्तर: 
(1) बरी करना - सर्वोच्च न्यायालय ने सुधा गोयल केस में सुभाष चंद्र को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया। 
(2) अपील करना - आरोपियों ने अधीनस्थ न्यायालय के फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील दायर की। 
(3) मुआवजा - न्यायालय पीड़ित पक्ष के लिए मुआवजा देने का आदेश दे सकता है। 
(4) बेदखली - रेलवे स्टेशन के पास झुग्गियों में रहने वालों को अदालत ने वहां से बेदखल कर दिया। 
(5) उल्लंघन - यदि किसी नागरिक को लगता है कि किसी व्यक्ति या राज्य द्वारा उसके मौलिक अधिकार का उल्लंघन हुआ है तो वह अदालत में जा सकता है।
9.यह पोस्टर भोजन अधिकार अभियान द्वारा बनाया गया है। 
इस पोस्टर को पढ़कर भोजन के अधिकार के बारे में सरकार के दायित्व की सूची बनाइए। इस पोस्टर में कहा गया है कि "भूखे पेट भरे गोदाम! नहीं चलेगा, नहीं चलेगा!!" इस वक्तव्य को पाठ्यपुस्तक पृष्ठ 61 पर भोजन के अधिकार के बारे में दिए गए चित्र निबंध से मिला कर देखिए।
उत्तर: A) सरकार के दायित्व -
(1) प्रत्येक नागरिक को भोजन उपलब्ध कराना। 
(2) यह सुनिश्चित करना कि किसी भी व्यक्ति को भूखा ना सोना पड़े। 
(3) भूख की मार सबसे ज्यादा झेलने वालों जैसे बेसहारा बुजुर्ग विकलांग विधवा आदि पर सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए सरकार द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कुपोषण एवं भूख से किसी की मृत्यु न हो। 
B) राजस्थान और उड़ीसा में सूखे की वजह से लाखों लोगों के सामने भोजन का भारी अभाव पैदा हो गया था, जबकि सरकारी गोदाम अनाज से भरे पड़े थे। इस स्थिति को देखते हुए पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (पी.यू.सी.एल.) नामक संगठन ने सर्वोच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की। 
याचिका में कहा गया कि संविधान के अनुच्छेद 21 में दिए गए जीवन के मौलिक अधिकारों में भोजन का अधिकार भी शामिल है। राज्य की इस दलील को भी गलत साबित कर दिया गया कि उनके पास संसाधन नहीं है, क्योंकि सरकारी गोदाम अनाज से भरे हुए थे। सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार को आदेश दिया कि 
1)नए रोजगार पैदा करें। 
2)राशन की सरकारी दुकानों के माध्यम से सस्ती दर पर अनाज उपलब्ध कराएं और 
3)बच्चों को स्कूल में दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया जाए।


सही उत्तर चुने:

प्रश्न 1.ऐसी कौन सी प्रणाली है जिसमें अदालतें शामिल हैं जो संविधान की व्याख्या करती हैं और निर्णय देती हैं?
(a) न्यायपालिका
(b) संसद
(c) पुलिस
(d) विधायी

उत्तर: (क) न्यायपालिका

प्रश्न 2.किसी चोट या नुकसान के लिए संशोधन करने के लिए दिए गए धन का उपयोग किस शब्द के लिए किया जाता है?
(a)दान
(b) मुआवजा
(c) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (b) मुआवजा

प्रश्न 3.मौलिक अधिकारों के उल्लंघन या उल्लंघन के साथ-साथ एक कानून को तोड़ने का क्या कार्य है?
(a) उल्लंघन
(b) अधिग्रहण
(c) विवाद
(d) ये सभी

उत्तर: (a) उल्लंघन

प्रश्न 4.भारत में न्यायपालिका विवादों का समाधान करती है
(a) राज्य और राज्य
(b) राज्य और नागरिक
(c) नागरिक और नागरिक
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर: (d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 5.हमारे संविधान का अंतिम व्याख्याकार कौन है?
(a) न्यायपालिका
(b) सरकार
(c) कार्यकारी
(b) विधायी

/>
उत्तर: (क) न्यायपालिका

प्रश्न 6.एक बार नियुक्त होने के बाद, एक न्यायाधीश को हटाया जा सकता है:
(a) जिला न्यायाधीश
(b) मुख्यमंत्री
(c) प्रधान मंत्री
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्न 7.ब्रिटिश नियम के तहत उच्च न्यायालय की स्थापना पहली बार कब की गई थी?
(a) 1862 में
(b) 1966 में
(c) 1866 में
(d) 1986 में

उत्तर
उत्तर: (a) 1862 में

प्रश्न 8.वर्तमान में भारत में कितने उच्च न्यायालय हैं?
(a) 31
(b) 29
(c) 11
(d) 01

उत्तर: (b) 29

प्रश्न 9.सिविल कानून के तहत किस प्रकार के मामलों का फैसला किया जाता है?
(a) तलाक
(b) किराया मामले
(c) जमीन की बिक्री
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर: (d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 10.उन लोगों को भूमि या घरों से निकालना जिन्हें वे वर्तमान में रह रहे हैं, कहा जाता है
(a) उल्लंघन
(b) बेदखली
(c) शक्ति का पृथक्करण
(d) न्यायपालिका

उत्तर: (b) बेदखली

प्रश्न 11.सुप्रीम कोर्ट में कितने जज हैं?
(a) 26 जज
(b) 36 जज
(c) 46 जज
(d) 16 जज

उत्तर: (a) 26 न्यायाधीश

निम्नलिखित को मिलाएं:

कॉलम ए                                             कॉलम बी
(a) विवाद की समस्या               (i) विवादों का समाधान
(b) उल्लंघन                              (ii) निर्णय देर से
(c) सुप्रीम कोर्ट                          (iii) कानून को तोड़ना
(d) न्याय में देरी                          (iv) 26 जनवरी, 1950 को हुई
(e) दिल्ली का उच्च न्यायालय       (v) 1966

उत्तर:

कॉलम ए                                                  कॉलम बी
(a) विवाद की समस्या                     (i) विवादों का समाधान
(b) उल्लंघन                                   (iii) कानून का उल्लंघन
(c) सुप्रीम कोर्ट                               (iv) 26 जनवरी, 1950 को स्थापित किया गया
(d) न्याय में देरी                              (ii) निर्णय देर से हुआ
(e) दिल्ली का उच्च न्यायालय          (v) 1966

सही या गलत बताओ:

1. सात उत्तर-पूर्वी राज्यों में एक सामान्य उच्च न्यायालय है।

उत्तर: सही

2. वर्तमान में भारत में 27 उच्च न्यायालय हैं।

उत्तर: गलत

3. भारत में केवल एक सर्वोच्च न्यायालय है।

उत्तर: सही

4. एक गरीब परिवार दैनिक मजदूरी पर निर्भर हो सकता है।

उत्तर: सही

5. सर्वोच्च न्यायालय की अध्यक्षता भारत के मुख्य न्यायाधीश करते हैं।

उत्तर: सही

रिक्त स्थान भरें:

1. सुप्रीम कोर्ट ……………… में स्थित है।

उत्तर: नई दिल्ली

2. भारतीय न्यायपालिका में 26 नवंबर 2007 को -- न्यायाधीशों के साथ एक सर्वोच्च न्यायालय शामिल है।

उत्तर: 26

3. दहेज का मामला ... के खिलाफ अपराध में आता है।

उत्तर: समाज

4. भारत एक ……………… है। देश।

उत्तर: लोकतांत्रिक

5. 26 जनवरी 1950 को, भारत बन गया ………………।

उत्तर: गणतंत्र

Question 1.
You read that one of the main functions of the judiciary is ‘upholding the law and Enforcing Fundamental Rights’. Why do you think an independent judiciary is necessary to carry out this important function?
Answer:
The independence of the judiciary allows the courts to play a central role in ‘upholding the law and Enforcing Fundamental Rights’ as it ensures that there is no misuse of power by the legislature and the executive. Anyone can approach the courts if they believe that their rights have been violated and Politicians or other socially powerful people cannot use their power to change any judgment.

Question 2.
Re-read the list of Fundamental Rights provided in Chapter 1. How do you think the Right to Constitutional Remedies connects to the idea of judicial review?
Answer:
Right to Constitutional Remedies declares that citizens can go to court for justice if they believe that any of their Fundamental Rights have been violated by the State. Hence the independence of the judiciary is necessary to uphold the rights of the citizens.

Question 3.
In the following illustration, fill in each tier with the judgments given by the various courts in the Sudha Goel case. Check responses with others in the class.
Answer:

  • Lower Court: Laxman Kumar, Shakuntala and Subhash were sentenced to death.
  • High Court: All the three were acquitted.
  • Supreme Court: Sentenced Laxman and Shakuntala but acquitted Subhash due to lack of evidence.


Question 4.

Keeping the Sudha Goel case in mind, tick the sentences that are true and correct the ones that are False.
(a) The accused took the case to the High Court because they were unhappy with the decision of the Trial Court.
True. They went to the Supreme Court after the High Court had given its decision.

(b) They went to the High Court after the Supreme Court had given its decision, (c) If they do not like the Supreme Court verdict, the accused can go back again to the Trial Court.
False. They can’t go to High Court after the Supreme Court’s decision as the Supreme Court is the highest level Court of the country.

(c) If they do not like the Supreme Court verdict the accused cannot go back again to the Trial Court.
False. If they do not like the Supreme Court verdict the accused cannot go back again to the Trial Court.

Question 5.
Why do you think the introduction of Public Interest Litigation (PIL) in the 1980s is a significant step in ensuring access to justice for all?
Answer:
Access to courts has always been difficult for the vast majority of the poor in India. Legal procedures involve a lot of money and time. The poor who are illiterate and financially weak find it difficult going to court to get justice.

In the 1980s the Supreme Court devised a mechanism of Public Interest Litigation or PIL to increase access to justice for the poor and illiterate. Any individual or organisation can file a PIL in the High Court or the Supreme Court on behalf of those whose rights are being violated. It is not necessary, that the person filing a case should have a direct interest in the case.

Question 6.
Re-read excerpts from the judgment on the Olga Tellis vs Bombay Municipal Corporation case. Now write in your own words what the judges meant when they said that the Right to Livelihood was a part of the Right to Life.
Answer:
In the Olga Tellis vs Bombay Municipal Corporation case, the judges meant that the Right to Life had a wider meaning. It included the Right to Livelihood. Without means of livelihood, none can exist. By Livelihood one earns money to buy food, clothing, and shelter. Hence, none can be denied of his livelihood.

Question 7.
Write a story around the theme, ‘Justice delayed is justice denied’.
Answer:
Mohan was the only bread earner of his family. He was killed in an accident, leaving behind his widow and two daughters in 1980. His widow filed a case for compensation and a job on compassionate ground. The court lingered on the case for more than 28 years. She worked on the fields and her daughters worked as domestic help. With hard work, she was able to earn her livelihood. She borrowed money from the landlord and got her daughters married to poor grooms. The case was decided and compensation of ₹ 5 lakh was awarded to her. Now this money does not have any value for the widow. Justice has been delayed for 28 years. Hence, it is rightly said that justice delayed is justice denied.

Question 8.
Make sentences with each of the glossary words given?
Answer:

  • Acquit: After a trial of 10 years in the Supreme Court, Mohan was acquitted of the charge of murdering his friend.
  • To Appeal: I shall appeal in the higher court against the judgment of the lower court which is against me and from which I am not satisfied
  • Compensation: 5 lakh was paid to Ruchi as compensation for her husband’s accidental death.
  • Eviction: Eviction proceedings are pending in the court of the Rent Commissioner.
  • Violation: Violation of the untouchability act is punishable under the Constitution.

Question 9.
The following is a poster made by the Right to Food campaign.

  • Read this poster and list the duties of the government to uphold the Right to Food.
  • How does the phrase “Hungry stomachs, overflowing godowns! We will not accept it!!” used in the poster relate to the photo essay on the Right to Food

Answer:

The duties of the government:

  • To see that no one goes hungry.
  • To provide food to all.
  • To see that no one dies of hunger.
  • To watch that everyone has balanced food.

This phrase relates to the photo essay on the Right to Food on page 65 because

  • People in Rajasthan did not have sufficient food during drought.
  • But the government godowns and those of Hoarders and Black-marketeers were full of grains.
  • This situation was not acceptable to the people
Choose the correct answer:

Question 1.
What is the system consisting of courts which interpret the constitution and award judgement?
(a) Judiciary
(b) Parliament
(c) Police
(d) Legislative

Answer: (a) Judiciary

Question 2.
What is the term used for money given to make amends for an injury or a loss?
(a) Donation
(b) Compensation
(c) Both (a) and (b)
(d) None of these

Answer: (b) Compensation

Question 3.
What is the act of breaking a law as well as to the breach or infringement of Fundamental Rights?
(a) Violation
(b) Acquit
(c) Dispute
(d) All of these

Answer: (a) Violation

Question 4.
Judiciary in India resolves the disputes between
(a) State and State
(b) State and Citizen
(c) Citizen and Citizen
(d) All the above

Answer: (d) All the above

Question 5.
Who is the final interpreter of our Constitution?
(a) Judiciary
(b) Government
(c) Executive
(b) Legislative

Answer: (a) Judiciary

Question 6.
Once appointed, a judge can be removed by:
(a) District judge
(b) Chief Minister
(c) Prime Minister
(d) None of the above

Answer: (d) None of the above

Question 7.
When was High Court under British Rule first established?
(a) In 1862
(b) In 1966
(c) In 1866
(d) In 1986

Answer: (a) In 1862

Question 8.
How many High Courts are there in India currently?
(a) 31
(b) 29
(c) 11
(d) 01

Answer: (b) 29

Question 9.
What type of cases are decided by under Civil Law?
(a) Divorce
(b) Rent matters
(c) Sale of land
(d) All the above

Answer: (d) All the above

Question 10.
The removal of persons from land or homes that they are currently living in is called
(a) violation
(b) eviction
(c) separation of power
(d) judiciary

Answer: (b) eviction

Question 11.
How many judges are there in Supreme Court?
(a) 26 judges
(b) 36 judges
(c) 46 judges
(d) 16 judges

Answer: (a) 26 judges

Match the following:

Column A                                 Column B
(a) Dispute resolution             (i) Solving of disputes
(b) Violation                             (ii) Judgment late
(c) Supreme Court                     (iii) Breaking of law
(d) Justice delayed                     (iv) Set up on 26 Jan, 1950
(e) High Court of Delhi             (v) 1966


Answer:

Column A                                 Column B
(a) Dispute resolution             (i) Solving of disputes
(b) Violation                             (iii) Breaking of law
(c) Supreme Court                     (iv) Set up on 26 Jan, 1950
(d) Justice delayed                     (ii) Judgment late
(e) High Court of Delhi             (v) 1966

State whether true or false:

1. The seven north-eastern states have a common High Court.

Answer: True

2. There are currently 27 High Courts in India.

Answer: False

3. There is only one Supreme Court in India.

Answer: True

4. A poor family may depend on daily wages.

Answer: True

5. The Supreme Court is presided over by the Chief Justice of India.

Answer: True

Fill in the blanks:

1. Supreme Court is located in ……………….

Answer: New Delhi

2. The Indian Judiciary consists of one Supreme Court with ………………. Judges as on 26 November 2007.

Answer: 26

3. Dowry case falls in a crime against …………………

Answer: society

4. India is a ………………. country.

Answer: democratic

5. On 26th Jan. 1950, India became ……………….

Answer: republic

No comments:

Post a Comment

QUIZ ON SOCIAL SCIENCE

Freedom Fighter- Ashfaq Ulla Khan Quiz

Move Image in HTML Loading… ...

Latest NewsWELCOME TO SMARTPEOPLESMARTLEARNING.BLOGSPOT.COM
Thank You for site Visit. Follow our blog.