Tuesday, December 29, 2020

 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 21 दिसम्बर 2020 से 26 दिसम्बर 2020 तक


• वह राज्य सरकार जिसने कुछ शर्तों के साथ राज्य में जल्लीकट्टू कार्यक्रमों के आयोजन की इजाज़त दे दी है- तमिलनाडु


• विश्व अल्पसंख्यक दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 18 दिसंबर


• हाइपरसोनिक विंड टनल (HWT) परीक्षण सुविधा प्राप्त करने वाला तीसरा देश जो बन गया है- भारत


• हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने भारत, जापान और जिस देश के प्रधानमंत्रियों को 'लीजन ऑफ मेरिट' से सम्मानित किया है- ऑस्ट्रेलिया


• भारत में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय किसान दिवस का आयोजन जिस दिन किया जाता है- 23 दिसंबर


• अमेरिकी संसद ने बहुप्रतीक्षित जितने सौ अरब डॉलर का कोरोनो वायरस महामारी सहायता पैकेज कानून पारित कर दिया है- नौ सौ अरब डॉलर


• हाल ही में जिस देश के मंत्रिमंडल ने देश के रक्षा बजट को लगातार 9वीं बार बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है- जापान


• फॉर्मूला वन के जिस दिग्गज खिलाड़ी और सात बार के चैंपियन को 20 दिंसबर को बीबीसी का साल का सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी चुना गया- लुईस हैमिल्टन


• राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हाल ही में जिस फिल्म निर्देशक व वरिष्ठ अभिनेता का दक्षिण कोलकाता में निधन हो गया- जगन्नाथ गुहा


• जिस दिग्गज फिल्म अभिनेता को अमेरिका के न्यू जर्सी में लाइफटाइम अचीवमेंट के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है- धर्मेंद्र


• भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने केरल स्थित द अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर जितने लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है- 50 लाख रुपये


• हाल ही में जिस देश ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘लीजन ऑफ मेरिट’ पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की- अमेरिका


• राष्ट्रीय गणित दिवस (National Mathematics Day) जिस दिन मनाया जाता है- 22 दिसंबर


• भारत ने वायुसेना की निगरानी क्षमता में सुधार करने के लिए जितने नए ‘एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल प्लेन’ (AEW&C) का निर्माण करने का फैसला लिया है -6


• भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने जर्मनी के कोलोन में चल रहे मुक्केबाजी विश्व कप में जो पदक अपने नाम कर लिया- स्वर्ण पदक


• जिस देश ने विश्व के सबसे बड़े रेडियो टेलिस्कोप का निर्माण किया है- चीन


• हाल ही में जिस राज्य में बंदरों के लिये एक बचाव और पुनर्वास केंद्र (Monkey Rehabilitation Centre) की स्थापना की गई है- तेलंगाना


• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति और भूमि संबंधी विवादों को रोकने हेतु एक विशेष अभियान ‘Varasat’ की शुरूआत की है- उत्तर प्रदेश


• भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाल ही में जिस बैंक पर लगे प्रतिबंधों को तीन महीने और आगे बढ़ा दिया है- पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव


• एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और भारत सरकार ने जिस राज्य में आधारभूत परियजनाओं के विकास के लिए 42 लाख डॉलर के प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग के समझौते पर हस्ताक्षर किए- त्रिपुरा


• राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस (National Consumer Rights Day) जिस दिन मनाया जाता है- 24 दिसंबर


• अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास वित्त निगम ने जिस देश में राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष में निवेश करने की घोषणा की है - भारत


• केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जिस राज्य में 8,341 करोड़ रुपये की लागत वाली 18 नेशनल हाईवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया- राजस्थान


• जिस देश की संसद नैसेट को देश के बजट संबंधी विवाद के बाद भंग कर दिया गया- इस्राइल


• संयुक्त राष्ट्र महिला और जिस सरकार ने भारत के पहले जेंडर डेटा हब की स्थापना के लिए हाथ मिलाया है- केरल


• एशियाई विकास बैंक (ADB) ने पूर्वोत्तर राज्य में शहरी क्षेत्रों और पर्यटन के विकास हेतु त्रिपुरा सरकार को जितने करोड़ रुपये का ऋण देने की घोषणा की है- 2,100 करोड़ रुपये


• उद्योग मंडल एसोचैम के नये अध्यक्ष के रूप में पदभार जिसने संभाल लिया है- विनीत अग्रवाल


• भारत सरकार ने हाल ही में आईबीसी कोड यानी दिवाला और दिवालियापन संहिता के निलंबन को जब तक बढ़ा दिया है- मार्च 2021


• हाल ही में भारत और जिस देश ने अपने आभासी शिखर सम्मेलन के दौरान रक्षा, पेट्रोकेमिकल और परमाणु ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सात समझौतों पर हस्ताक्षर किये- वियतनाम


• गोवा मुक्ति दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 19 दिसंबर


• हिमाचल प्रदेश सरकार ने धर्म की स्वतंत्रता अधिनियम 2019 को मंजूरी दे दी है, इसके तहत जबरन धर्मांतरण पर अब जितने साल की सजा का प्रावधान किया गया है- सात साल


• तमिलनाडु के ऑलराउंडर और दो आईपीएल टीमों से खेल चुके जिस भारतीय क्रिकेटर ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया- यो महेश


• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जिस शहर में भारत की पहली उन्नत 'हाइपरसोनिक विंड टनल' (एचडब्ल्यूटी) परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया- हैदराबाद


• जिस देश की राष्ट्रेपति विद्या देवी भंडारी ने प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली के मंत्रिमंडल की सिफारिश पर संसद भंग कर दी- नेपाल


• हाल ही में विश्व बैंक ने भारत में मौजूदा बांधों के प्रदर्शन में सुधार लाने और उनकी सुरक्षा में सुधार के लिए जितने मिलियन डॉलर की मंजूरी दी- 250 मिलियन डॉलर


• मंत्रालय ने हरियाणा में होने वाले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021’ में जितने देशज (स्वदेशी) खेलों को शामिल करने की मंजूरी दी है- चार


• जर्मनी के कोलोन में आयोजित कोलोन विश्वकप में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते तीन गोल्ड मेडल समेत जितने मेडल अपने नाम किये हैं- 9 मेडल


• हाल ही में जिस निगरानी पोत को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल कर लिया गया है- सुजीत


• अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस (International Human Solidarity Day) जिस दिन मनाया जाता है- 20 दिसंबर


• अमेरिकी स्पेस फोर्स ने हाल ही में अपने जवानों को नया नाम यह दिया है- गार्जियंस



✅करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: Part-2

• संयुक्त राष्ट्र महिला और जिस सरकार ने भारत के पहले जेंडर डेटा हब की स्थापना के लिए हाथ मिलाया है- केरल


 • एशियाई विकास बैंक (ADB) ने पूर्वोत्तर राज्य में शहरी क्षेत्रों और पर्यटन के विकास हेतु त्रिपुरा सरकार को जितने करोड़ रुपये का ऋण देने की घोषणा की है- 2,100 करोड़ रुपये


 • उद्योग मंडल एसोचैम के नये अध्यक्ष के रूप में पदभार जिसने संभाल लिया है- विनीत अग्रवाल


 • भारत सरकार ने हाल ही में आईबीसी कोड यानी दिवाला और दिवालियापन संहिता के निलंबन को जब तक बढ़ा दिया है- मार्च 2021


 • हाल ही में भारत और जिस देश ने अपने आभासी शिखर सम्मेलन के दौरान रक्षा, पेट्रोकेमिकल और परमाणु ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सात समझौतों पर हस्ताक्षर किये- वियतनाम


 • गोवा मुक्ति दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 19 दिसंबर


 • हिमाचल प्रदेश सरकार ने धर्म की स्वतंत्रता अधिनियम 2019 को मंजूरी दे दी है, इसके तहत जबरन धर्मांतरण पर अब जितने साल की सजा का प्रावधान किया गया है- सात साल


 • तमिलनाडु के ऑलराउंडर और दो आईपीएल टीमों से खेल चुके जिस भारतीय क्रिकेटर ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया- यो महेश


 • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जिस शहर में भारत की पहली उन्नत 'हाइपरसोनिक विंड टनल' (एचडब्ल्यूटी) परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया- हैदराबाद


 • जिस देश की राष्ट्रेपति विद्या देवी भंडारी ने प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली के मंत्रिमंडल की सिफारिश पर संसद भंग कर दी- नेपाल


 • हाल ही में विश्व बैंक ने भारत में मौजूदा बांधों के प्रदर्शन में सुधार लाने और उनकी सुरक्षा में सुधार के लिए जितने मिलियन डॉलर की मंजूरी दी- 250 मिलियन डॉलर


 • मंत्रालय ने हरियाणा में होने वाले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021’ में जितने देशज (स्वदेशी) खेलों को शामिल करने की मंजूरी दी है- चार


 • जर्मनी के कोलोन में आयोजित कोलोन विश्वकप में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते तीन गोल्ड मेडल समेत जितने मेडल अपने नाम किये हैं- 9 मेडल


 • हाल ही में जिस निगरानी पोत को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल कर लिया गया है- सुजीत


 • अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस (International Human Solidarity Day) जिस दिन मनाया जाता है- 20 दिसंबर


 • अमेरिकी स्पेस फोर्स ने हाल ही में अपने जवानों को नया नाम यह दिया है- गार्जियंस

No comments:

Post a Comment

QUIZ ON SOCIAL SCIENCE

Freedom Fighter- Ashfaq Ulla Khan Quiz

Move Image in HTML Loading… ...

Latest NewsWELCOME TO SMARTPEOPLESMARTLEARNING.BLOGSPOT.COM
Thank You for site Visit. Follow our blog.