Tuesday, December 22, 2020

💥पर्यावरण💥 GK

प्रश्‍न 1 – जीवों के पारिस्थितिक कारकों का योग पर्यावरण है। यह कथन किसका है?

उत्‍तर – ए. फिटिंग ।

प्रश्‍न 2 – अधोलिखित में से भौतिक वातावरण का तत्‍व नहीं है।

उत्‍तर – बस्तियाँ ।

प्रश्‍न 3 – सतत् व स्‍थायी विकास किस प्रकार की अवधारणा से सम्बन्द्ध रखता है?

उत्‍तर – नवनियतिवादी अवधारणा ।

प्रश्‍न 4 – वर्तमान समय में वन्‍य क्षेत्र उसे कहा जा सकता है जहाँ प्रकृति में मानव क्रियाओं द्वारा परिवर्तन हुआ है।

उत्‍तर – 50 प्रतिशत से कम ।

प्रश्‍न 5 – पर्यावरणीय निश्‍चयवाद के प्रतिपादक कौन थे ?

उत्‍तर – कार्ल रिटर ।

प्रश्‍न 6 – संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ ने वर्ष 2002 को किसका अंतर्राष्‍ट्रीय वर्ष घोषित किया है?

उत्‍तर – सतत् विकास का ।

प्रश्‍न 7 – विश्‍व पर्यावरण दिवस कौन सी तारीख को मनाया जाता है?

उत्‍तर – 5 जून ।

प्रश्‍न 8 – निम्‍न में से किस एक का संबंध पर्यावरणीय सुरक्षा नहीं है?

उत्‍तर – गरीबी कम करना ।

प्रश्‍न 9 – पर्यावरण का सन्‍तुलन बनाये रखने के लिए वनान्‍तर्गत क्षेत्रफल होना चाहिए ।

उत्‍तर – 33 प्रतिशत ।

प्रश्‍न 10 – पेड़ पौधे प्रदूषण को घटाते है, क्‍योंकि वे अवशोषण करते है।

उत्‍तर – कार्बन डाइ ऑक्‍साइड ।  

प्रश्‍न 11 – किसी क्षेत्र में पेड़ो के उगने के लिए अपेक्षित न्‍यूनतम तापमान है।

उत्‍तर – 4 डिग्री सेल्सियस ।

प्रश्‍न 12 – भारत में वन अनुसंधान संस्‍थान कहॉ स्थित है?

उत्‍तर – देहरादून ।

प्रश्‍न 13 – भारत में अधिकतम वनाच्‍छादन क्षेत्र कौन सा है?

उत्‍तर – आरक्षित वन ।

प्रश्‍न 14 – निम्‍न में से किसको हरा सोना कहते है?

उत्‍तर – वन ।

प्रश्‍न 15 – भारत में अधिकांश वन-संपदा का मालिक कौन है?

उत्‍तर – राज्‍य ।

प्रश्‍न 16 – ‘ वन महोत्‍सव ‘ किससे संबंधित है?

उत्‍तर – पेड़ लगाना ।

प्रश्‍न 17 – सोपान कृषि कहाँ की जाती है?

उत्‍तर – पहाड़ो के ढलान पर ।

प्रश्‍न 18 – प्राकृतिक संसाधन का उदाहरण नहीं है।

उत्‍तर – इमारतें ।

प्रश्‍न 19 – प्राकृतिक संसाधनों के नष्‍ट होने का सुमेल कारण नहीं है।

उत्‍तर – भूकम्‍प ।  

प्रश्‍न 20 – पर्यावरण की मूलभूत संकल्‍पना नहीं है।

उत्‍तर – जनसंख्‍या वृद्धि ।

Father of Various fields 

No comments:

Post a Comment

QUIZ ON SOCIAL SCIENCE

Freedom Fighter- Ashfaq Ulla Khan Quiz

Move Image in HTML Loading… ...

Latest NewsWELCOME TO SMARTPEOPLESMARTLEARNING.BLOGSPOT.COM
Thank You for site Visit. Follow our blog.