Thursday, January 7, 2021

पंचायती राज व्यवस्था पर प्रश्न मंजूषा के लिए यहां क्लिक करें

 पंचायती राज व्यवस्था के अतिमहत्वपूर्ण  प्रश्नोत्तर


प्रश्‍न 1  -पंचायती राज या स्थानीय स्वशासन का जनक किसे माना जाता है ?

उत्तर – लार्ड रिपन को

प्रश्‍न 2  – संविधान के किस भाग तथा अनुच्छेद में पंचायती राज व्यवस्था का वर्णन है ?

उत्तर – भाग-9 तथा अनुच्छेद 40 में

प्रश्‍न 3   – पंचायती राज व्यवस्था किस पर आधारित है ?

उत्तर – सत्ता के विकेंद्रीकरण

प्रश्‍न 4  – पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

उत्तर – जनता को प्रशासन में भागीदारी योग्य बनाना

प्रश्‍न 5  – पंचायती राज व्यवस्था में पंचायत समिति किस पर गठित है ?

उत्तर – ब्लॉक स्तर पर

प्रश्‍न 6  – किसके अंतर्गत पंचायती राज व्यवस्था का वर्णन है ?

उत्तर – नीति-निर्देशक सिद्धांत

प्रश्‍न 7   – किस संशोधन द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा दिया गया ?

उत्तर – 73वें संशोधन

प्रश्‍न 8  – 73 वें संशोधन में कौन-सी अनुसूची जोड़ी गई है ?

उत्तर – 11 वीं

प्रश्‍न 9  – पंचायती राज्य संस्थाओं के निर्वाचन हेतु कौन उत्तरदाई है ?

उत्तर – राज्य निर्वाचन आयोग

प्रश्‍न 10  – भारत में पंचायती राज अधिनियम कब लागू हुआ ?

उत्तर – 25 अप्रैल 1993

प्रश्‍न 11  – सर्वप्रथम पंचायती राज व्यवस्था कहां लागू की गई ?

उत्तर – 1959 को नागौर जिला, राजस्थान में

प्रश्‍न 12 – देश के सामाजिक व सांस्कृतिक उत्थान के लिए कौन सा कार्यक्रम चलाया गया ?

उत्तर – सामुदायिक विकास कार्यक्रम

प्रश्‍न 13  – भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब आरंभ हुआ ?

उत्तर – 2 अक्टूबर 1952

प्रश्‍न 14  – किसकी सिफारिश पर भारत में पंचायती राज व्यवस्था की स्थापना की गई ?

उत्तर – बलवंत राय मेहता समिति

प्रश्‍न 15  – पंचायती राज की सबसे छोटी इकाई क्या है ?

उत्तर – ग्राम पंचायत

प्रश्‍न 16  – पंचायती राज संस्थाएं निधि हेतु किस पर निर्भर है ?

उत्तर – सरकारी अनुदान पर

प्रश्‍न 17  – सामुदायिक विकास कार्यक्रम किस समिति के सिफारिश पर प्रारंभ किया गया ?

उत्तर – के एम मुंशी समिति

प्रश्‍न 18  – ग्राम पंचायतों की आय का स्त्रोत क्या है ?

उत्तर – मेला वा बाजार कर

प्रश्‍न 19 – किस राज्य में पंचायती राज प्रणाली नहीं है ?

उत्तर – अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम

प्रश्‍न 20  – पंचायती राज प्रणाली में ग्राम पंचायत का गठन किस स्तर पर होता है ?

उत्तर – ग्राम स्तर पर

प्रश्‍न 21  – पंचायती राज संस्था का कार्यकाल कितना होता है ?

उत्तर – 5 वर्ष का

प्रश्‍न 22  – पंचायत के चुनाव हेतु निर्णय कौन करता है ?

उत्तर – राज्य सरकार

प्रश्‍न 23  – यदि पंचायत को भंग किया जाता है तो निर्वाचन कितने समय के अंदर आवश्यक है ?

उत्तर – 6 माह

प्रश्‍न 24  – पंचायती राज के सुधार हेतु कौन-कौन सी समितियां बनाई गई ?

उत्तर – बलवंत राय मेहता, अशोक मेहता, पी. वी. के. राय समिति, एल. एम. सिंघवी, पी.के.थुंगन समिति

प्रश्‍न 25   – सर्वप्रथम किस राज्य में पूर्ण रुप से पंचायती राज लागू हुआ था ?

उत्तर – आंध्र प्रदेश (11 अक्टूबर 1959)

प्रश्‍न 26   – किस समिति ने पंचायती राज को संवैधानिक दर्जा देने की सिफारिश की थी ?

उत्तर – बलवंत राय मेहता

प्रश्‍न 27  – त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में कौन-कौन से स्तर होते हैं ?

उत्तर – ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला पंचायत

प्रश्‍न 28  – पंचायती राज व्यवस्था को दो स्तर पर रखने की सिफारिश किस समिति ने की थी ?

उत्तर – अशोक मेहता समिति

प्रश्‍न 29  – यदि पंचायत को भंग किया जाता है तो पुनः निर्वाचन कितने समय के अंदर आवश्यक है?

उत्तर – 6 माह

प्रश्‍न 30  – 73वें संविधान संशोधन में पंचायती राज संस्थाओं के लिए किस प्रकार के चुनाव को रखा गया ?

उत्तर – प्रत्यक्ष एवं गुप्त मतदान

प्रश्‍न 31  – पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवार की आयु कितनी होनी चाहिए ?

उत्तर – 21 वर्ष

प्रश्‍न 32  – किस संशोधन में महिलाओं के लिए ग्राम पंचायत में एक-तिहाई सीटें आरक्षित की गई ?

उत्तर – 73 वें संशोधन में

प्रश्‍न 33  – पंचायती राज विषय किस सूची में है ?

उत्तर – राज्य सूची में

प्रश्‍न 34  – पंचायत स्तर पर राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व कौन करता है?

उत्तर – ग्राम प्रधान

प्रश्‍न 35  – पंचायती राज संस्थाओं के संगठन के दो स्तर होने का सुझाव किसने दिया था?

उत्तर – अशोक मेहता समिति ने

प्रश्‍न 36  – पंचायती संस्थाएं अपनी निधि हेतु किस पर निर्भर है ?

उत्तर – सरकारी अनुदान पर

प्रश्‍न 37  – पंचायती राज मंत्री बनाने की सिफारिश किसने की थी ?

उत्तर – अशोक मेहता समिति ने

प्रश्‍न 38  – राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर – 24 अप्रैल

प्रश्‍न 39  – प्रथम बार किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई थी ?

उत्तर – जवाहरलाल नेहरू

प्रश्‍न 40  – पंचायत के मुख्य कार्य कितने हैं ?

उत्तर – 29 कार्य हैं

प्रश्‍न 41  – संविधान में 9 अनुसूचित क्षेत्र राज्य कब जोड़े गए ?

उत्तर – 1996

प्रश्‍न 42  – स्थानीय स्वशासन को लोकतंत्र की पाठशाला किसने कहा ?

उत्तर – लार्ड ब्राइस

प्रश्‍न 43  – किस समिति ने पंचायत को टैक्स लगाने का अधिकार की सिफारिश की थी ?

उत्तर – अशोक मेहता समिति

प्रश्‍न 44  – किसकी सरकार के रहते संविधान में पंचायती राज को स्थान मिला ?

उत्तर – नरसिंह राव

प्रश्‍न 45  – पंचायती राज देश में कब लागू हुआ ?

उत्तर – अप्रैल 1993

प्रश्‍न 46  – सामुदायिक विकास कार्यक्रम की असफलता का मुख्य कारण क्या था ?

उत्तर – अशिक्षा व सरकारी कर्मचारियों पर निर्भरता

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Most Important Questions of Panchayati Raj System

Question 1-Who is considered the father of Panchayati Raj or local self-government?

Answer: Lord Ripon

Question 2 - Which part and article of the constitution describes the Panchayati Raj system?

Answer - Part-9 and Article 40

Question 3 - Panchayati Raj system is based on

Answer: Decentralization of power

Question 4 - What is the main objective of Panchayati Raj?

Answer: To make public participation in administration

Question 5 - In the Panchayati Raj system, the Panchayat Samiti is formed on

Answer: At block level

Question 6 - Under which Panchayati Raj system is described?

Answer: Directive Principles

Question 7 - By which amendment Panchayati Raj institutions were given constitutional status?

Answer - 73rd Amendment

Question 8 - Which schedule has been added in 73rd amendment?

Answer: 11th

Question 9 - Who is responsible for the election of Panchayati Raj Institutions?

Answer: State Election Commission

Question 10 - When did the Panchayati Raj Act come into force in India?

Answer - 25 April 1993

Question 11 - Where was the Panchayati Raj system first implemented?

Answer - 1959 in Nagaur District, Rajasthan

Question 12 - Which program was run for social and cultural upliftment of the country?

Answer: Community Development Program

Question 13 - When did the Community Development Program start in India?

Answer: 2 October 1952

Question 14 - On whose recommendation Panchayati Raj system was established in India?

Answer: Balwant Rai Mehta Committee

Question 15 - What is the smallest unit of Panchayati Raj?

Answer: Gram Panchayat

Question 16 - Panchayati Raj institutions depend on what for funds?

Answer: On government grant

Question 17 - Community Development Program was started on the recommendation of which committee?

Answer - KM Munshi Committee

Question 18 - What is the source of income of Gram Panchayats?

Answer: Fair or market tax

Question 19 - Which state does not have Panchayati Raj system?

Answer - Arunachal Pradesh, Meghalaya, Mizoram

Question 20 - At what level is the Gram Panchayat formed in the Panchayati Raj system?

Answer: At village level

Question 21 - What is the tenure of Panchayati Raj institution?

Answer: 5 years old

Question 22 - Who decides for the election of Panchayat?

Answer: State Government

Question 23 - If panchayat is dissolved, then within how much time election is required?

Answer - 6 months

Question 24 - Which committees were formed for the improvement of Panchayati Raj?

Answer - Balwant Rai Mehta, Ashok Mehta, PVK Rai Committee, L.A. M. Singhvi, PK Thungan Committee

Question 25 - In which state Panchayati Raj was fully implemented first?

Answer - Andhra Pradesh (11 October 1959)

Question 26 - Which committee recommended giving constitutional status to Panchayati Raj?

Answer: Balwant Rai Mehta

Question 27 - What are the levels in the three-tier Panchayati Raj system?

Answer - Gram Panchayat, Panchayat Samiti, District Panchayat

Question 28 - Which committee recommended to keep Panchayati Raj system at two levels?

Answer: Ashok Mehta Committee

Question 29 - If panchayat is dissolved, then how much time is required for re-election?

Answer - 6 months

Question 30 - What kind of elections were held for Panchayati Raj Institutions in the 73rd Constitutional Amendment?

Answer - Direct and Secret Voting

Question 31 - What should be the age of the candidate for the panchayat election?

Answer: 21 years

Question 32 - In which amendment one-third seats were reserved for women in Gram Panchayat?

Answer - 73rd Amendment

Question 33 - Panchayati Raj topic is in which list?

Answer: In the state list

Question 34 - Who represents the state government at the panchayat level?

Answer: Village Head

Question 35 - Who suggested that there should be two levels of organization of Panchayati Raj Institutions?

Answer: Ashok Mehta Committee

Question 36 - What do Panchayati Institutions depend on for their funds?

Answer: On government grant

Question 37 - Who recommended to be made the Minister of Panchayati Raj?

Answer: Ashok Mehta Committee

Question 38 - When is National Panchayati Raj Day celebrated?

Answer - 24 April

Question 39 - Panchayati Raj system was implemented for the first time during the tenure of which Prime Minister?

Answer: Jawaharlal Nehru

Question 40 - What are the main functions of Panchayat?

Answer - 29 works

Question 41 - When were 9 Scheduled Area States added to the Constitution?

Answer - 1996

Question 42 - Who called local self-government the school of democracy?

Answer - Lord Bryce

Question 43 - Which committee recommended the right to tax the panchayat?

Answer: Ashok Mehta Committee

Question 44 - Panchayati Raj got a place in the constitution under whose government?

Answer: Narasimha Rao

Question 45 - When did Panchayati Raj come into force in the country?

Answer: April 1993

Question 46 - What was the main reason for the failure of the Community Development Program?

Answer: Dependence on illiteracy and government employees

👉 'राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस' विशेष प्रश्नमंजूषा के लिए यहाँ क्लिक करें CLICK HERE FOR QUIZ ON "NATIONAL PANCHAYATI RAJ DAY (24 April)"👈

No comments:

Post a Comment

QUIZ ON SOCIAL SCIENCE

Freedom Fighter- Ashfaq Ulla Khan Quiz

Loading…

Latest NewsWELCOME TO SMARTPEOPLESMARTLEARNING.BLOGSPOT.COM
Thank You for site Visit. Follow our blog.