Sunday, January 3, 2021

🌍 करेंट अफेयर्स : 2 जनवरी 21🌎

• न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में प्रथम स्थान पर पहुँच गयी है- न्यूजीलैंड

 • कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने हाल ही में इसरो के चेयरमैन के. सिवान के कार्यकाल को एक वर्ष तक बढ़ा दिया है।

 • केंद्र सरकार ने AFSPA के तहत नागालैंड राज्य को अगले छह महीने के लिए अशांत क्षेत्र घोषित कर दिया है।

 • असम राज्य सरकार ने सरकारी मदरसों को स्कूल में तब्दील करने वाला विधेयक को पास कर दिया है।

 • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भार त और भूटान देश के बीच बाहरी अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग के लिए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है 

 • विदेश मंत्रालय ने दुनियाभर में भारतीय समुदाय के लोगों से जुड़ने हेतु वैश्विक प्रवासी रिश्ता पोर्टल और ऐप की शुरूआत की है।

 • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आकाश मिसाइल प्रणाली के निर्यात को 30 दिसंबर 2020 को मंजूरी प्रदान कर दी।

 • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के राजकोट शहर में एम्स की आधारशिला रखी।

 • केंद्र सरकार ने एथनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु 4,573 करोड़ रूपए की ब्याज सहायता योजना को मंजूरी दे दी है।

 • मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर  एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति  झोंग शानशान बन गए हैं।

No comments:

Post a Comment

QUIZ ON SOCIAL SCIENCE

Freedom Fighter- Ashfaq Ulla Khan Quiz

Move Image in HTML Loading… ...

Latest NewsWELCOME TO SMARTPEOPLESMARTLEARNING.BLOGSPOT.COM
Thank You for site Visit. Follow our blog.