Gk पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1– पौधों में वाष्पोत्सर्जन दर के निर्धारण के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है?
उत्तर – पोटोमीटर का
प्रश्न 2– रेड लेड का रासायनिक सूत्र क्या है ?
उत्तर –Pb3O4
प्रश्न 3– मानव शरीर में विटामिन K का निर्माण किस अंग में होता है?
उत्तर – कोलन में बैक्टीरिया द्वारा
प्रश्न 4– हीरे की चमक होती है?
उत्तर – पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण
प्रश्न 5– आपेक्षिक आर्द्रता (Relative humidity) नापी जाती है?
उत्तर हाइग्रोमीटर से
प्रश्न 6– पोलिया का टीका सर्वप्रथम किसने तैयार किया था?
उत्तर – जोन्स साल्क ने
प्रश्न 7– गोबर गैस का मुख्य संघटक क्या है?
उत्तर – मीथेन
प्रश्न 8– स्फिग्नोमैनोमीटर नामक यंत्र से क्या नापते हैं?
उत्तर – रक्त दाब
प्रश्न 9– सन् 1902 में कार्ल लैन्डस्टीनर ने किसकी खोज की थी?
उत्तर – रक्त समूह की
प्रश्न 10 – प्रोटीन किस गैस का प्रमुख यौगिक है?
उत्तर – नाइट्रोजन
No comments:
Post a Comment