Tuesday, February 9, 2021

 विज्ञान - मात्रक एवं ईकाई 

🌞शक्ति का मात्रक है– वाट

🌞बल का मात्रक है– न्यूटन

🌞कार्य का मात्रक है– जूल

🌞चालक की वैधुत प्रतिरोधकता की मात्रक है– ओम मीटर

🌞 प्रकाश वर्ष इकाई है– दूरी का

🌞प्रकाश वर्ष है– वह दूरी, जो प्रकाश 1 वर्ष में तय करता है|

🌞एक पारसेक, तारों संबंधी दूरियां मापने का मात्रक, बराबर है– 3.25 प्रकाश वर्ष

🌞पारसेक मात्रक है– दूरी की

🌞एंपियर मापने की इकाई है– current

🌞 मेगा वाट बिजली के नापने की इकाई है जो– उत्पादित की जाती है

🌞 त्वरण का मात्रक है– मीटर प्रति सेकंड स्क्वायर

🌞आवेश का मात्रक है– न्यूटन सेकंड

🌞उष्मा का मात्रक है – कैलोरी

🌞समुद्री जहाज की गति मापी जाती है– नॉट

🌞नौसंचालन का मात्रक है– नॉटिकल मील

🌞विभवांतर का मात्रक है– वोल्ट

🌞 प्रकाश के तरंगधैर्य का मात्रक है – Angastram

🌞एक हॉर्स पावर में कितने वाट होते हैं-746

🌞ऊर्जा का मात्रक है– जूल

🌞दाब का मात्रक है– पास्कल

🌞उच्च वेग को प्रदर्शित करता है– मैक(mach)

🌞 ध्वनि की प्रबलता की मात्रक है– डेसीबल

🌞शक्ति की इकाई है– अश्वशक्ति(हॉर्स पॉवर)

🌞नौसंचालन में दूरी की इकाई है– समुद्री मील

🌞 क्यूसेक में मापा जाता है – जल का बहाव

🌞ओजोन परत की ऊंचाई मापी जाती है– dabson(डॉबसन)

🌞महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए यंत्र का प्रयोग करते हैं– सोनार

🌞नौसंचालाको द्वारा प्रयोग में लाया जाता है– सोनार

🌞 ध्वनि की तीव्रता मापने वाले यंत्र हैं– ऑडियो मीटर

🌞वायु की चाल मापने वाला यंत्र है– एनीमोमीटर

🌞विधुत प्रतिरोध का मात्रक है– ओम

🌞विधुत आवेश का मात्रक है  -कूलाम

🌞करेंट का मात्रक है– एम्पिएर

🌞लम्बाई की न्यूनतम इकाई है– फर्मिमीटर

🌞 भुकम्प की तीव्रता मापी जाती है– रिक्टर पैमाने पर

🌞डॉबसन इकाई का प्रयोग  जाता है – ओजोन परत की मोटाई मापने में

🌞ध्वनि की तीव्रता को मापने वाला यन्त्र है– ऑडियोमीटर

🌞पईरोमीटर मापन में प्रयोग होता है– उच्च ताप

🌞मनोमीटर के द्वारा माप की जाती है – गैसों के दाब

🌞दाब मापने हेतु प्रयोग की जाती है – बैरोमीटर

🌞अमीटर प्रयोग की जाती है – करंट

🌞हाइग्रोमीटर मापन में प्रयोग होता है – आर्द्रता

🌞रक्त दब मापने के यन्त्र है – स्फिग्मोमैनोमीटर

🌞 प्रकाश की तीव्रता मापने के लिए प्रयोग की जाती है – लक्समीटर

🌞सिस्मोग्राफ क्या रिकॉर्ड करता है– भूचाल

🌞रनगेज का प्रयोग होता है – वर्षामापी के लिए

🌞मात्रकों का अंतरराष्ट्रीय पद्धति कब लागू हुआ– 1971

🌞एस आई पद्धति में लेंस की शक्ति का मात्रक है– डायोप्टर

🌞 ल्यूमेन मात्रक है- ज्योति फ्लक्स का

🌞कडेला मात्रक है– ज्योति तीव्रता का

🌞 रेडियोऐक्टिव धर्मिता का मात्रक है- क्यूरी

No comments:

Post a Comment

QUIZ ON SOCIAL SCIENCE

Freedom Fighter- Ashfaq Ulla Khan Quiz

Move Image in HTML Loading… ...

Latest NewsWELCOME TO SMARTPEOPLESMARTLEARNING.BLOGSPOT.COM
Thank You for site Visit. Follow our blog.