🧗♀ 21 January 2021 Current Affairs ✍️
Q.1. जारी 'इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2020' में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Ans. कर्नाटक
Q.2. किस देश के प्रधानमंत्री ने पुरे मंत्रिमंडल सहित इस्तीफा दिया है ?
Ans. नीदरलैंड्स
Q.3. कहाँ 'सट्राबेरी महोत्सव' का उद्घाटन किया गया है ?
Ans. झांसी
Q.4. किस राज्य में भारत का पहला लेबर मूवमेंट म्यूजियम खोला जाएगा ?
Ans. केरल
Q.5. किस राज्य सरकार ने ड्रैगन फल का नाम कमलम रखने का फैसला किया है ?
Ans. गुजरात
Q.6. किस बैंक ने InstaFX नाम का मोबाइल एप लांच किया है ?
Ans. ICICI बैंक
Q.7. भारत सरकार ने किस देश को 02 मिलियन COVID-19 खुराक प्रदान करने की घोषणा की है ?
Ans. बांग्लादेश
Q.8. किस राज्य में स्थित गोरेवाड़ा चिड़ियाघर का नाम बदला गया है ?
Ans. महाराष्ट्र
Q.9. जोबायडन ने अमेरिका के कौनसे नंबर के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है ?
Ans. 46वें
Q.10. 43वां 'कोकबोरोक दिवस' किस राज्य में मनाया गया है ?
Ans. त्रिपुरा
Q.11. किस पेमेंट बैंक ने ग्राहकों को धोखाधडी से बचाने के लिए 'सेफ पे' शुरू किया है ?
Ans. एयरटेल पेमेंट बैक
No comments:
Post a Comment