23 January 2021 Current Affairs
Q.1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस राज्य में स्वदेशी भूमिहीन लोगों को पहला भूमि का पट्टा देंगे ?
Ans. असम
Q.2. भारत में COVID-19 वैक्सीन प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति कौन बने हैं ?
Ans. मनीष कुमार
Q.3. भारत की पहली ड्राईवरलेस मेट्रो कार का उद्धाटन कहाँ किया गया है ?
Ans. बेंगलुरु
Q.4. भारत सरकार ने किस दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है ?
Ans. 23 जनवरी
Q.5. किस राज्य में भारत का पहला लेबर मूवमेंट म्यूजियम खोला जाएगा ?
Ans. केरल
Q.6. किस राज्य में स्थित गोरेवाड़ा चिड़ियाघर का नाम बदला गया है ?
Ans. महाराष्ट्र
Q.7. भारत ने किस देश से 21 मिग-29 और 12 सुखोई-30 MKI' लड़ाकू विमान खरीदने का फैसला किया है ?
Ans. रूस
Q.8. LIC के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. सिद्धार्थ मोहंती
Q.9. किस राज्य ने पक्षियों को बचाने के लिए 'करुणा अभियान' चलाया है ?
Ans. गुजरात
Q.10. चीन ने भारत के किस जहाज को जापान जाने की अनमति दे दी है ?
Ans. MV जग आनंद
No comments:
Post a Comment