Saturday, March 13, 2021

"सब्जियों के वैज्ञानिक नाम"

 🟢 जड़ों से प्राप्त :-

▪️गाजर - डाकस करौटा

▪️शलजम - ब्रेसिका रापा

▪️ मुली - रेफेनस सेटाइवम

▪️शकरकन्द - आइपोमिया बटाटास

🟡 सतम्भ से प्राप्त :-

▪️आलू - सोलेनम ट्यूबरोसम

▪️अरबी - कोलोकेसिया एस्कुलेंटा

🔵 पर्ण से प्राप्त :-

▪️पालक -  स्पाइनेसिया ओलेरेसिया

▪️ मेथी - टाइगोनेला फोइनमग्रिकम

▪️बथुआ - चिनोपोडियम एल्बम

🟣 पुष्पक्रम से प्राप्त :-

▪️ फुल गोभी - ब्रैसिका ओलेसरेसिया किस्म बोटाइटिस

🟠 फल से प्राप्त :-

▪️टमाटर - लाइपर्सिकोन एस्कुलेन्टम

▪️ बैंगन - सोलेनम मेलोन्जिना

▪️भिण्डी - एबलमास्क्स एस्कुलेंट्स

▪️गवारफली - साइमोप्सिस टेटागोलोनोबा

**************

🔳 Previous Years Important Questions Series 

प्रश्‍न  1– प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाला कार्बनिक यौगिक कौनसा है? 

उत्‍तर – सेल्‍यूलोज

प्रश्‍न 2– वृद्धावस्‍था का अध्‍ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्‍तर्गत किया जाता है?

 उत्‍तर – जिरेन्‍टोलॉजी

प्रश्‍न 3– डोलोमाइट (CaCO3) किसका अयस्‍क है? 

उत्‍तर – कैल्सियम का

प्रश्‍न 4– खट्टे फलों में कौनसा विटामिन पाया जाता है? 

उत्‍तर – विटामिन C

प्रश्‍न 5– ध्‍वनि की तीव्रता मापने वाला यंत्र क्‍या कहलाता है? 

उत्‍तर – ऑडियोमीटर

प्रश्‍न 6– दूध का खट्टा होना किसके द्वारा होता है? 

उत्‍तर – जीवाणु द्वारा

प्रश्‍न 7 – श्‍वेत प्रकाश के वर्णक्रम (Spectrum) में प्रिज्‍म द्वारा सर्वाधिक विचलित (Deviate) होने वाला कौनसा रंग है? 

उत्‍तर – बैंगनी

प्रश्‍न 8– रेफ्रीजेरेटर में प्रशीतक (Regrigerant) क्‍या होता है? 

उत्‍तर – फ्रीयोन

प्रश्‍न 9– दूध से दही बनाने में कौनसा बैक्‍टीरिया सहायक होता है? 

उत्‍तर – लैक्‍टोबैसिलस 

प्रश्‍न 10 – मनुष्‍य के मस्तिष्‍क का सबसे बड़ा भाग क्‍या होता है? 

उत्‍तर – प्रमस्तिष्‍क (Cerebrum)

No comments:

Post a Comment

QUIZ ON SOCIAL SCIENCE

Freedom Fighter- Ashfaq Ulla Khan Quiz

Loading…

Latest NewsWELCOME TO SMARTPEOPLESMARTLEARNING.BLOGSPOT.COM
Thank You for site Visit. Follow our blog.