🎯 Daily Current Affairs 06-04-2021
Q.1. When is International Mine Awareness Day celebrated?
Ans. 04 April
Q.2. Which country's President has abolished the ban on II-IB visa?
Ans. America
Q.3. Which country has approved a proposal for a controversial change in Hong Kong's electoral system?
Ans. China
Q.4. NDB has approved a loan of $ 01 billion for which country?
Ans. Russia
Q.5. Which company's female CEO Dennis Coats has surpassed Sundar Pichai in terms of salary?
Ans. Bet 365
Q.6. Which country has given US $ 25 million by World Bank?
Ans. Afghanistan
Q.7. In which state, the Adani Group has bagged a Rs 1169 crore highway project?
Ans. Odisha
Q.8. Who has been declared the official song of the ICC Women's World Cup 2022?
Ans. Girl gang
Q.9. The World Bank and AIIB have approved a loan of $ 300 million for which state?
Ans. Punjab
Q.10. The tenure of the chairman of which bank RK Chibber has been extended by six months?
Ans. J&K Bank
🎯 दैनिक समसामयिकी 06-04-2021
Q.1. अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 04 अप्रैल
Q.2. किस देश के राष्ट्रपति ने II-IB बीजा पर लगे प्रतिबंध को समाप्त कर दिया है ?
Ans. अमेरिका
Q.3. किस देश ने हांगकांग की चुनावी प्रणाली में विवादास्पद परिवर्तन वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी है ?
Ans. चीन
Q.4. NDB ने किस देश के लिए 01 बिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है ?
Ans. रूस
Q.5. किस कंपनी की महिला CEO डेनिस कोट्स ने सैलरी के मामले में सुंदर पिचाई को पीछे छोड़ दिया है ?
Ans. बेट365
Q.6. विश्व बैंक ने किस देश को 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए हैं ?
Ans. अफगानिस्तान
Q.7. किस राज्य में अडानी ग्रुप ने 1169 करोड़ रुपये की हाईवे परियोजना हासिल की है ?
Ans. ओडिशा
Q.8. ICC महिला विश्वकप 2022 का आधिकारिक गीत किसे घोषित किया गया है ?
Ans. गर्ल गैंग
Q.9. विश्व बैंक और AIIB ने किस राज्य के लिए 300 मिलियन डॉलर के ऋण की मंजूरी दी है ?
Ans. पंजाब
Q.10. किस बैंक के अध्यक्ष आर के छिब्बर का कार्यकाल छह महीने बढ़ाया गया है ?
Ans. J&K बैंक
🔻 डेली का डोज ⧗ 06 अप्रैल 2021🔻
1.मुंबई के किस पूर्व क्रिकेटर एवं कांगा क्रिकेट लीग के प्रसिद्ध खिलाड़ी का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a. मेहली ईरानी ✔️
b. संजय डोभाल
c. आकाश चोपड़ा
d. लक्ष्मण शिवरामकृष्णन
2.महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे के बाद निम्न में से किसे नया गृह मंत्री बनाया गया है?
a. अजित पवार
b. अशोक चव्हाण
c. दिलीप वलसे पाटिल ✔️
d. आदित्य ठाकरे
3.निम्न में से किस कंपनी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
a. डिजिट इंश्योरेंस ✔️
b. इंडिगो पेंट
c. नोकिया
d. ड्रीम 11
4.हाल ही में सरकार द्वारा कितने लाख करोड़ रुपए की आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना की अवधि को 30 जून 2021 तक बढ़ा दिया गया है?
a. 7 लाख करोड़ रुपए
b. 8 लाख करोड़ रुपए
c. 3 लाख करोड़ रुपए ✔️
d. 12 लाख करोड़ रुपए
5.भारत सरकार द्वारा इस वर्ष अप्रैल में किसकी जयंती को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है?
a. डॉ. राममनोहर लोहिया
b. बाल गंगाधर तिलक
c. सुभाष चंद्र बोस
d. डॉ. बी.आर. अंबेडकर ✔️
6.किस महिला अभिनेता ने प्रमुख भूमिका में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एसएजी पुरस्कार जीता है?
a. वियोला डेविस ✔️
b. वैनेसा किर्बी
c. केरी मुलिगन
d. फ्रांसिस मैकडोरमैंड
7.किस राज्य में 100 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाला भारत का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर संयंत्र स्थापित किया जाएगा?
a. तेलंगाना ✔️
b. उत्तर प्रदेश
c. आंध्र प्रदेश
d. कर्नाटक
8.किस देश की महिला क्रिकेट टीम ने सबसे अधिक वनडे जीत दर्ज करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है?
a. न्यूजीलैंड
b. भारत
c. ऑस्ट्रेलिया ✔️
d. इंग्लैंड
✅ उत्तरमाला :-
1.a. मेहली ईरानी
मुंबई के पूर्व क्रिकेटर और ‘कांगा लीग’ के बड़े खिलाड़ी रहे मेहली ईरानी का दुबई में निधन हो गया. वे 90 साल के थे. कांगा लीग मुंबई में मानसून के मौसम का प्रसिद्ध क्रिकेट टूर्नामेंट है. बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर, ईरानी ने लगभग 50 साल तक कांगा लीग में भाग लिया. उन्होंने क्लब स्तर पर बॉम्बे जिमखाना और पारसी साइक्लिस्ट का प्रतिनिधित्व किया था.
2.c. दिलीप वलसे पाटिल
अनिल देशमुख के इस्तीफे के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप वालसे पाटिल को महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. उनके पास पहले श्रम और आबकारी विभाग की जिम्मेदारी थी. मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने अपनी याचिका में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे.
3.a. डिजिट इंश्योरेंस
डिजिट इंश्योरेंस ने क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. कोहली ने पूर्व में डिजिट इंश्योरेंस में निवेश भी किया है. डिजिट इंश्योरेंस, एक सामान्य बीमा कंपनी है. विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है.
4.c. 3 लाख करोड़ रुपए
हाल ही में सरकार द्वारा 3 लाख करोड़ रुपए की आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना की अवधि को 30 जून 2021 तक बढ़ा दिया गया है तथा इसके दायरे को आतिथ्य, यात्रा और पर्यटन जैसे क्षेत्रों तक विस्तारित किया गया है. इसका उद्देश्य राष्ट्रव्यापी तालाबंदी के कारण अपनी परिचालन देनदारियों को पूरा करने हेतु संघर्ष कर रहे छोटे व्यवसायों को सहायता/समर्थन प्रदान करना था.
5.d. डॉ. बी.आर. अंबेडकर
केंद्र सरकार ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर की 130 वीं जयंती मनाने के लिए 14 अप्रैल 2021 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. भीमराव रामजी अम्बेडकर, जिन्हें बाबासाहेब अंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है, एक भारतीय न्यायविद्, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे, जिन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों के प्रति सामाजिक भेदभाव के खिलाफ अभियान चलाया. स्वतंत्र भारत का संविधान तैयार करने में भी डॉ. बी.आर. अंबेडकर ने काफी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वर्ष, 1990 में उन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से मरणोपरांत सम्मानित किया गया.
6.a. वियोला डेविस
इस बार के 27वें स्क्रीन अभिनेता गिल्ड अवार्ड्स में चैडविक बोसमैन ने सर्वश्रेष्ठ पुरुष अभिनेता के लिए एसएजी पुरस्कार जीता और वियोला डेविस ने सर्वश्रेष्ठ महिला अभिनेता का सम्मान जीता. यूं-जंग यूं ने सर्वश्रेष्ठ महिला सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीता और डैनियल कलुआ ने सर्वश्रेष्ठ पुरुष सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीता. वियोला डेविस एक अमेरिकी अभिनेत्री और निर्माता हैं. इससे पहले, एक अकादमी पुरस्कार, एक प्राइमटाइम एमी पुरस्कार और दो टोनी पुरस्कार जीतने के बाद, अब वे "ट्रिपल क्राउन ऑफ़ एक्टिंग" हासिल करने वाली पहली अफ्रीकी-अमेरिकी बन गई हैं. टाइम पत्रिका ने उन्हें वर्ष, 2012 और वर्ष, 2017 में दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक बताया था.
7.a. तेलंगाना
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) रामागुंडम, पेडडापल्ली जिले, तेलंगाना में अपने थर्मल पावर प्लांट के जलाशय में 100 मेगावाट की बिजली उत्पादन क्षमता सहित, भारत के सबसे बड़े फ्लोटिंग सोलर प्लांट (तैरता हुआ सौर ऊर्जा संयंत्र) का निर्माण कर रहा है. यह सौर परियोजना 4.5 लाख फोटोवोल्टिक पैनलों के साथ 450 एकड़ में फैली होगी जिसका भविष्य में विस्तार किया जा सकेगा. इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 423 करोड़ रूपये है और इस परियोजना का लक्ष्य वर्ष, 2022 तक भारत की 175 GW की स्थापित अक्षय ऊर्जा क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करना है जिसमें 100 GW की सौर स्थापित क्षमता शामिल है.
8.c. ऑस्ट्रेलिया
मेग लैनिंग की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने 04 अप्रैल, 2021 को लगातार सबसे अधिक एकदिवसीय जीत दर्ज करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इस टीम ने 04 अप्रैल को माउंट माउन्टानुई में तीन मैचों की श्रृंखला के पहले वनडे में न्यूजीलैंड को हराने के बाद यह उपलब्धि हासिल की है. इसी तरह, अगर हम इस टीम के इतिहास की बात करें तो, ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट परिषद (AWCC) का गठन मार्च, 1931 में राष्ट्रीय स्तर पर महिला क्रिकेट को संचालित करने करने के लिए किया गया था. वर्ष, 1934 में AWCC के मूल सदस्य विक्टोरिया, न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड के साथ दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया से जुड़े थे.
No comments:
Post a Comment