🎯 Daily Current Affairs 13-04-2021
Q.1. Which state government has approved highway projects worth Rs 726 crore ?
Ans. Madhya Pradesh
Q.2. Who has launched the first of its kind ‘online dispute resolution handbook' in India ?
Ans. NITI Aayog
Q.3. How many months has the tenure of the head of Ministry of Civil Aviation Arun Kumar extended ?
Ans. Six
Q.4. India and which country have announced the launch of a strategic partnership in the water sector ?
Ans. Netherlands
Q.5. When has the Indian Council of cultural relations (ICCR) celebrated its foundation day ?
Ans. 9 April
Q.6. Which state has submitted an annual action plan for providing tap water connection to rural households ?
Ans. Tripura or Sikkim
Q.7. Which country has India included in the air bubble agreement ?
Ans. Sri Lanka
Q.8. Manisha maunay, who is in the discussion, is related to which sport ?
Ans. Boxing
Q.9. What edition of India Russia friendship car rally will be held in Russia ?
Ans. Fifth
Q.10. 'Ouhamoudou mahmadou' has been appointed prime minister of which country ?
Ans. Nigeria
🎯 दैनिक समसामयिकी 13-04-2021
प्रश्न 1. किस राज्य सरकार ने 726 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी है ?
उत्तर ‐ मध्य प्रदेश
प्रश्न 2. किसने भारत में अपनी तरह की पहली 'ऑनलाइन विवाद समाधान पुस्तिका' का शुभारम्भ किया है ?
उत्तर ‐ नीति आयोग
प्रश्न 3. नागर विमानन मंत्रालय के प्रमुख अरुण कुमार का कार्यकाल कितने महीने बढ़ाया गया है ?
उत्तर ‐ छह (6)
प्रश्न 4. भारत और किस देश ने जल क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी शुरू करने की घोषणा की है ?
उत्तर ‐ नीदरलैंड
प्रश्न 5. भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) ने कब अपना स्थापना दिवस मनाया है ?
उत्तर ‐ 9 अप्रैल
प्रश्न 6. किस राज्य ने ग्रामीण घरों में नल जल कनेक्शन प्रदान करने के लिए वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत की है ?
उत्तर ‐ त्रिपुरा और सिक्किम
प्रश्न 7. भारत ने एयर बबल समझौते में किस देश को शामिल किया है ?
उत्तर ‐ श्रीलंका
प्रश्न 8. चर्चा में रहीं 'मनीषा मौन' किस खेल से सम्बंधित हैं ?
उत्तर ‐ मुक्केबाजी
प्रश्न 9. भारत रूस मैत्री कार रैली का कौनसा संस्करण रूस में आयोजित किया जाएगा ?
उत्तर ‐ पांचवा
प्रश्न 10. 'ओउहमौदौ महमदोउ' को किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है ?
उत्तर ‐ नाइजीरिया
No comments:
Post a Comment