🎯 Daily Current Affairs 31-03-2021
Q.1. India has sent one lakh doses of COVID-19 vaccine to which country under the Vaccine Friendship initiative?
Ans. Fiji
Q.2. NASA has shared a picture of which house with icy sand dunes?
Ans. Fortunate
Q.3. Which train has been announced to connect Dhaka in Bangladesh and Jalpaiguri in West Bengal?
Ans. Mithali Express
Q.4. Which country's Mount Merapi volcano has erupted?
Ans. Indonesia
Q.5. Which medal did Shreyasi Singh of Bihar of the Shooting World Cup win in the Women's Trap Team event?
Ans. Gold
Q.6. Where will US-based cryptocurrency exchange Coinbase set up its office in India?
Ans. Hyderabad
Q.7. India and which country has started the two-day naval exercise PASSEX in the eastern Indian Ocean region?
Ans. America
Q.8. Which country has given a dose of 01 lakh Covid vaccine to the army of which country?
Ans. Nepal
Q.9. How many lakhs of Covid vaccines have been gifted by India to UN peacekeepers?
Ans. 02 Lakhs
Q.10. When is Rajasthan Day celebrated?
Ans. 30 March
🎯 दैनिक समसामयिकी 31-03-2021
प्रश्न 1. भारत ने वैक्सीन मैत्री पहल के तहत किस देश को COVID-19 वैक्सीन की एक लाख डोज भेजीं हैं ?
उत्तर - फिजी
प्रश्न 2. NASA ने किस गृह की बर्फीले रेत के टीलों तस्वीर साझा की है ?
उत्तर - मंगल
प्रश्न 3. बांग्लादेश के ढाका और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी को जोड़ने के लिए कौनसी ट्रेन की घोषणा हुई है ?
उत्तर - मिताली एक्सप्रेस
प्रश्न 4. किस देश के माउंट मेरापी ज्वालामुखी' में विस्फोट हुआ है ?
उत्तर - इंडोनेशिया
प्रश्न 5. शूटिंग वर्ल्ड कप के बिहार की श्रेयसी सिंह ने वूमेन ट्रेप टीम इवेंट में कौनसा पदक जीता है ?
उत्तर - स्वर्ण
प्रश्न 6. अमेरिका स्थित क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कॉइनबेस भारत में कहाँ अपना कार्यालय स्थापित करेगा ?
उत्तर - हैदराबाद
प्रश्न 7. भारत और किस देश ने पूर्वी हिन्द महासागर क्षेत्र में दो दिवसीय नौ सेना अभ्यास PASSEX शुरू किया है ?
उत्तर - अमेरिका
प्रश्न 8. भारत ने किस देश की सेना को 01 लाख कोविड वैक्सीन की खुराक दी हैं ?
उत्तर - नेपाल
प्रश्न 9. भारत ने संयुक्त राष्ट्र शान्ति सैनिकों को कितने लाख कोविड वैक्सीन उपहार में भेजीं हैं ?
उत्तर - 02 लाख
प्रश्न 10. राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर - 30 March
🔻 डेली का डोज ⧗ 31 मार्च 2021🔻
1. विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की ग्रोथ रेट 7.5 प्रतिशत से कितने प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान जताया है?
a. 10.5 प्रतिशत
b. 12.5 प्रतिशत ✔️
c. 11.5 प्रतिशत
d. 8.5 प्रतिशत
2. आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने हाल ही में किस खिलाड़ी को टीम का कप्तान नियुक्त किया है?
a. शिखर धवन
b. अमित मिश्रा
c. अक्षर पटेल
d. ऋषभ पंत ✔️
3. हाल ही में किस मशहूर मराठी लेखक को सरस्वती सम्मान 2020 मिला है?
a. शरण कुमार लिंबाले ✔️
b. श्रीकांत मोघे
c. आनंद यादव
d. रंगनाथ पठारे
4. 30 मार्च को निम्न में से किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया है?
a. बिहार
b. झारखंड
c. राजस्थान ✔️
d. पंजाब
5. केंद्र सरकार ने नए वाहनों की खरीद से पहले पुराने वाहन के स्क्रैप सर्टिफिकेट जमा करने पर कितने प्रतिशत कर छूट का प्रस्ताव रखा है?
a. 20 प्रतिशत
b. 25 प्रतिशत ✔️
c. 35 प्रतिशत
d. 10 प्रतिशत
6. किस बैंक को एशियामनी बेस्ट बैंक अवॉर्ड्स 2021 में 'भारत का सर्वश्रेष्ठ एसएमई बैंक' चुना गया है?
a. एचडीएफसी बैंक ✔️
b. ऐक्सिस बैंक
c. आईसीआईसीआई बैंक
d. यस बैंक
7. भारत और किस देश के विशेष बलों के बीच हाल ही में हिमाचल प्रदेश में ‘वज्र प्रहार’ अभ्यास का आयोजन किया गया?
a. नेपाल
b. अमेरिका ✔️
c. चीन
d. रूस
8. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में किस शहर में शहीद अशफाक उल्ला खान चिड़ियाघर (गोरखपुर चिड़ियाघर) का उद्घाटन किया है?
a. फैजाबाद
b. कानपुर
c. लखनऊ
d. गोरखपुर ✔️
📌 उत्तरमाला :-
1.b. 12.5 प्रतिशत ✔️
विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की ग्रोथ रेट 7.5 प्रतिशत से 12.5 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान जताया है। विश्व बैंक ने साउथ एशिया वैक्सीनेट्स नाम की अपनी रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। आईएमएफ ने कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से सुधार के रास्ते पर है। हालांकि, कोरोना संक्रमण के फिर से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए लागू होने वाले लॉकडाउन से सुधार को झटका लग सकता है।
2.d. ऋषभ पंत ✔️
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को कप्तान नियुक्त किया है। ऋषभ पंत चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह लेंगे जो कंधे में चोट के कारण इस टी20 लीग से बाहर हो गए हैं। बतौर कप्तान ऋषभ पंत पहली बार आईपीएल में उतरेंगे। उन्होंने इससे पहले घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की कप्तानी की है। पंत साल 2017 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के कप्तान थे।
3.a. शरण कुमार लिंबाले ✔️
मशहूर मराठी लेखक शरण कुमार लिंबाले को सरस्वती सम्मान 2020 मिला है। लिंबाले को यह सम्मान के.के. बिरला फाउंडेशन की ओर से दिया जाएगा। फाउंडेशन ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि चयन परिषद ने डॉक्टर शरण कुमार लिंबाले के मराठी उपन्यास 'सनातन' को वर्ष 2020 के तीसवें सरस्वती सम्मान के लिए चुना है। भारतीय भाषाओं के किसी एक लेखक को 15 लाख रुपये का यह सम्मान केके बिरला फाउंडेशन हर साल देता है।
4.c. राजस्थान ✔️
राजस्थान दिवस (Rajasthan Day) इसे राजस्थान का स्थापना दिवस भी कहा जाता है। हर वर्ष के तीसरे महिने (मार्च) में 30 तारीख को राजस्थान दिवस मनाया जाता है। 30 मार्च 1949 में जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का विलय होकर 'वृहत्तर राजस्थान संघ' बना था। यही राजस्थान की स्थापना का दिन माना जाता है। राजस्थान को मरू-भूमि कहा जाता है। राजस्थान की जलवायु शुष्क से उप-आर्द्र मानसूनी जलवायु है। प्राचीन समय में राजस्थान में क्षत्रिय राजपूत वंश के राजाओ का शासन था।
5.b. 25 प्रतिशत ✔️
केंद्र सरकार ने नए वाहनों की खरीद से पहले पुराने वाहन के स्क्रैप सर्टिफिकेट जमा करने पर 25 प्रतिशत कर छूट का प्रस्ताव रखा है। नियमों के प्रारूप में कहा गया है कि लोगों को वाहन स्क्रैप सर्टिफिकेट के साथ व्यक्तिगत वाहनों की खरीद पर 25 प्रतिशत तक रियायत मिलेगी जबकि वाणिज्यिक वाहनों की खरीद पर कर राहत 15 प्रतिशत होगी। व्यक्तिगत वाहनों में, कर रियायतें आठ साल तक ली जा सकती है, जबकि वाणिज्यिक वाहनों के लिए यह अवधि 15 वर्ष तक होगी। इस अवधि की गणना पहले पंजीकरण की तारीख से की जाएगी।
6.a. एचडीएफसी बैंक ✔️
एचडीएफसी बैंक को एशियामनी बेस्ट बैंक अवॉर्ड्स 2021 में 'भारत का सर्वश्रेष्ठ एसएमई बैंक' चुना गया है। एचडीएफसी बैंक पिछले कुछ वर्षों में सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यम (एमएसएमई) व्यवसाय के परिवर्तन के चलते इस पुरस्कार का योग्य विजेता बना है।
7.b. अमेरिका ✔️
भारत और अमेरिका के विशेष बलों के बीच हाल ही में हिमाचल प्रदेश में ‘वज्र प्रहार’ अभ्यास का आयोजन किया गया। यह अभ्यास हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के बकलोह में आयोजित किया गया। इस अभ्यास का आयोजन बारी-बारी से अमेरिका और भारत में किया जाता है। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बलों के बीच इंटरओपेराबिलिटी को बढ़ावा देना है।
8.d. गोरखपुर ✔️
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में गोरखपुर में शहीद अशफाक उल्ला खान चिड़ियाघर (गोरखपुर चिड़ियाघर) का उद्घाटन किया है। यह राज्यव के पूर्वांचल क्षेत्र में पहला और सबसे बड़ा तथा उत्तर प्रदेश में तीसरा चिड़ियाघर है। इस परियोजना की परिकल्पना लगभग एक दशक पूर्व मई 2011 में की गई थी। ज्ञात हो कि इस चिड़ियाघर का नाम क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी अशफाक उल्ला खान के नाम पर रखा गया है।
No comments:
Post a Comment