🎯 Daily Current Affairs 21-05-2021
Q.1. Which country's President has removed the ban on immigrants getting visas?
Ans. America
Q.2. Which day is celebrated worldwide on 20 May?
Ans. World Metrology Day & World Bee Day
Q.3. Which bank's subsidiaries have been approved to sell to GPL Finance and Investments Limited?
Ans. Yes Bank
Q.4. After how many days after the new announcement by the Union Health Ministry, now a second dose of covisiled vaccine will be given?
Ans. 84 Days
Q.5. Which state government has recently announced a grant of 10 lakh rupees to orphans?
Ans. Government of Andhra Pradesh
Q.6. Senior politician and former Union Minister Chaman Lal Gupta of which political party has passed away?
Ans. Bharatiya Janata Party (BJP)
Q.7. Which state has announced a compensation of 50 thousand rupees to the families of those who died from Corona?
Ans. Delhi Government
Q.8. Who has approved emergency use of Covid-19 vaccine made in China?
Ans. World Health Organization
Q.9. By what name has Iran launched its own most powerful supercomputer?
Ans. 'Simorgh'
Q.10. Baljeet Kaur and Gunbala Sharma became the first Indian woman to climb which mountain?
Ans. Mount Pumori
🎯 दैनिक समसामयिकी 21-05-2021
प्रश्न 1. किस देश के राष्ट्रपति ने अप्रवासियों को वीजा प्राप्त करने पे लगी रोका को हटा दी है ?
उत्तर - अमेरिका
प्रश्न 2. 20 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर - विश्व मेट्रोलॉजी दिवस और विश्व मधुमक्खी दिवस
प्रश्न 3. किस बैंक की सहायक कंपनियों को जीपीएल फाइनेंस एंड इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड को बेचने की मंजूरी दे दी है ?
उत्तर - यस बैंक
प्रश्न 4. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नयी घोषणा के बाद कितने दिन के बाद अब कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जाएगी ?
उत्तर - 84 दिनों
प्रश्न 5. किस राज्य सरकार ने हाल ही में अनाथ बच्चों को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है ?
उत्तर - आंध्र प्रदेश सरकार
प्रश्न 6. किस पॉलिटिकल पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चमन लाल गुप्ता का निधन हो गया है ?
उत्तर - भारतीय जनता पार्टी (BJP)
प्रश्न 7. किस राज्य ने कोरोना से मरने वालों के परिवारों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है ?
उत्तर - दिल्ली सरकार
प्रश्न 8. किसने चीन में बनी सिनोफार्म की कोविड-19 वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मजूरी दे दी है ?
उत्तर - विश्व स्वास्थ्य संगठन
प्रश्न 9. ईरान के द्वारा अपना खुद का सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर किस नाम से लॉन्च किया गया है ?
उत्तर - सीमोर्ग़ (Simorgh)
प्रश्न 10. बलजीत कौर और गुणबाला शर्मा किस पर्वत पर चढ़ने वाले पहले भारतीय महिला बन गए है ?
उत्तर - माउंट पुमोरी
No comments:
Post a Comment