🎯 Daily Current Affairs 12-06-2021
Q.1. Thamara Sithole of South Africa has created a world record by giving birth to how many children at once?
Ans. 10 Children
Q.2. Who has become the most Test player for England by breaking the record of former England captain Alastair Cook?
Ans. James Anderson
Q.3. At what age has Bengali filmmaker and poet Buddhadev Dasgupta passed away?
Ans. 77 years
Q.4. How many proposals have been approved by the Central Government for the construction of 3.61 lakh houses under the Pradhan Mantri Awas Yojana Urban?
Ans. 708 Proposals
Q.5. In which year former India boxer Dinko Singh, who was awarded the Arjuna Award, has passed away?
Ans. 1998
Q.6. Which country has become the first country in the world to legalize bitcoin cryptocurrency?
Ans. El Salvador
Q.7. Wayan village of Jammu and Kashmir has become the first village in India to vaccinate what percentage of the adult population?
Ans. 100 Percent
Q.8. Which state government has approved "Mukhyamantri Kisan Mitra Energy Yojana"?
Ans. Government of Rajasthan
Q.9. Which union minister has launched “e-book” for 20 medicinal plants for COVID care?
Ans. Kiren Rijiju
Q.10. Recently who has become the second most active international caller Indian football player?
Ans. Sunil Chhetri
🎯 दैनिक समसामयिकी 12-06-2021
प्रश्न 1. दक्षिण अफ्रीका की थमारा सिथोले ने एक साथ कितने बच्चो को जन्म देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ?
उत्तर - 10 बच्चों
प्रश्न 2. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़कर कौन इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाला खिलाड़ी बन गया है ?
उत्तर - जेम्स एंडरसन
प्रश्न 3. बंगाली फिल्ममेकर और कवि बुद्धदेव दासगुप्ता का कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
उत्तर - 77 वर्ष
प्रश्न 4. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 3.61 लाख घरों के निर्माण के लिए कितने प्रस्तावों को मंजूरी दी है ?
उत्तर - 708 प्रस्तावों
प्रश्न 5. किस वर्ष अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किए गए भारत के पूर्व बॉक्सर डिंको सिंह का निधन हो गया है ?
उत्तर - 1998
प्रश्न 6. कौनसा देश बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी को कानूनी दर्जा देने वाला विश्व का पहला देश बन गया है ?
उत्तर - अल सल्वाडोर
प्रश्न 7. जम्मू-कश्मीर का वेयान गांव कितने प्रतिशत वयस्क आबादी का टीकाकरण करने वाला भारत का पहला गांव बन गया है ?
उत्तर - 100 प्रतिशत
प्रश्न 8. किस राज्य सरकार ने "मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना" को मंजूरी दे दी है ?
उत्तर - राजस्थान सरकार
प्रश्न 9. किस केंद्रीय मंत्री ने कोविड देखभाल के लिए 20 औषधीय पौधों के लिए "ई-बूक" लॉन्च किया है ?
उत्तर - किरन रिजिजू
प्रश्न 10. हाल ही में दूसरा सबसे अधिक सक्रिय अंतरराष्ट्रीय कॉल करने वाले भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी कौन बन गए हैं ?
उत्तर - सुनील छेत्री
⚡️Daily Current Affairs : 12 June 2021
1. Which 18-year-old girl has been awarded the prestigious Pulitzer Prize 2021 for filming the video of the murder of George Floyd in Minneapolis in the year 2020?
Answer : Darnella Frasier
2. Former BJP national vice president Mukul Roy and his son Shubhranshu have re-joined which party?
Answer : Trinamool Congress
3. Which conference will Prime Minister Narendra Modi address today and tomorrow (June 12 and 13) through digital medium?
Answer : G-7 Summit Conference
4. Which environmentalist and former information commissioner of Odisha, who was honored with Padma Shri award, has passed away at the age of 78?
Answer : Professor Radha Mohan
5. Which Indian female wrestler has won the gold medal in the 53 kg weight category at the Poland Open?
Answer : Vinesh Phogat
6. The US Senate has approved the nomination of which person of Pakistan origin to the District Court in New Jersey?
Answer : Zahid Qureshi
7. Which five countries have been provisionally elected to the United Nations Security Council for the term of 2022-2023?
Answer : UAE, Brazil, Ghana, Gaiwan, Albania.
8. How many new cases of corona have been reported in the country in the last 24 hours?
Answer : 84,332 (4002 deaths)
9. External Affairs Minister S. Jaishankar is going on a three-day visit to which country from today?
Answer : Kenya
10. Today (June 12) is being celebrated as which day in Vishbhar?
Answer : World Child Labor Prohibition Day
⚡️ डेली करेंट अफेयर्स : 12 जून 2021 ⚡️
1. वर्ष 2020 में मिनेपोलिस में जॉर्ज फ्लॉएड की हत्या का वीडिओ को फिल्माने के लिए किस 18 वर्षीय लड़की को प्रतिष्ठित पुलित्जर पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है?
उत्तर : डार्नेला फ्रेजियर
2. भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय एवं उनके बेटे शुभ्रांशु दोबारा से किस पार्टी में शामिल हो गए हैं?
उत्तर : तृणमूल कांग्रेस
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एवं कल (12 एवं 13 जून) को किस सम्मेलन को डिजिटल माध्यम से सम्बोधित करेंगे?
उत्तर : जी-7 शिखर सम्मेलन
4. पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किस पर्यावरणविद एवं ओड़िशा के पूर्व सूचना आयुक्त का 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
उत्तर : प्रोफ़ेसर राधा मोहन
5. पोलैंड ओपन में किस भारतीय महिला पहलवान ने 53 किलो भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है?
उत्तर : विनेश फोगाट
6. अमेरिकी सीनेट ने पाकिस्तान मूल के किस व्यक्ति को न्यूजर्सी में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में नामांकन को मंजूरी दे दी है?
उत्तर : जाहिद कुरैशी
7. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में 2022-2023 के कार्यकाल के लिए किन पांच देशों को अस्थाई रूप से चुना गया है?
उत्तर : यूएई, ब्राजील, घाना, गैवान, अल्बानिया।
8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये है?
उत्तर : 84,332 (4002 मौतें)
9. विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज से किस देश के तीन दिवसीय दौरे पर जा रहे है?
उत्तर : केन्या
10. आज के दिन (12 जून) को विषभर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?
उत्तर : विश्व बाल श्रम निषेध दिवस
No comments:
Post a Comment