🎯 दैनिक समसामयिकी 28-05-2021
प्रश्न 1. केंद्र सरकार ने किस देश के अडू शहर में भारत का पहला वाणिज्य दूतावास खोलने की मंजूरी दी है ?
उत्तर - मालदीव
प्रश्न 2. भारत और किस देश ने दोनों देशो के समुद्री सुरक्षा और सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया है ?
उत्तर - ओमान
प्रश्न 3. आईपीएस सुबोध कुमार जायसवाल को कितने वर्ष के लिए सीबीआई का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है ?
उत्तर - 2 वर्ष
प्रश्न 4. किस अभिनेता को यूएई सरकार की तरफ से गोल्डन वीजा दिया गया है ?
उत्तर - संजय दत्त
प्रश्न 5. उत्तर रेलवे ने हत्या का आरोप होने की वजह से किस भारतीय पहलवान को निलंबित करने का आदेश दिया है ?
उत्तर - सुशील कुमार
प्रश्न 6. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 217 की धारा (1) के तहत किस HC के न्यायाधीश पद पर 5 अतिरिक्त व्यायाधीशों को पदोन्नत किया है ?
उत्तर - केरल उच्च न्यायालय
प्रश्न 7. अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने किस वर्ष में चंद्रमा पर अपना पहला मोबाइल रोबॉट भेजने की घोषणा की है ?
उत्तर - 2023
प्रश्न 8. हाल ही में किसे FIH प्रेसिडेंट्स अवार्ड प्रदान किया गया है ?
उत्तर - वी. के. पांडियन
प्रश्न 9. किसे लाइबेरिया में नए भारतीय राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर - प्रदीप कुमार
प्रश्न 10. प्रतिवर्ष वेसाक दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर - 26 मई
🎯 Daily Current Affairs 28-05-2021
Q.1. The Union Government has approved the opening of India's first consulate in Adu city of which country?
Ans. Maldives
Q.2. India and which country have entered into an agreement to promote maritime security and military cooperation of the two countries?
Ans. Oman
Q.3. IPS Subodh Kumar Jaiswal has been appointed as the new director of CBI for how many years?
Ans. 2 years
Q.4. Which actor has been granted a Golden Visa by the UAE Government?
Ans. Sanjay Dutt
Q.5. Northern Railway has ordered the suspension of which Indian wrestler due to the charge of murder?
Ans. Sushil Kumar
Q.6. Article of Indian Constitution Under section (1) of 217, 5 additional judges have been promoted to the post of judge of which HC?
Ans. Kerala High Court
Q.7. In which year NASA's US space agency has announced to send its first mobile robot to the moon?
Ans. 2023
Q.8. Who has recently been awarded the FIH Presidents Award?
Ans. VK Pandian
Q.9. Who has been appointed as the new Indian Ambassador to Liberia?
Ans. Pradeep Kumar
Q.10. When is Vesak Day celebrated every year?
Ans. 26 May
No comments:
Post a Comment