Q ➤ 1. For how long has the Delhi Pollution Control Committee banned the sale of firecrackers and fireworks in the National Capital Region?
Q ➤ 2. Which state Congress party president Navjot Singh Sidhu has resigned from his post?
Q ➤ 3. The footballer of England's world winning team has passed away at the age of 83, what was his name?
Q ➤ 4. Which board has been announced by the Central Government and the Ministry of Defense to be dissolved from October 01?
Q ➤ 5. National Commission for Women has launched a program for training for women in which field?
Q ➤ 6. C.K. Ranganathan has been appointed as the President of which association?
Q ➤ 7. Today (September 29) is being celebrated as which day all over the world?
Q ➤ 8. How many new cases of corona have been reported in the country in the last 24 hours?
Q ➤ 9. For how long has the Haryana state government extended the ban on gutkha, pan masala in the state?
Q ➤ 10. Which tennis doubles title has been won by Sania Mirza and her Chinese partner Zhang Shuai?
Q ➤ 1. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कब तक के लिए पटाखों की बिक्री एवं आतिशबाजी पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगा दिया है?
Q ➤ 2. किस राज्य के कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
Q ➤ 3. इंग्लैंड की विश्व विजेता टीम के फुटबॉलर का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, उनका नाम क्या था?
Q ➤ 4. केंद्र सरकार और रक्षा मंत्रालय ने किस बोर्ड को 01 अक्टूबर से भंग करने की घोषणा की है?
Q ➤ 5. राष्ट्रीय महिला आयोग ने महिलाओं के लिए किस क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए कार्यक्रम लॉन्च किया है?
Q ➤ 6. सी. के. रंगनाथन को किस संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
Q ➤ 7. आज के दिन (29 सितम्बर) को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?
Q ➤ 8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये है?
Q ➤ 9. हरियाणा राज्य सरकार ने राज्य में लगे गुटखा, पान मसाला पर लगे प्रतिबन्ध को कब तक के लिए बढ़ा दिया गया है?
Q ➤ 10. सानिया मिर्ज़ा एवं उनकी चीनी जोड़ीदार झांग शुआई ने किस टेनिस डबल्स ख़िताब को जीत लिया है?
No comments:
Post a Comment