Q ➤ 1. India's first female psychiatrist Sharda Menon has passed away, she has been honored with which award?
Q ➤ 2. Which bank has launched “PNB PRIDE-CRMD Module” app for the handicapped employees?
Q ➤ 3. Which commission has launched “She is a Changemaker” program?
Q ➤ 4. What is the rank of India in 2020 in the export of food export goods to Arab countries?
Q ➤ 5. Eminent Assamese poet Nilamani Phukan Jr. has been honored with which Jnanpith Award?
Q ➤ 6. DRDO has successfully test-fired “Vertical Launch Short Range Surface-to-Air Missile” from the Integrated Test Range at Chandipur off the coast of which state?
Q ➤ 7. Which space agency has selected Indian-origin doctor Anil Menon for its future space missions?
Q ➤ 8. Which company's chairman and managing director Sanjiv Mehta has been appointed as the next chairman of FICCI?
Q ➤ 9. The President of which country, Adama Barrow has won the second term as President?
Q ➤ 10. At which place the researchers have discovered the first dinosaur species that lived 214 million years ago?
Q ➤ 1. भारत की पहली महिला मनोचिकित्सक शारदा मेनन का निधन हो गया है, उन्हें किस पुरस्कार से सम्मानित गया है ?
Q ➤ 2. किस बैंक ने विकलांग कर्मचारियों के लिए "पीएनबी प्राइड-सीआरएमडी मॉड्यूल" ऐप लॉन्च किया है ?
Q ➤ 3. किस आयोग ने "शी इज ए चेंजमेकर" कार्यक्रम शुरू किया है ?
Q ➤ 4. अरब देशों को फूड एक्सपोर्ट का सामान निर्यात में 2020 में भारत का कौन-सा स्थान है ?
Q ➤ 5. प्रख्यात असमिया कवि नीलमणि फूकन जूनियर कौन से वे ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया है ?
Q ➤ 6. DRDO ने किस राज्य के तट से दूर चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से "वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल" का सफल परीक्षण किया है ?
Q ➤ 7. किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने भारतीय मूल के डॉक्टर अनिल मेनन को अपने भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों के लिए चुना है ?
Q ➤ 8. किस कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव मेहता को फिक्की का अगला अध्यक्ष नियुक्त किया है ?
Q ➤ 9. किस देश के राष्ट्रपति, अडामा बैरो ने राष्ट्रपति के रूप में दूसरा कार्यकाल जीता है ?
Q ➤ 10. शोधकर्ताओं ने किस स्थान पर 214 मिलियन वर्ष पूर्व निवास करने वाली पहली डायनासोर प्रजाति की खोज की है ?
No comments:
Post a Comment