Tuesday, July 5, 2022

5 जुलाई 2022 कर्रेंट अफेयर्स – 5 July 2022 Current Affairs with explanation, Questions and Answers

1➤ निम्न में से किसने हाल ही में जून 2022 के लिए अपनी वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट प्रकाशित की है?

=> Ans. भारतीय रिजर्व बैंक –
भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में जून 2022 के लिए अपनी वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट प्रकाशित की है. एक रिपोर्ट के इस संस्करण में अंतर्राष्ट्रीय नियामक और पर्यवेक्षी प्रथाओं का एक सर्वेक्षण शामिल है, जो बिग टेक संस्थाओं पर लागू होता है.

2➤ इनमे से किस स्पोर्ट्स स्टैटिस्टिक्स और ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस ने पूर्व कोच और क्रिकेटर, रवि शास्त्री को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?

=> Ans. फैनकोड –
भारतीय टीम के पूर्व कोच और क्रिकेटर, रवि शास्त्री को हाल ही में स्पोर्ट्स स्टैटिस्टिक्स और ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फैनकोड ने ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. फैनकोड भारत के वेस्टइंडीज दौरे और ECB के द हंड्रेड के विशेष अधिकारों के साथ कुछ बेहतरीन क्रिकेट मैच की मेजबानी के लिए तैयार है.

3➤ सिंगापुर के टी. राजा कुमार को हाल ही में किस संस्था का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

=> Ans. फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स –
सिंगापुर के टी. राजा कुमार को हाल ही में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उन्होंने मार्कस प्लीयर का स्थान लिया है जो अब तक इस पद पर थे और अगले दो वर्षों के लिए अपनी सेवा का निर्वहन करेंगे.

4➤ निम्न में से किसने हाल ही में जून 2022 के लिए अपनी वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट प्रकाशित की है?

=> Ans. भारतीय रिजर्व बैंक –
भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में जून 2022 के लिए अपनी वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट प्रकाशित की है. एक रिपोर्ट के इस संस्करण में अंतर्राष्ट्रीय नियामक और पर्यवेक्षी प्रथाओं का एक सर्वेक्षण शामिल है, जो बिग टेक संस्थाओं पर लागू होता है.

5➤ निम्न में से किस राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए “नारी को नमन” योजना शुरू की है?

=> Ans. हिमाचल प्रदेश –
हिमाचल प्रदेश ने हाल ही में महिलाओं के लिए “नारी को नमन” योजना शुरू की है.राज्य सरकार ने सरकार की बसों में महिलाओं को टिकट की कीमतों में 50% की छूट देने की घोषणा की है. इस तरह अब महिलाओं के लिए बस टिकट आधी कीमत पर मिलेगा.

6➤ हाल ही में किसने थिंक टैंक RMI इंडिया के सहयोग से “Harnessing Green Hydrogen” रिपोर्ट जारी की है?

=> Ans. नीति आयोग
नीति आयोग ने हाल ही में दिल्ली स्थित थिंक टैंक RMI इंडिया के सहयोग से “Harnessing Green Hydrogen” रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन पर जीएसटी और सीमा शुल्क को कम करने या छूट देने की सिफारिश की है.

7➤ येश अतीद पार्टी के नेता, येर लैपिड हाल ही में किस देश के 14वें प्रधानमंत्री बने है?

=> Ans. इस्राइल
येश अतीद पार्टी के नेता, येर लैपिड हाल ही में इस्राइल के 14वें प्रधानमंत्री बने है. वह एक पूर्व पत्रकार हैं जो 1 जुलाई 2022 से इज़राइल के पीएम के रूप में सेवा कर रहे हैं। येर लैपिड का कार्यकाल छोटा हो सकता है.

8➤ निम्न में से किस टेक्नोलॉजी कंपनी को माइक्रोसॉफ्ट पार्टनर ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2022 से सम्मानित किया गया है?

=> Ans. एचसीएल टेक्नोलॉजीज
एचसीएल टेक्नोलॉजीज को माइक्रोसॉफ्ट पार्टनर ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2022 से सम्मानित किया गया है. एचसीएल टेक ने हेल्थकेयर एंड लाइफ साइंसेज के लिए माइक्रोसॉफ्ट पार्टनर ऑफ द ईयर अवॉर्ड और 2022 यूके माइक्रोसॉफ्ट पार्टनर ऑफ द ईयर अवॉर्ड (देश विजेता) जीता है.

9➤ हाल ही में किसने थिंक टैंक RMI इंडिया के सहयोग से “Harnessing Green Hydrogen” रिपोर्ट जारी की है?

=> Ans. नीति आयोग
नीति आयोग ने हाल ही में दिल्ली स्थित थिंक टैंक RMI इंडिया के सहयोग से “Harnessing Green Hydrogen” रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन पर जीएसटी और सीमा शुल्क को कम करने या छूट देने की सिफारिश की है.

10➤ क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट्स सिटी रैंकिंग 2023 में किस शहर को पहला स्थान मिला है?

=> Ans. लंदन
हाल ही में जारी क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट्स सिटी रैंकिंग 2023 में लंदन को पहला स्थान मिला है. लंदन को उन छात्रों के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया, जो विश्वविद्यालय मानकों, सामर्थ्य और छात्र सुविधाओं के मामले में विदेश में अध्ययन करना चाहते हैं.

No comments:

Post a Comment

QUIZ ON SOCIAL SCIENCE

Freedom Fighter- Ashfaq Ulla Khan Quiz

Move Image in HTML Loading… ...

Latest NewsWELCOME TO SMARTPEOPLESMARTLEARNING.BLOGSPOT.COM
Thank You for site Visit. Follow our blog.