Showing posts with label .हाशियाकरण का मतलब. Show all posts
Showing posts with label .हाशियाकरण का मतलब. Show all posts

Wednesday, November 18, 2020

हाशियाकरण की समझ (Understanding Marginalization) Class 8 Social Science

7.Understanding Marginalization

अध्याय 7. हाशियाकरण की समझ 
कक्षा 8 
सामाजिक विज्ञान STAY HOME STAY SAFE

                                           

प्रश्न 1.‘हाशियाकरण’ शब्द से आप क्या समझते हैं? अपने शब्दों में दो-तीन वाक्य लिखिए।

उत्तर- हाशियाकरण:

1.हाशियाकरण का मतलब होता है कि किसी व्यक्ति या समुदाय को किनारे या हाशिये पर ढकेल देना।

2.हाशियाकरण वाला व्यक्ति या समुदाय समाज की मुख्यधारा में नहीं रहता है।

3.हाशियाकृत लोग या समुदाय गरीब, कमजोर होते हैं तथा इनको हीन दृष्टि से देखा जाता है।

प्रश्न 2.आदिवासी लगातार हाशिये पर क्यों खिसकते जा रहे हैं? दो कारण बताइए।

उत्तर - आदिवासियों के हाशियाकरण का कारण

1.आदिवासियों की जमीन को खनन और अन्य विशाल औद्योगिक परियोजनाओं के लिए बार-बार छीना गया है।

2.आदिवासी समुदाय आजीविका और भोजन के अपने मुख्य स्रोत से वंचित हो गए हैं। 

3.वे गरीबी और लाचारी के जाल में फँस गए हैं।

प्रश्न 3.आप अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा के लिए संवैधानिक सुरक्षाओं को क्यों महत्त्वपूर्ण मानते हैं? इसका एक कारण बताइए।

उत्तर-  कारण-

अल्पसंख्यक समुदायों को बहुसंख्यक समुदाय के वर्चस्व से बचाने के लिए।

प्रश्न 4.अल्पसंख्यक और हाशियाकरण वाले हिस्से को दोबारा पढ़िए। अल्संख्यक शब्द से आप क्या समझते हैं?

उत्तर - ‘अल्पसंख्यक’ शब्द से तात्पर्य कुल जनसंख्या में किसी समुदाय की बहुत छोटी संख्या से है।

प्रश्न 5.आप एक बहस में हिस्सा ले रहे हैं जहाँ आपको इस बयान के समर्थन में तर्क देने हैं कि मुसलमान एक हाशियाई समुदाय है।’ इस अध्याय में दी गई जानकारियों के आधार पर तर्क पेश कीजिए।

उत्तर - मुसलमान एक हाशियाई समुदाय है क्योंकि

1.मुसलमानों में मूलभूत सुविधाएँ; जैसे-पक्के घर, बिजली तथा पाइप का पानी आदि प्राप्त परिवारों की संख्या बहुत ही कम है।

2.मुसलमानों में साक्षरता दर प्रतिशत अन्य धार्मिक समुदायों की तुलना में काफी कम है।

प्रश्न 6.कल्पना कीजिए कि आप टेलीविजन पर 26 जनवरी की परेड देख रहे हैं। आपकी एक दोस्त आपके नजदीक बैठी है। वह अचानक कहती है, ‘‘इन आदिवासियों को तो देखो, कितने रंग-बिरंगे हैं। लगता है सदा नाचते ही रहते हैं।” उसकी बात सुनकर आप भारत में आदिवासियों के जीवन से संबंधित क्या बातें उसको बताएँगे? उनमें से तीन बातें लिखें।

उत्तर  - आदिवासियों के जीवन से संबंधित बातें-

1.आदिवासियों में ऊँच-नीच की भावना कम होती है इसी कारण यह समुदाय जाति-वर्ण पर आधारित समुदायों से बिलकुल अलग होता है।

2.आदिवासियों में बहुत सारे जनजातीय धर्म होते हैं। उनके धर्म इस्लाम, हिंदू, ईसाई आदि धर्मों से बिलकुल अलग है।

3.आदिवासी अपने पुरखों की, गाँव और प्रकृति की उपासना करते हैं।

प्रश्न 7.चित्रकथा-पर आपने देखा कि हेलेन होप आदिवासियों की कहानी पर एक फिल्म बनाना चाहती है। क्या । आदिवासियों के बारे में एक कहानी बना कर उसकी मदद कर सकते हैं?

उत्तर - हाँ, संकेत-

1.वन्य जीवन, रीति-रिवाज।।

2.पुरखों की, गाँव और प्रकृति की उपासना।

3.ग्राम आत्माओं की पूजा गाँव की सीमा के भीतर पवित्र लता-कुंजों में।

4.पुरखों की पूजा घर में।

5.आदिवासियों की दिनचर्या

6.आदिवासियों के जीवन में खनन और औद्योगीकरण के कारण बदलाव।

7.आदिवासियों का अपना गाँव व इलाका छोड़कर शहरों में छोटी-छोटी नौकरियों के लिए जाना।

8.आदिवासियों को हाशियाकरण।।

प्रश्न 8.क्या आप इस बात से सहमत हैं कि आर्थिक हाशियाकरण और सामाजिक हाशियाकरण आपस में जुड़े हुए हैं? क्यों?

उत्तर - आर्थिक हाशियाकरण तथा सामाजिक हाशियाकरण आपस में जुड़े हैं, क्योंकि-

1.आर्थिक हाशियाकरण के कारण अच्छी शिक्षा प्राप्त नहीं की जा सकती है।

2.आर्थिक हाशियाकरण के कारण लोगों के पास मूलभूत सुविधाओं की कमी हो जाती है।

3.अशिक्षा और मूलभूत सुविधाओं की कमी सामाजिक हाशियाकरण का कारण होता है। 

प्रश्न 1.कम से कम तीन कारण बताइए कि विभिन्न समूह हाशिये पर क्यों चले जाते हैं?

उत्तर - हाशिये पर जाने के कारण-

1.जिनकी भाषा रीतिरिवाज और धर्म अलग होते हैं ऐसे समुदाय स्वयं को हाशिये पर महसूस करते हैं।

2.ये समुदाय अपने अधिकारों के लिए आवाज नहीं उठा पाते और आर्थिक रूप से पिछड़ जाते हैं।

3.सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से बहुसंख्यक समुदाय से कमजोर तथा संख्या कम होते हैं।

प्रश्न 2.आज के भारत में कौन सी धातुएँ महत्त्वपूर्ण हैं? क्यों? वे धातुएँ कहाँ से हासिल होती हैं? क्या वहाँ आदिवासियों की आबादी है?

उत्तरलोहा, ताँबा, एल्यूमीनियम, सोना, चाँदी महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि इन धातुओं पर आधुनिक उद्योग निर्भर करते हैं। हमें ये धातुएँ झारखंड, उड़ीसा, पं. बंगाल तथा छत्तीसगढ़ से प्रमुखता से प्राप्त होती है। यहाँ पर आदिवासियों की आबादी अधिक है।

प्रश्न 3. ऐसे पाँच उत्पाद बताइए जो जंगल से मिलते हैं और जिनका आप घर में इस्तेमाल करते हैं। 

उत्तर- जलाऊ लकड़ी, इमारती लकड़ी, लाख, गोंद, फल, जड़ी-बूटियाँ।।

प्रश्न 4.वन भूमि पर निम्नलिखित माँगें किन लोगों से की जा रही हैं?

मकानों और रेलवे के निर्माण के लिए इमारती लकड़ी।

खनन के लिए वन भूमि।

गैर-जनजातीय लोगों द्वारा कृषि के लिए वन भूमि का उपयोग।

वन्यजीव अभ्यारणों के रूप में सरकार द्वारा आरक्षित जमीन। 

इन माँगों से जनजातीय समुदायों पर किस तरह असर पड़ता है?

उत्तर - ये सभी माँगें आदिवासियों से पूरी की जाती हैं।

आदिवासी समुदाय अपने जंगलों को छोड़कर शहरों में छोटी-मोटी नौकरियों की तलाश में पलायन कर रहे हैं।

प्रश्न 5.इस कविता में क्या बताने का प्रयास किया जा रहा है? आओ मिनी, असम चलें हमारे देश में तो बहुत कष्ट हैं। असम की धरती पर मिनी हरियाली से भरे चाय के बागान हैं… सरदार कहता है काम, काम बाबू कहता है उन्हें पकड़ो और इधर लाओ साहब कहता है मैं तुम्हारी खाल उधेड़ दूंगा हे जादूराम, तुमने हमें असम भेजकर बड़ा छल किया है। स्रोत-बसु.एस. झारखंड मूवमेंट : ऐथनीसिटी कल्चर एंड साइलेंस

उत्तरआदिवासियों की जमीन को छीना जा रहा है।

आदिवासियों को विस्थापित किया जा रहा है।

प्रश्न 6.आपकी राय में यह बात महत्त्वपूर्ण क्यों है कि आदिवासियों को भी उनके जंगलों और वनभूमि के इस्तेमाल से संबंधित फैसलों में अपनी बात कहने का मौका मिलना चाहिए? 

उत्तर - इस बात से आदिवासियों का जीवन तथा अस्तित्व दोनों जुड़े हुए हैं।

यदि आदिवासियों की राय नहीं ली गयी तो उनका अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा।

प्रश्न 7.अल्पसंख्यकों के लिए हमें सुरक्षात्मक प्रावधानों की क्यों जरूरत है? 

उत्तर - अल्पसंख्यकों के लिए सुरक्षात्मक प्रावधानों की निम्नलिखित कारणों से जरूरत पड़ती है

अल्पसंख्यक समुदायों को बहुसंख्यक समुदाय के सांस्कृतिक वर्चस्व से बचाने के लिए।

अल्पसंख्यकों को भेदभाव और नुकसान की आशंका से बचाने हेतु।

भारत की सांस्कृतिक विविधता की सुरक्षा, समानता और न्याय की स्थापना हेतु।

प्रश्न 8. निम्नलिखित निबंध आपकी ही उम्र की एक बच्ची ने लिखा है। आपकी राय में वह क्या कहने का प्रयास कर रही है? 


उत्तर - यह बच्ची इस बात को कहने का प्रयास कर रही है कि किसी व्यक्ति या समुदाय की पहचान वेशभूषा के आधार पर नहीं बल्कि मानवता के आधार पर की जानी चाहिए।

चित्र आधारित प्रश्न

प्रश्न 1.दादू को उड़ीसा का अपना गाँव क्यों छोड़ना पड़ा? 





उत्तर - गाँव छोड़ने का कारण-

1.उड़ीसा में दादू के गाँव की जमीन के नीचे लोहे के भंडार थे।

2.वन विभाग के अफसरों ने गाँव वालों से जमीन बेचने के लिए कहा और बहुत से लोगों ने अपनी जमीनें बेच दी।

3.जिन लोगों ने अपनी जमीन नहीं बेची तो उन्हें मारा पीटा-गया। 

इसलिए मजबूरी में दादू को अपना गाँव छोड़ना पड़ा।

तालिका अध्ययन प्रश्न

प्रश्न 1.क्या मुसलमानों को मूलभूत सुविधाएँ समान रूप से उपलब्ध हैं? 

1. मूलभूत सुविधाएँ, 1994


(स्रोत-अबुसालेह शरीफ (1999), इंडिया ह्युमन डिवेलपमेंट रिपोर्ट : अ प्रोफाइल ऑफ इंडियन स्टेट्स इन दि 1990ज, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस फॉर नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकॉनॉमिक, नयी दिल्ली, पृ. 236, 238, 240.)

उत्तर - नहीं, मुसलमानों को मूलभूत सुविधाएँ समान रूप से उपलब्ध नहीं हैं।

प्रश्न 2.किस धार्मिक समुदाय की साक्षरता दर सबसे कम है? (विभिन्न धर्मों में साक्षरता दर, 2001)


उत्तर - मुसलिम समुदाय की साक्षरता दर सबसे कम है।

प्रश्न 3.निम्न आँकड़े क्या बताते हैं? (सरकारी नौकरियों में मुसलमानों का प्रतिशत)

(स्रोत-भारत में मुसलिम समुदाय की सामाजिक, आर्थिक तथा शैक्षणिक स्थिति, प्रधानमंत्री की उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट, 2006)

उत्तर - 1.भारत की कुल जनसंख्या में मुसलमानों की संख्या 13.5% है।

2.राज्य स्तरीय (पी.एस.यू.) में उनकी नौकरियों की स्थिति ठीक है।

3.केंद्रीय स्तर की नौकरियों में मुसलमानों की संख्या काफी कम है।

सही उत्तर चुने:

प्रश्न 1.कुछ समूहों को कारकों के कारण हाशिए पर महसूस होता है, जैसे:

(A) सामाजिक और सांस्कृतिक

(B) आर्थिक

(C) राजनीतिक

(D) ये सभी

उत्तर: (d) ये सभी

प्रश्न 2.मूल निवासियों का शाब्दिक अर्थ क्या है?

(A) आदिवासी

(B) अल्पसंख्यक

(C) यहूदी बस्ती

(D) रहित

उत्तर: (A) आदिवासी

प्रश्न 3.आदिवासी कहां रहते हैं?

(A) वन में या उसके समीप

(B) कच्छ घर

(C) उपनिवेश

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (A) वन में या उसके पास

प्रश्न 4.भारत में आदिवासियों की जनसंख्या कितनी है?

(A) २%

(B) 4%

(C) 8%

(D) 16%

उत्तर: (C) 8%

प्रश्न 5.आदिवासियों का रूढ़िवाद उनके होने से संबंधित है:

(A) विदेशी

(B) आदिम

(C) पिछड़ा हुआ

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर: (D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 6.एक व्यक्ति जिसे पर्याप्त पोषण या भोजन नहीं मिलता है, उसे निम्न के रूप में जाना जाता है:

(A) कुपोषित

(B) पोषित

(C) अच्छी तरह से पोषित

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (A) कुपोषित

प्रश्न 7. लकड़ी का क्या उपयोग है?

(A) घरों का निर्माण

(B) रेलवे

(C) फर्निचर

(D) ये सभी

उत्तर: (D) ये सभी

प्रश्न 8.अल्पसंख्यकों को संवैधानिक सुरक्षा उपायों के आधार पर प्रदान किया जाता है:

(A) धर्म

(B) भाषा

(C) दोनों (A) और (B)

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 9. ..................। वह इलाका है जो किसी विशेष समुदाय के सदस्यों द्वारा बड़े पैमाने पर आबाद है।

(A) यहूदी बस्ती

(B) आदिवासी

(C) अल्पसंख्यक

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (A) यहूदी बस्ती

प्रश्न 10.अल्पसंख्यकों को आर्थिक और सामाजिक विकास के हाशिये पर रहने के लिए मजबूर किया जाता है, इसे इस रूप में जाना जाता है

(A) कुपोषित

(B) हाशिए पर

(C) विस्थापित

(D) ये सभी

उत्तर: (B) हाशिए पर

प्रश्न 11.कितने मुसलमान साक्षर हैं?

(A) 65%

(B) 59%

(C) )०%

(D) 94%

उत्तर: (B) 59%


(From textbook)


Question 1.What do you understand by the term 'marginalization'? Write two-three sentences in your words.

Answer - Marginalization

1.Marginalization means pushing a person or community to the edge or margin.

2.The marginalized person or community does not remain in the mainstream of society.

3.Marginalized people or communities are poor, weak and are viewed with inferiority complex.

Question 2.Why are Adivasis constantly being pushed to the margins? Give two reasons.

Answer Causes of marginalization of tribals

1.Tribal land has been repeatedly stripped for mining and other large industrial projects.

2.The tribal communities have been deprived of their main sources of livelihood and food. 

3.They are trapped in the web of poverty and helplessness.

Question 3.Why do you consider constitutional protections important for the protection of minority communities? Give one reason for this.

Answer - Reason-

To protect minority communities from majority community domination.

Question 4. Re-read the minority and marginalization portion. What do you understand by a word?

Answer  - The term 'minority' refers to the very small number of a community in the total population.

Question 5.You are taking part in a debate where you have to argue in support of the statement that Muslims are a marginalized community. 'Give arguments based on the information given in this chapter.

Answer  - Because Muslims are a marginalized community

1.Basic facilities among Muslims; For example, the number of families receiving pucca houses, electricity and piped water etc. is very less.

2.Literacy rate percentage among Muslims is much lower than in other religious communities.

Question 6. Imagine you are watching a 26 January parade on television. A friend of yours is sitting near you. She suddenly says, "Look at these tribes, how colourful they are." It always seems like dancing. " After listening to him, what will you tell him about the life of tribals in India? Write three things out of them.

Answer - Things related to the life of tribals

1.Adivasis have a low sense of high and that is why this community is completely different from the communities based on caste-varna.

2.Tribals have a lot of tribal religions. Their religion is completely different from Islam, Hindu, Christian etc. religions.

3.Adivasis worship their ancestors, villages and nature.

Question 7.You saw that Helen Hope wants to make a film on the story of tribals. what . Can you help by creating a story about the tribals?

Answer  - Yes, hint-

1.Wildlife, customs.

2.The worship of ancestors, villages and nature.

3.Worship of village spirits in the sacred creeks within the village limits.

4.In the ancestral house.

5.Adivasi routines

6.Changes in the lives of tribals due to mining and industrialization.

7.The tribals leave their villages and areas and go to cities for small jobs.

8.Marginalization of tribals.

Question 8.Do you agree that economic marginalization and social marginalization are interlinked? Why?

Answer - Economic marginalization and social marginalization are interlinked, because-

1.Good education cannot be obtained due to economic marginalization.

2.Due to economic marginalization, people lack basic facilities.

3.Lack of illiteracy and basic facilities leads to social marginalization.

Question 1.Give at least three reasons why different groups are marginalized. 

Answer - Due to marginalization

1.Communities whose language is different from religion and religion feel marginalized.

2.These communities are unable to raise their voice for their rights and fall back financially.

3.Culturally and economically the majority community is weaker and less in number.

Question 2.Which metals are important in today's India? Why? Where do those metals come from? Is there a tribal population? 

Answer  - Iron, copper, aluminium, gold, silver are important because modern industries depend on these metals.

We get these metals prominently from Jharkhand, Orissa, Pt Bengal and Chhattisgarh.

The tribal population is more here.

Question 3.Describe five products that are found in the forest and which you use at home. 

Answer  - Firewood, Timber, Lacquer, Gum, Fruit, Herbs.

Question 4.With who are the following demands being made on forest land?

1.Timber for construction of houses and railways.

2.Forest land for mining.

3.Use of forest land for agriculture by non-tribal people.

Answer - All these demands are met from the tribals.

Aboriginal communities are leaving their forests and migrating to cities in search of small jobs.

Question 5.What is being tried to tell in this poem? Come Mini, let's go to Assam, there are many problems in our country. There are mini greenery-filled tea gardens on the land of Assam… Sardar says Kama, Kama Babu says grab them and here Lao saheb says I will tear your skin O Jaduram, you have cheated us by sending us Assam (Source-Basu. Jharkhand Movement: Ethnic Culture and Silence) 

Answer  - 1. The land of tribals is being snatched away.

2.The tribals are being displaced.

Question 6. Why is it important in your opinion that tribals should also get a chance to speak in their decisions regarding the use of forests and forest land? 

Answer - Both life and existence of tribals are connected with this matter.

If the opinion of tribals is not taken, their existence will cease to exist.

Question 7.Why do we need protective provisions for minorities? 

Answer - Protective provisions for minorities are required for the following reasons

1.To protect minority communities from cultural domination of the majority community.

2.To protect minorities from discrimination and fear of harm.

3.To establish security, equality and justice of India's cultural diversity.

Question 8.The following essay is written by a child of your age. In your opinion what is she trying to say? 

Answer - This girl is trying to say that a person or community should be identified not on the basis of costumes but on the basis of humanity.

Picture based question

Question 1.Why did Dadu have to leave his village in Odisha?

Answer - Reason for leaving the village

1.There were iron deposits under the land of Dadu's village in Orissa.

2.Forest Department officials asked the villagers to sell the land and many people sold their land.

3.Those who did not sell their land were beaten to death. So Dadu gets his village under compulsion

Had to leave.

Table study questions

Question 1.Are the basic amenities equally available to Muslims? 

1. Basic Facilities, 1994

Source- Abusaleh Sharif (1999), India Human Development Report: A Profile of Indian States in the 1990s, Oxford University Press for National Council of Applied Economic, New Delhi, p. 236, 238, 240.

Answer - No, basic amenities are not equally available to Muslims.

Question 2.Which religious community has the lowest literacy rate? Literacy rate in various religions, 2001

Answer  - The Muslim community has the lowest literacy rate.

Question 3.What do the following figures indicate?

Percentage of muslims in government jobs

(Source- Social, economic and educational status of Muslim community in India, Report of the Prime Minister's High Level Committee, 2006)

Answer  - 1.Muslims constitute 13.5% of the total population of India.

2.Their jobs at the state level (PSU) are fine.

3.The number of Muslims in central level jobs is very less.

Choose the correct Answer:

Question 1.Certain groups feels marginalised due to factors, like:

(a) Social and cultural

(b) Economic

(c) Political

(d) All of these

Answer : (d) All of these

Question 2.What literally means the original inhabitants?

(a) Adivasis

(b) Minorities

(c) Ghetto

(d) Devoid

Answer : (a) Adivasis

Question 3. Where do Adivasis live?

(a) In or near Forest

(b) Kaccha house

(c) Colonies

(d) None of these

Answer : (a) In or near Forest

Question 4.How much is the population of the Adivasis in India?

(a) 2%

(b) 4%

(c) 8%

(d) 16%

Answer : (c) 8%

Question 5.Stereotyping of Adivasis is related to their being:

(a) Exotic

(b) Primitive

(c) Backward

(d) All the above

Answer : (d) All the above

Question 6. A person who does not get adequate nutrition or food is known as:

(a) malnourished

(b) nourished

(c) well-nourished

(d) none of these

Answer : (a) malnourished

Question 7.What is the use of timber?

(a) Construction of houses

(b) Railways

(c) Furniture

(d) All of these

Answer : (d) All of these

Question 8. Constitutional safeguards are provided to the minorities on the basis of:

(a) Religion

(b) Language

(c) Both (a) and (b)

(d) None of these

Answer : (d) None of these

Question 9.………………. is a locality which is populated largely by members of a particular community.

(a) Ghetto

(b) Adivasis

(c) Minorities

(d) None of these

Answer : (a) Ghetto

Question 10. The minorities are forced to live on the margins of economic and social development, this is known as

(a) malnourished

(b) marginalization

(c) displaced

(d) all of these

Answer : (b) marginalization

Question 11. How much of Muslims are literate?

(a) 65%

(b) 59%

(c) 80%

(d) 94%

Answer : (b) 59%

QUIZ ON SOCIAL SCIENCE

Freedom Fighter- Ashfaq Ulla Khan Quiz

Move Image in HTML Loading… ...

Latest NewsWELCOME TO SMARTPEOPLESMARTLEARNING.BLOGSPOT.COM
Thank You for site Visit. Follow our blog.