Showing posts with label 01-03-2021. Show all posts
Showing posts with label 01-03-2021. Show all posts

Friday, March 19, 2021

Current Affairs, 01-03-2021

1. हाल ही में किसे एनुअल इंटरनेशनल एनर्जी कॉन्फ्रेंस में ग्लोबल एनर्जी और एनवायरमेंटल लीडरशिप अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है?

a. राजनाथ सिंह

b. नरेंद्र मोदी ✔️

c. जो बाईडेन

d. बोरिस जोहन्सन

2. निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र बढाकर 59 से 60 साल कर दी है?

a. गुजरात सरकार

b. महाराष्ट्र सरकार

c. केरल सरकार

d. तमिलनाडु सरकार ✔️

3. जल शक्ति मंत्रालय के तहत पेयजल और स्वच्छता विभाग ने हाल ही में कितने प्रतिष्ठित स्थलों के चयन की घोषणा की है?

a. 3 स्थलों

b. 6 स्थलों

c. 12 स्थलों ✔️

d. 18 स्थलों

4. इनमे से किस राज्य सरकार ने संविदा अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा में तीन साल की कटोती की है?

a. गुजरात सरकार

b. महाराष्ट्र सरकार

c. पंजाब सरकार

d. मध्य प्रदेश सरकार ✔️

5. भारतीय पुरुष स्कीट टीम ने मिस्र के काहिरा में शॉटगन वर्ल्ड कप में कौन सा मेडल जीता है?

a. गोल्ड मेडल

b. सिल्वर मेडल

c. ब्रॉन्ज मेडल ✔️

d. गोल्ड और सिल्वर मेडल

6. भारत के किस राज्य को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान मिला है?

a. केरल

b. पंजाब

c. गुजरात

d. उत्तर प्रदेश ✔️

7. हाल ही में किसने सरस आजीविका मेला 2021 का उद्घाटन किया है?

a. नरेन्द्र सिंह तोमर ✔️

b. नरेंद्र मोदी

c. राजनाथ सिंह

d. अमित शाह

8. 28 फरवरी को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

a. राष्ट्रीय महिला सुरक्षा दिवस

b. राष्ट्रीय हिंदी दिवस

c. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस ✔️

d. राष्ट्रीय अंग्रेजी दिवस

📌  उत्तरमाला :-

1.b. नरेंद्र मोदी ✔️

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल ही में एनुअल इंटरनेशनल एनर्जी कॉन्फ्रेंस में ग्लोबल एनर्जी और एनवायरमेंटल लीडरशिप अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है। इस सम्मेलन में क्लाइमेट के लिए जॉन कैरी, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष और ब्रेकथ्रू एनर्जी के फाउंडर बिल गेट्स और सऊदी अरामको के CEO अमीन नासिर शामिल होंगे।

2.d. तमिलनाडु सरकार ✔️

तमिलनाडु सरकार ने हाल ही में हाल ही में सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र बढाकर 59 से 60 साल कर दी है। यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। इसका लाभ सरकारी कर्मचारियों, अनुदान प्राप्त शिक्षा संस्थानों, सरकारी उपक्रमों व नगरीय व पंचायत निकायों को होगा।

3.c. 12 स्थलों ✔️

जल शक्ति मंत्रालय के तहत पेयजल और स्वच्छता विभाग ने हाल ही में स्वच्छ प्रतिष्ठित स्थल (SIP) पहल के चरण IV के तहत “स्वच्छ पर्यटन स्थलों’ के तौर पर 12 प्रतिष्ठित स्थलों के चयन की घोषणा की है। इसका उद्देश्य सभी प्रतिष्ठित स्थलों पर और इन स्थलों के आसपास सफाई और स्वच्छता मानकों में सुधार करके घरेलू और विदेशी आगंतुकों को अच्छे अनुभव प्रदान करना है।

4.d. मध्य प्रदेश सरकार ✔️

मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में संविदा अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा में तीन साल की कटोती की है। मध्य प्रदेश में कर्मचारी 65 वर्ष की बजाये 62 वर्ष में ही सेवानिवृत्त हो जाएंगे। सरकार की तरफ से प्रदेश में संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति ‘संविदा कर्मचारी नियुक्ति नियम 2011’ के तहत की गई है।

5.c. ब्रॉन्ज मेडल ✔️

भारतीय पुरुष स्कीट टीम ने हाल ही में मिस्र के काहिरा में शॉटगन वर्ल्ड कप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। लॉकडाउन के बाद यह पहला इंटरनेशनल टूर्नामेंट है। भारतीय टीम में अंगदवीर सिंह बाजवा, मैराज अहमद खान और गुरजोत खंगुरा शामिल हैं।

6.d. उत्तर प्रदेश ✔️

उत्तर प्रदेश राज्य को हाल ही में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान मिला है। वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश के 2 करोड़ 42 लाख किसानों को योजना के अंतर्गत कम से कम एक किस्त प्राप्त हो चुकी है।

7.a. नरेन्द्र सिंह तोमर ✔️

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायती राज और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने हाल ही में सरस आजीविका मेला 2021 का उद्घाटन किया है यह सरस आजीविका मेला 2021 नोएडा हाट में 26 फरवरी से शुरू हुआ मेला 14 मार्च तक चलेगा।

8.c. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस ✔️

28 फरवरी को पूरे भारत में (National Science Day) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। यह दिवस रमन प्रभाव की खोज के कारण मनाया जाता है इस खोज की घोषणा भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन (सर सी वी रमन ने 28 फ़रवरी सन् 1928 को की थी।

Current Affairs, 01-03-2021

Q.1. When is World NGO Day celebrated?

Ans. 27 February

Q.2. Which state government has announced to start the second phase of vaccination?

Ans. Gujarat

Q.3. In which country has the mass vaccination campaign been started?

Ans. South Korea

Q.4. Which player has retired from all formats of cricket?

Ans. Yusuf Pathan

Q.5. In which state 'Attukal Pongala Utsav' has been organized?

Ans. Kerala

Q.6. Which state government has launched the budget mobile app?

Ans. Gujarat

Q.7. Which country has celebrated its traditional 'Lantern Festival'?

Ans. China

Q.8. Who has inaugurated 'India Toy Fair 2021'?

Ans. Narendra Modi

Q.9. Which state government has announced a free RT-PCR test for returning migrants?

Ans. Kerala‌‌

🎯  दैनिक समसामयिकी  01-03-2021

प्रश्न 1. वर्ल्ड NGO दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर - 27 फरवरी

प्रश्न 2. किस राज्य सरकार ने टीकाकरण का दसरा चरण शुरू करने की घोषणा की है ?

उत्तर - गुजरात

प्रश्न 3. किस देश में सामूहिक टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है ?

उत्तर - दक्षिण कोरिया

प्रश्न 4. किस खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से संन्यास लिया है ?

उत्तर - यूसुफ पठान

प्रश्न 5. किस राज्य में 'अटुकल पोंगाला उत्सव ' आयोजित किया गया है ?

उत्तर - केरल

प्रश्न 6. किस राज्य सरकार ने बजट मोबाइल एप लांच किया है ?

उत्तर - गुजरात 

प्रश्न 7. किस देश ने अपना पारंपरिक 'लालटेन महोत्सव' मनाया है ?

उत्तर - चीन

प्रश्न 8. 'इंडिया टॉय फेयर 2021' का उद्धाटन किसने किया है ?

उत्तर - नरेंद्र मोदी

प्रश्न 9. किस राज्य सरकार ने लौटने वाले प्रवासियों के लिए मुफ्त RT-PCR परीक्षण की घोषणा की है ?

उत्तर - केरल

QUIZ ON SOCIAL SCIENCE

Freedom Fighter- Ashfaq Ulla Khan Quiz

Move Image in HTML Loading… ...

Latest NewsWELCOME TO SMARTPEOPLESMARTLEARNING.BLOGSPOT.COM
Thank You for site Visit. Follow our blog.