Showing posts with label Current Affairs. Show all posts
Showing posts with label Current Affairs. Show all posts

Wednesday, April 14, 2021

टॉप-10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम : 22 मार्च से 27 मार्च 2021

 1. नॉर्वे में निर्मित होगी दुनिया की पहली शिप टनल।

इस इंजीनियरिंग परियोजना का निर्माण कार्य वर्ष, 2022 में शुरू होगा और जिसके वर्ष, 2025-26 तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। नॉर्वे के स्टैडहाइव प्रायद्वीप में पहाड़ों के नीचे स्टैड शिप टनल बनाने की योजना है। यह टनल 1,700 मीटर लंबी, 37 मीटर ऊंची और 26.5 मीटर चौड़ी बनाई जायेगी।

इस महत्वाकांक्षी परियोजना को उत्तर-पश्चिमी नॉर्वे में अशांत और ख़तरनाक स्ट्राडविच सागर के माध्यम से जहाजों को नेविगेट करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। वर्तमान में, इस क्षेत्र को पार करने से पहले जहाजों को खराब मौसम की स्थिति में सुधार के लिए और स्टैडहेट सागर में ज्वार में कमी आने तक कई दिनों का इंतजार करना पड़ता है।

2. रूस ने एक ऐतिहासिक मिशन में 18 देशों के 38 विदेशी उपग्रह किए लॉन्च।

रूस ने अपने एक ऐतिहासिक मिशन में, 22 मार्च 2021 को कजाकिस्तान के बैकोनूर कोस्मोड्रोम से सोयूज-2.1 ए लॉन्च वाहन पर 38 विदेशी उपग्रहों को लॉन्च किया। यह सोयूज -2 प्रक्षेपण यान का पहला पूर्णतः व्यावसायिक प्रक्षेपण था। ये उपग्रह दक्षिण कोरिया, जापान, कनाडा, सऊदी अरब, जर्मनी, इटली और ब्राजील सहित 18 विभिन्न देशों के थे।

इस प्रक्षेपण यान ने कजाकिस्तान के बैकोनूर कोस्मोड्रोम से उड़ान भरी, जो दुनिया में सबसे बड़ा परिचालन अंतरिक्ष प्रक्षेपण स्थल है। बैकोनूर कॉस्मोड्रोम को शुरू में सोवियत अंतरिक्ष कार्यक्रम के आधार के तौर पर USSR में बनाया गया था।

3. आशा भोसले को मिलेगा 2020 का महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार, जानें विस्तार से।

आशा भोसले ने महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2020 मिलने पर महाराष्ट्र सरकार का आभार जताया है। आशा भोसले की बड़ी बहन और सिंगर लता मंगेशकर ने इस अवसर पर खुशी जताई है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा 1996 से दिया जा रहा यह पुरस्कार राज्य के किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति को उसके उत्कृष्ट कार्यों और उपलब्धियों के लिये दिया जाता है।

आशा भोसले 10 साल की उम्र से गाना गा रही हैं। उन्होंने 20 भाषाओं में 16 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। आशा भोसले पहली ऐसी भारतीय सिंगर हैं जिन्हें ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। उन्हें साल 1997 में पहली बार नॉमिनेट किया गया था।

4. क्या है 'डबल म्यूटेंट' वायरस, जानें इसके बारे में सबकुछ।

मंत्रालय ने बताया है कि देश के 18 राज्यों में कई 'वेरिएंट ऑफ़ कंसर्न्स' (VOCs) पाए गए हैं। इसका अर्थ है कि देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस के अलग-अलग प्रकार पाए गए हैं जो स्वास्थ्य पर हानिकारक असर डाल सकते हैं। कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर देश में बढ़ गया है।

डबल म्यूटेंट वैरिएंट इसलिए खतरनाक है क्योंकि ये शरीर के इम्यून सिस्टम यानी प्रतिरक्षा तंत्र से ना सिर्फ बच सकता है बल्कि ये शरीर में तेजी से संक्रमण भी फैलाता है। ये वैरियंट इसलिए भी खतरनाक हो सकता है क्योंकि इसमें वायरस के एक ही रूप में दो बदलाव हुए हैं।

5. भारतीय तटरक्षक जहाज ‘वज्र’ बेड़े में हुआ शामिल, जानें विस्तार से।

छठे अपतटीय गश्ती पोत को तटीय सुरक्षा मजबूत करने के लिए बेड़े में शामिल किया गया है। इस मौके पर चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट में एक पट्टिका और जहाज के नाम वाले बोर्ड वज्र का औपचारिक अनावरण किया। जहाज का निर्माण देश में ही किया गया है और इसे लार्सन एंड टुबरो शिप बिल्डिंग लिमिटेड ने बनाया है।

इस जहाज में 14 अधिकारी और 88 कर्मी होंगे। जहाज तटरक्षक बल के पूर्वी क्षेत्र के संचालनात्मक नियंत्रण के तहत तूतीकोरिन में तैनात रहेगा। कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर यह समारोह सरकार द्वारा तय मानक संचालन प्रक्रिया का पूरी तरह पालन करते हुए आयोजित किया गया।

6. CJI के लिए मुख्य न्यायाधीश बोबडे ने की जस्टिस एनवी रमना के नाम की सिफारिश।

सीजेआई बोबडे 23 अप्रैल को रिटायर होने वाले हैं। उन्होंने इससे पहले ने सरकार को न्यायमूर्ति रमना के नाम की सिफारिश भेजी है। हाल ही में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस सिलसिले में सीजेआई से उनके उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करने को कहा था।

न्यायमूर्ति रमना 24 अप्रैल को भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभालने वाले हैं। सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस रमना का 26 अगस्त 2022 तक कार्यकाल है। मानक प्रक्रिया के तहत मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठता के आधार पर होती है।

7. भारतीय सेना को मिलेगी ताकत, अगले 4 साल में मिलेंगी 1,300 लड़ाकू गाड़ियां।

रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को लेकर सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। वाहनों को शामिल करने का काम चार साल में पूरा करने की योजना है। मंत्रालय ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने ‘मेक इन इंडिया’ को और बढ़ावा देते हुए भारतीय सेना के लिए 1,300 हल्के विशेषज्ञ वाहनों की आपूर्ति के लिए एमडीएसएल के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।

लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल स्वदेश निर्मित है और इसे महिंद्रा डिफेंस सिस्टम लिमिटेड ने तैयार किया है। ये कॉम्बैट व्हीकल छोटे हथियारों के वार से निपटने में सक्षम है। यह सेना की छोटी टुकड़ियों के लिए मददगार साबित होगा जिन्हें युद्ध क्षेत्र में इनकी जरूरत होती है।

8. DGCA ने लिया बड़ा फैसला, 30 अप्रैल तक जारी रहेगा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध।

डीजीसीए ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय उड़ान परिचालन पर लगे प्रतिबंध की अवधि को बढ़ाकर 30 अप्रैल 2021 तक कर दिया है। हालांकि, मामले की गंभीरता के आधार पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा चयनित मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है।

देश में कोरोना महामारी का प्रभाव फिर से बहुत तेजी से बढ़ा है। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण देश के कई राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति पैदा हो गई है। डीजीसीए ने कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाने का फैसला लिया है।

9. 67th National Awards: 'छिछोरे' बनी बेस्ट हिंदी फिल्म, यहां देखें-पूरी लिस्ट

इस दौरान मलयालम फिल्म जल्लीकट्टू को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया। वहीं, केसरी फिल्म के गाने 'तेरी मिट्टी' के लिए बी प्राक को बेस्ट सिंगर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया। 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में मलयालम फिल्म 'मरक्कर: लॉयन ऑफ द अरेबियन सी' को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला है।

कोरोना वायरस महामारी के चलते यह सेरेमनी एक साल लेट हुई। हर साल 03 मई को होने वाली इस अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन नेशनल मीडिया सेंटर में हुआ, जहां पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की।

10. गांधी शांति पुरस्कार 2020: बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को सम्मानित किया गया।

मंत्रालय ने बताया कि साल 2019 का गांधी शांति पुरस्कार भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने और खाड़ी क्षेत्र में शांति तथा अहिंसा को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों को मान्यता देने के लिए ओमान के (दिवंगत) सुल्तान काबूस बिन सैद अल सैद को प्रदान किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गांधी शांति पुरस्कार 2020 को हमारे उपमहाद्वीप के महानतम नेताओं में से एक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को दिया गया है। साल 2020 में बंगबंधु की जन्म शताब्दी को चिह्नित किया गया। वे अपने लाखों प्रशंसकों के लिए अदम्य साहस और अथक संघर्ष के प्रतीक हैं।

Friday, March 19, 2021

Current Affairs, 01-03-2021

1. हाल ही में किसे एनुअल इंटरनेशनल एनर्जी कॉन्फ्रेंस में ग्लोबल एनर्जी और एनवायरमेंटल लीडरशिप अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है?

a. राजनाथ सिंह

b. नरेंद्र मोदी ✔️

c. जो बाईडेन

d. बोरिस जोहन्सन

2. निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र बढाकर 59 से 60 साल कर दी है?

a. गुजरात सरकार

b. महाराष्ट्र सरकार

c. केरल सरकार

d. तमिलनाडु सरकार ✔️

3. जल शक्ति मंत्रालय के तहत पेयजल और स्वच्छता विभाग ने हाल ही में कितने प्रतिष्ठित स्थलों के चयन की घोषणा की है?

a. 3 स्थलों

b. 6 स्थलों

c. 12 स्थलों ✔️

d. 18 स्थलों

4. इनमे से किस राज्य सरकार ने संविदा अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा में तीन साल की कटोती की है?

a. गुजरात सरकार

b. महाराष्ट्र सरकार

c. पंजाब सरकार

d. मध्य प्रदेश सरकार ✔️

5. भारतीय पुरुष स्कीट टीम ने मिस्र के काहिरा में शॉटगन वर्ल्ड कप में कौन सा मेडल जीता है?

a. गोल्ड मेडल

b. सिल्वर मेडल

c. ब्रॉन्ज मेडल ✔️

d. गोल्ड और सिल्वर मेडल

6. भारत के किस राज्य को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान मिला है?

a. केरल

b. पंजाब

c. गुजरात

d. उत्तर प्रदेश ✔️

7. हाल ही में किसने सरस आजीविका मेला 2021 का उद्घाटन किया है?

a. नरेन्द्र सिंह तोमर ✔️

b. नरेंद्र मोदी

c. राजनाथ सिंह

d. अमित शाह

8. 28 फरवरी को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

a. राष्ट्रीय महिला सुरक्षा दिवस

b. राष्ट्रीय हिंदी दिवस

c. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस ✔️

d. राष्ट्रीय अंग्रेजी दिवस

📌  उत्तरमाला :-

1.b. नरेंद्र मोदी ✔️

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल ही में एनुअल इंटरनेशनल एनर्जी कॉन्फ्रेंस में ग्लोबल एनर्जी और एनवायरमेंटल लीडरशिप अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है। इस सम्मेलन में क्लाइमेट के लिए जॉन कैरी, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष और ब्रेकथ्रू एनर्जी के फाउंडर बिल गेट्स और सऊदी अरामको के CEO अमीन नासिर शामिल होंगे।

2.d. तमिलनाडु सरकार ✔️

तमिलनाडु सरकार ने हाल ही में हाल ही में सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र बढाकर 59 से 60 साल कर दी है। यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। इसका लाभ सरकारी कर्मचारियों, अनुदान प्राप्त शिक्षा संस्थानों, सरकारी उपक्रमों व नगरीय व पंचायत निकायों को होगा।

3.c. 12 स्थलों ✔️

जल शक्ति मंत्रालय के तहत पेयजल और स्वच्छता विभाग ने हाल ही में स्वच्छ प्रतिष्ठित स्थल (SIP) पहल के चरण IV के तहत “स्वच्छ पर्यटन स्थलों’ के तौर पर 12 प्रतिष्ठित स्थलों के चयन की घोषणा की है। इसका उद्देश्य सभी प्रतिष्ठित स्थलों पर और इन स्थलों के आसपास सफाई और स्वच्छता मानकों में सुधार करके घरेलू और विदेशी आगंतुकों को अच्छे अनुभव प्रदान करना है।

4.d. मध्य प्रदेश सरकार ✔️

मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में संविदा अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा में तीन साल की कटोती की है। मध्य प्रदेश में कर्मचारी 65 वर्ष की बजाये 62 वर्ष में ही सेवानिवृत्त हो जाएंगे। सरकार की तरफ से प्रदेश में संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति ‘संविदा कर्मचारी नियुक्ति नियम 2011’ के तहत की गई है।

5.c. ब्रॉन्ज मेडल ✔️

भारतीय पुरुष स्कीट टीम ने हाल ही में मिस्र के काहिरा में शॉटगन वर्ल्ड कप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। लॉकडाउन के बाद यह पहला इंटरनेशनल टूर्नामेंट है। भारतीय टीम में अंगदवीर सिंह बाजवा, मैराज अहमद खान और गुरजोत खंगुरा शामिल हैं।

6.d. उत्तर प्रदेश ✔️

उत्तर प्रदेश राज्य को हाल ही में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान मिला है। वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश के 2 करोड़ 42 लाख किसानों को योजना के अंतर्गत कम से कम एक किस्त प्राप्त हो चुकी है।

7.a. नरेन्द्र सिंह तोमर ✔️

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायती राज और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने हाल ही में सरस आजीविका मेला 2021 का उद्घाटन किया है यह सरस आजीविका मेला 2021 नोएडा हाट में 26 फरवरी से शुरू हुआ मेला 14 मार्च तक चलेगा।

8.c. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस ✔️

28 फरवरी को पूरे भारत में (National Science Day) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। यह दिवस रमन प्रभाव की खोज के कारण मनाया जाता है इस खोज की घोषणा भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन (सर सी वी रमन ने 28 फ़रवरी सन् 1928 को की थी।

Current Affairs, 01-03-2021

Q.1. When is World NGO Day celebrated?

Ans. 27 February

Q.2. Which state government has announced to start the second phase of vaccination?

Ans. Gujarat

Q.3. In which country has the mass vaccination campaign been started?

Ans. South Korea

Q.4. Which player has retired from all formats of cricket?

Ans. Yusuf Pathan

Q.5. In which state 'Attukal Pongala Utsav' has been organized?

Ans. Kerala

Q.6. Which state government has launched the budget mobile app?

Ans. Gujarat

Q.7. Which country has celebrated its traditional 'Lantern Festival'?

Ans. China

Q.8. Who has inaugurated 'India Toy Fair 2021'?

Ans. Narendra Modi

Q.9. Which state government has announced a free RT-PCR test for returning migrants?

Ans. Kerala‌‌

🎯  दैनिक समसामयिकी  01-03-2021

प्रश्न 1. वर्ल्ड NGO दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर - 27 फरवरी

प्रश्न 2. किस राज्य सरकार ने टीकाकरण का दसरा चरण शुरू करने की घोषणा की है ?

उत्तर - गुजरात

प्रश्न 3. किस देश में सामूहिक टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है ?

उत्तर - दक्षिण कोरिया

प्रश्न 4. किस खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से संन्यास लिया है ?

उत्तर - यूसुफ पठान

प्रश्न 5. किस राज्य में 'अटुकल पोंगाला उत्सव ' आयोजित किया गया है ?

उत्तर - केरल

प्रश्न 6. किस राज्य सरकार ने बजट मोबाइल एप लांच किया है ?

उत्तर - गुजरात 

प्रश्न 7. किस देश ने अपना पारंपरिक 'लालटेन महोत्सव' मनाया है ?

उत्तर - चीन

प्रश्न 8. 'इंडिया टॉय फेयर 2021' का उद्धाटन किसने किया है ?

उत्तर - नरेंद्र मोदी

प्रश्न 9. किस राज्य सरकार ने लौटने वाले प्रवासियों के लिए मुफ्त RT-PCR परीक्षण की घोषणा की है ?

उत्तर - केरल

QUIZ ON SOCIAL SCIENCE

Freedom Fighter- Ashfaq Ulla Khan Quiz

Loading…

Latest NewsWELCOME TO SMARTPEOPLESMARTLEARNING.BLOGSPOT.COM
Thank You for site Visit. Follow our blog.