🎯 Daily Current Affairs 05-06-2021
Q.1. The Union Cabinet has approved the MoC between which country for sustainable urban development?
Ans. Japan
Q.2. Hashmatullah Shahidi has been appointed as the new ODI and Test captain of which cricket team?
Ans. Afghanistan
Q.3. Which day is celebrated around the world on 4th May?
Ans. International Firefighters Day
Q.4. The largest warship of the Iranian Navy "Kharg" has sunk in which bay after it caught fire?
Ans. Gulf of Oman
Q.5. Which program has been started by Narendra Singh Tomar to promote the production of oilseeds and pulses?
Ans. Mini-kit
Q.6. Which retired Supreme Court justice has been appointed as the chairman of the National Human Rights Commission?
Ans. Arun Kumar Mishra
Q.7. Which state government has launched a scheme named Ankur?
Ans. Government of Madhya Pradesh
Q.8. The central government has tied up with Biological-E, a corona vaccine manufacturer based in which city, to buy 30 crore doses?
Ans. Hyderabad
Q.9. Lt Gen Pradeep Chandran Nair has been appointed as the Director General of which of India's oldest paramilitary forces?
Ans. Assam Rifles
Q.10. Which edition of the Sustainable Development Goals Index has been released by the government think tank NITI Aayog?
Ans. Third
🎯 दैनिक समसामयिकी 05-06-2021
प्रश्न 1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सतत शहरी विकास के लिए किस देश के बीच हुए एमओसी को मंजूरी दे दी है ?
उत्तर ‐ जापान
प्रश्न 2. हशमतुल्लाह शाहिदी को किस क्रिकेट टीम का नया वनडे और टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है ?
उत्तर ‐ अफ़गानिस्तान
प्रश्न 3. 4 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर ‐ अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस
प्रश्न 4. ईरानी नौसेना का सबसे बड़ा युद्धपोत "खर्ग" में आग लगने के बाद किस खाड़ी में डूब गया है ?
उत्तर ‐ ओमान की खाड़ी
प्रश्न 5. नरेंद्र सिंह तोमर ने तिलहन और दलहन के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किस कार्यक्रम की शुरूआत की है ?
उत्तर ‐ मिनी-किट
प्रश्न 6. सुप्रीम कोर्ट के किस रिटायर्ड जस्टिस को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
उत्तर ‐ अरुण कुमार मिश्रा
प्रश्न 7. किस राज्य सरकार ने अंकुर (Ankur) नाम की एक योजना शुरूआत की है ?
उत्तर ‐ मध्य प्रदेश सरकार
प्रश्न 8. केंद्र सरकार ने किस शहर में स्थित कोरोना वैक्सीन निर्माता कंपनी बायोलॉजिकल-ई से 30 करोड़ डोज खरीदने के लिए करार किया है ?
उत्तर ‐ हैदराबाद
प्रश्न 9. लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर को भारत के सबसे पुराने किस अर्द्धसैन्य बल का महानिदेशक नियुक्त किया गया है ?
उत्तर ‐ असम राइफल्स
प्रश्न 10. सरकारी थिंक टैंक नीति आयोग ने सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स इंडेक्स का कौनसा संस्करण जारी किया है ?
उत्तर ‐ तीसरा