🎯 Daily Current Affairs 08-06-2021
Q.1. Who has launched the SAGE program and SAGE portal for the elderly of India?
Ans. Thawar Chand Gehlot
Q.2. NMPB and who has signed MoU to provide cultivation and production of medicinal plants and herbs in India?
Ans. CSIR-NBRI
Q.3. Which Indian teacher has been appointed as the "World Bank Education Advisor"?
Ans. Ranjit Singh Deesle
Q.4. The Union Cabinet has approved the MoU between India and which country for cooperation in the field of sustainable urban development?
Ans. Maldives
Q.5. Which ministry has tied up with Mahindra Telephonics for 11 airport surveillance radars?
Ans. Defense Ministry
Q.6. Which retired Supreme Court justice has been appointed as the chairman of the National Human Rights Commission?
Ans. Arun Kumar Mishra
Q.7. Recently the scheme named Ankur has been started in which state?
Ans. Madhya Pradesh
Q.8. Which new species was discovered in Chhattisgarh which has been named "Indimus Jayanti"?
Ans. crickets
Q.9. Which ship has been included in the 'Indian Coast Guard'?
Ans. alert
Q.10. Which IIT institute has developed India's first indigenous temperature recording device "Ambitag"?
Ans. IIT Ropar
🎯 दैनिक समसामयिकी 08-07-2021
Q.1. किसने भारत के बुजुर्गों के लिए SAGE कार्यक्रम और SAGE पोर्टल लांच किया है ?
Ans. थावरचंद गहलोत
Q.2. NMPB और किसने भारत में औषधीय पौधों और जड़ी-बूटियों की खेती और उत्पादन देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
Ans. CSIR-NBRI
Q.3. किस भारतीय शिक्षक को "वर्ल्ड बैंक एजुकेशन एडवाइ्जर" नियुक्त किया गया है ?
Ans. रंजीत सिंह दीसले
Q.4. टिकाऊ शहरी विकास के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और किस देश के बीच हुए समझौता ज्ञापन को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है ?
Ans. मालदीव
Q.5. किस मंत्रालय ने 11 हवाईअड्डा निगरानी रडारों के लिए महिंद्रा टेलीफोनिक्स के साथ समझौता किया है ?
Ans. रक्षा मंत्रालय ने
Q.6. सुप्रीमकोर्ट के किस रिटायर्ड जस्टिस को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है ?
Ans. अरुण कुमार मिश्रा
Q.7. हाल ही में अंकुर (Ankur) नाम की योजना शुरूआत कीस राज्य में शुरू की गई है ?
Ans. मध्यप्रदेश
Q.8. छत्तीसगढ़ में कौनसी एक नई प्रजाति खोजी गई जिसका नाम "इंडिमिमस जयंती" रखा गया है ?
Ans. झींगुर
Q.9. 'भारतीय तटरक्षक बल' में कौनसे जहाज को शामिल किया गया है ?
Ans. सजग
Q.10. किस IIT संस्थान ने तापमान दर्ज करने वाली भारत की पहली स्वदेशी डिवाइस "ऐम्बिटैग" विकसित की है ?
Ans. IIT रोपड़