🎯 Daily Current Affairs 09-06-2021
Q.1. Which city of Gujarat is being developed as Electric Vehicle City?
Ans. Kevadiya
Q.2. Which state has launched a door-step delivery service for oxygen concentrators?
Ans. Odisha
Q.3. Which country has approved the use of Sinovac Biotech's vaccine for children aged 3 to 17 years?
Ans. China
Q.4. Under which scheme Prime Minister Narendra Modi has announced to give free ration to 80 crore poor people till Diwali?
Ans. Prime Minister Garib Kalyan Anna Yojana
Q.5. Which transgender international beauty queen of India Najjoshi has won the title of Impress Earth 2021-22?
Ans. First
Q.6. Prime Minister Narendra Modi has announced to provide free vaccine for citizens above the age of how many years in the country?
Ans. 18 years
Q.7. NHPC Ltd. The Ratle Hydroelectric Power Corporation Limited has been formed for how many MW Ratle Hydroelectric Project?
Ans. 850 Megawatts
Q.8. Which day is celebrated all over the world on 8th June?
Ans. World Oceans Day and World Brain Tumor Day
Q.9. Which award has been awarded to David Diop for the story of two Senegalese soldiers who fought for France in World War I?
Ans. International Booker Prize
Q.10. Who has been ranked first in the 50 Most Desirable Man list of 2020 released by The Times?
Ans. Sushant Singh Rajput
🎯 दैनिक समसामयिकी 09-06-2021
प्रश्न 1. गुजरात के किस शहर को इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है ?
उत्तर - केवड़िया
प्रश्न 2. किस राज्य ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए एक डोर-स्टेप डिलीवरी सेवा शुरू की है ?
उत्तर - ओडिशा
प्रश्न 3. किस देश ने 3 से 17 साल तक की उम्र के बच्चों के लिए सिनोवैक बायोटेक की वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी दी है ?
उत्तर - चीन
प्रश्न 4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस योजना के तहत 80 करोड़ गरीब लोगों को दिवाली तक मुफ्त राशन देने के घोषणा की है ?
उत्तर - प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
प्रश्न 5. भारत की कौनसी ट्रांसजेंडर इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन नाजजोशी ने इम्प्रेस अर्थ 2021-22 का खिताब जीता है ?
उत्तर - पहली
प्रश्न 6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कितने वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराने की घोषणा की है ?
उत्तर - 18 वर्ष
प्रश्न 7. NHPC Ltd. ने कितने मेगावाट की रतले पनबिजली परियोजना के लिए "रतले हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड" का गठन किया है ?
उत्तर - 850 मेगावाट
प्रश्न 8. 8 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर - विश्व महासागर दिवस और विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस
प्रश्न 9. प्रथम विश्व युद्ध में फ्रांस के लिए लड़ने वाले सेनेगल के दो सैनिकों की कहानी के लिए डेविड डियोप को किस पुरस्कार से सम्मानित किया है ?
उत्तर - अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार
प्रश्न 10. द टाइम्स के द्वारा जारी 2020 के 50 मोस्ट डिजायरेबल मैन लिस्ट में कौन पहले स्थान पर रहा है ?
उत्तर - सुशांत सिंह राजपूत