Showing posts with label Current Affairs 04-03-2021. Show all posts
Showing posts with label Current Affairs 04-03-2021. Show all posts

Thursday, April 1, 2021

Current Affairs 04-03-2021

 Q.1. When did the third Jan Aushadhi Day celebrations start?

Ans. 01 March

Q.2. Which state government has provided life imprisonment to food adulterants?

Ans. Madhya Pradesh

Q.3. Who has been appointed the High Commissioner of India to Australia?

Ans. Manpreet Vohra

Q.4. Who has inaugurated Global Bio India 2021?

Ans. Dr. Harshvardhan Singh

Q.5. In which Indian state are the two cruisers of Britain broken?

Ans. Gujarat

Q.6. Which bank has reduced the interest rates of Guha loan to 6.7%?

Ans. SBI

Q.7. Where has the International Yoga Festival started?

Ans. Rishikesh

Q.8. Which country has welcomed the ambassador of U.A.E. for the first time?

Ans. Israel

Q.9. Because who has written a book called India Comes First?

Ans. Ram Madhav

Q.10. Who has been appointed the head of 'Eastern Naval Command'?

Ans. Ajendra Bahadur Singh‌‌


 🎯 दैनिक समसामयिकी  04-03-2021


प्रश्न 1. तीसरा जन औषधि दिवस समारोह कब से शुरू हुआ है ?

उत्तर - 01 मार्च

प्रश्न 2. किस राज्य सरकार ने खाद्य मिलावट करने वालों को आजीवन कारावास का प्रावधान किया है ?

उत्तर - मध्य प्रदेश

प्रश्न 3. ऑस्ट्रेलिया में भारत का उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर - मनप्रीत वोहरा

प्रश्न 4. ग्लोबल बायो इंडिया 2021 का उद्धाटन किसने किया है ?

उत्तर - डॉ हर्षवर्धन सिंह

प्रश्न 5. ब्रिटेन के दो क्रुज जहाज़ों को भारत के किस राज्य में खंडित किया गया है ?

उत्तर - गुजरात

प्रश्न 6. किस बैंक ने गुह ऋण की ब्याज दरों को घटाकर 6.7% कर दिया है ?

उत्तर - SBI

प्रश्न 7. अंतर्राष्ट्रीय योग उत्सव कहाँ शुरू हुआ है ?

उत्तर - ऋषिकेश

प्रश्न 8. किस देश ने पहली बार UAE के राजदूत का स्वागत किया है ?

उत्तर - इजराइल

प्रश्न 9. Because India Comes First नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

उत्तर - राम माधव

प्रश्न 10. 'पूर्वी नौसेना कमान' का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर - अजेन्द्र बहादुर सिंह


  🔻 डेली का डोज ⧗ 04 मार्च 2021🔻


1.चैम्पियंस एंड वेटरंस समिति का अध्यक्ष निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?

a. एम सी मैरीकॉम

b. पिंकी रानी

c. मंजू रानी

d. पूजा रानी

2. भारत ने किस देश के साथ ब्रह्मोस मिसाइल समेत अन्य रक्षा उपकरणों की आपूर्ति हेतु समझौता किया है?

a. नेपाल

b. चीन

c. फिलीपींस

d. रूस

3.श्रीलंका ने कोलम्बो बंदरगाह के वेस्टर्न कंटेनर टर्मिनल के विकास करने का ठेका किस देश को दे दिया है?

a. नेपाल

b. रूस

c. नेपाल

d. भारत

4.टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में युवराज सिंह के बाद लगातार 6 गेंद पर 6 छक्के मारने वाला विश्व का दूसरा खिलाड़ी निम्न में से कौन बन गया है?

a. कीरोन पोलार्ड

b. महेंद्र सिंह धोनी

c. रविन्द्र जडेजा

d. विराट कोहली

5.हाल ही में किस राज्य सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय से अपील की है कि उसे कोविड-19 महामारी से कमज़ोर हो चुकी अपनी अर्थव्यवस्था को पुनः सुदृढ़ करने के लिये अरावली हिल्स में उत्खनन करने की अनुमति दी जाए?

a. पंजाब

b. बिहार

c. हरियाणा

d. झारखंड

6.हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किस शहर में 'ग्लोबल बायो-इंडिया-2021' के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया?

a. पटना

b. नई दिल्ली

c. लखनऊ

d. जयपुर

7.हाल ही में किस राज्य ने देश की पहली ‘इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट’ (ER & D) पॉलिसी लॉन्च की है?

a. बिहार

b. तमिलनाडु

c. कर्नाटक

d. राजस्थान

8.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत और किस देश के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है?

a. न्यूजीलैंड

b. फिजी

c. रूस

d. नेपाल

उत्तर-

1.a. एम सी मैरीकॉम 

छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) की ‘चैम्पियंस एंड वेटरंस’ समिति का अध्यक्ष चुना गया. विश्व संस्था ने पिछले साल इस पैनल का गठन किया था. 2012 ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मैरीकॉम को एआईबीए के निदेशकों के बोर्ड की वोटिंग के बाद इस पद के लिये चुना गया. यह स्टार मुक्केबाज कई मौकों पर विश्व संस्था की ब्रांड दूत रह चुकी हैं.

2.c. फिलीपींस 

भारत ने फिलीपींस के साथ ब्रह्मोस मिसाइल समेत अन्य रक्षा उपकरणों की आपूर्ति हेतु समझौता किया है. इसका नाम भारत की ब्रह्मपुत्र नदी और रूस की मोस्कवा नदी के नाम पर रखा गया है. ब्रह्मोस मिसाइलों को ब्रह्मोस एयरोस्पेस द्वारा डिज़ाइन, विकसित और निर्मित किया गया है. 

3.d. भारत 

श्रीलंका ने कोलम्बो पोर्ट के वेस्टर्न कंटेनर टर्मिनल के विकास का ठेका भारत को दे दिया है. टर्मिनल का विकास भारत और जापान के साथ बनी एक संयुक्त उद्यम कंपनी द्वारा किया जाएगा. श्रीलंका यह परियोजना 35 साल के पट्टे पर देगा. श्रीलंका सरकार ने इस निर्णय से कुछ सप्ताह पहले इसी बंदरगाह पर एक टर्मिनल के विकास का ठेका रद कर दिया था. श्रीलंका मंत्रिमंडल ने हाल ही में कोलम्बो साऊथ पोर्ट के वेस्ट कंटेनर टर्मिनल के विकास को मंजूरी दी है.

4.a. कीरोन पोलार्ड 

कीरोन पोलार्ड ने एंटीगा में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में 6 छक्के मारने का कारनामा किया है. पोलार्ड यह उपलब्धि हासिल करने वाले टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में केवल दूसरे बल्लेबाज बने. सबसे पहले यह कारनामा भारत के युवराज सिंह ने किया था. उन्होंने 2007 के टी20 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के जड़े थे.

5.c. हरियाणा 

हाल ही में हरियाणा सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय से अपील की है कि उसे कोविड-19 महामारी से कमज़ोर हो चुकी अपनी अर्थव्यवस्था को पुनः सुदृढ़ करने के लिये अरावली हिल्स में उत्खनन करने की अनुमति दी जाए. इस रेंज का विस्तार गुजरात के हिम्मतनगर से शुरू होकर हरियाणा, राजस्थान, और दिल्ली (लगभग 720 किमी.) तक है. अरावली रेंज लाखों साल पुरानी है, जिसका निर्माण भारतीय उपमहाद्वीपीय प्लेट के यूरेशियन प्लेट की मुख्य भूमि से टकराने के कारण हुआ है.

6.b. नई दिल्ली 

हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने वर्चुअल माध्यम से नई दिल्ली में 'ग्लोबल बायो-इंडिया-2021' के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया. यह राष्ट्रीय स्तर पर और वैश्विक समुदाय के लिये भारत के जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र की क्षमता और इस क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों को दर्शाता है. इसका लक्ष्य भारत को विश्व में एक उभरते हुए नवोन्मेष केंद्र और जैव विनिर्माण केंद्र के रूप में मान्यता प्रदान करना है.

7.c. कर्नाटक 

हाल ही में कर्नाटक ने देश की पहली ‘इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट’ (ER & D) पॉलिसी लॉन्च की है. इस नीति के तहत बेंगलुरु नगरीय जिले के अलावा ‘मल्टी-नेशनल कॉर्पोरेशन’ (MNC) संस्थाओं को 2 करोड़ रुपए तक के किराए की 50% प्रतिपूर्ति की पेशकश की जाएगी. नवाचार को बढ़ावा देने हेतु सरकार विभिन्न परियोजनाओं हेतु कॉलेजों को धन मुहैया कराएगी और कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम विकसित करने की लागत भी वहन करेगी.

8.b. फिजी 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में कृषि क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत और फिजी के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है. यह समझौता ज्ञापन अपने हस्ताक्षर की तारीख से प्रभावी होगा और 5 साल की अवधि के लिए लागू रहेगा. समझौता अनुसंधान कर्मियों, वैज्ञानिक विशेषज्ञों, विशेषज्ञों और तकनीकी प्रशिक्षुओं के आदान-प्रदान की सुविधा भी प्रदान करता है.

QUIZ ON SOCIAL SCIENCE

Freedom Fighter- Ashfaq Ulla Khan Quiz

Move Image in HTML Loading… ...

Latest NewsWELCOME TO SMARTPEOPLESMARTLEARNING.BLOGSPOT.COM
Thank You for site Visit. Follow our blog.