🔻 डेली का डोज ⧗ 16 मार्च 2021🔻
1. उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने प्रवासी मजदूरों की मदद हेतु किस ऐप को लॉन्च किया है?
a. मेरा राशन ऐप ✔️
b. मेरा घर संसार
c. मेरा खाद्य ऐप
d. इनमें से कोई नहीं
2. भारतीय क्रिकेट टीम के किस पूर्व कप्तान को भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) के बोर्ड में सदस्य के रूप में शामिल किया गया?
a. महेंद्र सिंह धोनी
b. राहुल द्रविड़
c. सचिन तेंदुलकर
d. कपिल देव ✔️
3. निम्न में से कौन सा देश यूएई को पीछे छोड़कर भारत का दूसरा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता देश बन गया है?
a. जापान
b. नेपाल
c. अमेरिका ✔️
d. चीन
4. भारत की किस अंतरराष्ट्रीय महिला तलवारबाज ने इस साल 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है?
a. ज्योतिका दत्ता
b. भवानी देवी ✔️
c. अंकिता रैना
d. मोहनी अग्रवाल
5. भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर निम्न में से कौन बन गए हैं?
a. कुलदीप यादव
b. रवींद्र जडेजा
c. युजवेंद्र चहल ✔️
d. जसप्रीत बुमराह
6. जम्मू और कश्मीर प्रशासनिक परिषद ने आवास और शहरी विकास विभाग के कितने लाख रुपये तक के ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
a. 2 लाख रुपये ✔️
b. 4 लाख रुपये
c. 7 लाख रुपये
d. 8 लाख रुपये
7. अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के महानिदेशक के रूप में निम्न में से किसने पदभार ग्रहण किया?
a. राहुल सचदेवा
b. अजय माथुर ✔️
c. मोहन अग्रवाल
d. शंकर दास
8. निम्न में से किस राज्य में ‘कालानमक चावल महोत्सव’ आयोजित किया जायेगा?
a. बिहार
b. पंजाब
c. उत्तर प्रदेश ✔️
d. दिल्ली
📌 उत्तरमाला :-
1.a. मेरा राशन ऐप ✔️
सरकार ने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए राशन ऐप लॉन्च किया है। मेरा राशन ऐप (Mera Ration App) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का ही हिस्सा है। इसे उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है। इस ऐप के जरिए ऐसे मजदूरों को काफी मदद मिलेगी जो काम के सिलसिले में एक जगह से दूसरी जगह जाते रहते हैं।
2.d. कपिल देव ✔️
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव को भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) के बोर्ड में सदस्य के रूप में शामिल किया गया। इस मौके पर 1983 विश्व कप में भारत की खिताबी जीत के दौरान टीम की अगुवाई करने वाले कपिल ने कहा कि वह देश में गोल्फ के विकास के लिए काम करेंगे।
3.c. अमेरिका ✔️
सऊदी अरब को पीछे छोड़कर अमेरिका अब भारत का दूसरा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता बन गया है। भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा आयातक और उपभोक्ता है। भारत ने तेल उत्पादक देशों से बार बार आपूर्ति बढ़ाने की अपील की, जिससे वैश्विक आर्थिक सुधार में मदद मिल सके।
4.b. भवानी देवी ✔️
भारत की अंतरराष्ट्रीय महिला तलवारबाज भवानी देवी ने इस साल 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भवानी पहली भारतीय तलवारबाज बनीं हैं। टोक्यो ओलिंपिक 23 जुलाई से शुरू होगा और 08 अगस्त तक चलेगा। भवानी ने साल 2017 में आइसलैंड में पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीता था।
5.c. युजवेंद्र चहल ✔️
इंग्लैंड के खिलाफ पहले ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल इतिहास रचने में कामयाब हो गए है। चहल टी20 फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस विकेट के साथ ही इंटरनेशनल टी20 में चहल के विकेटों की संख्या 60 हो गई है। टी20 इंटरनेशनल में जसप्रीत बुमराह 50 मैचों में 59 विकेट ले चुके हैं।
6.a. 2 लाख रुपये ✔️
जम्मू और कश्मीर प्रशासनिक परिषद ने आवास और शहरी विकास विभाग के 2 लाख रुपये तक के ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा के नेतृत्व में दी गई है। यह ब्याज मुक्त ऋण 10 वर्षों की अवधि के लिए प्रदान किया जाएगा। इसमें छह महीने की मोहलत भी शामिल है। इस ऋण राशि को 2,500 रुपये की मासिक किस्त द्वारा चुकाया जा सकता है।
7.b. अजय माथुर ✔️
अजय माथुर ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के महानिदेशक का पदभार संभाला। जलवायु परिवर्तन पर प्रधानमंत्री की परिषद के सदस्य माथुर, टेरी और बिजली मंत्रालय के अधीन आने वाले ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के महानिदेशक रह चुके हैं। उनकी नियुक्ति चार साल के लिये की गयी है जिसे अगले कार्यकाल के लिये बढ़ाया जा सकता है।
8.c. उत्तर प्रदेश ✔️
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि राज्य ‘कालानमक चावल महोत्सव’ का आयोजन करेगा। काला नमक चावल महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे जिसमें स्थानीय कलाकारों एवं छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का मौका मिलेगा। काला नमक चावल बुद्ध के महाप्रसाद के रूप में प्रतिष्ठित है।