🎯 Daily Current Affairs 19-03-2021
Q.1. Scientists of which country have put telescope under water for the first time?
Ans. Russia
Q.2. In which union territory has a five-day long photo exhibition inaugurated?
Ans. Jammu Kashmir
Q.3. Who became the first transgender person to get a spot on the front cover of TIME?
Ans. Elliott Page
Q.4. Which Indian Swordsmen became Indian Swordsmen?
Ans. First, Bhavani Devi
Q.5. Which prime minister's prime advisor has resigned from his post due to personal reasons?
Ans. PK Sinha
Q.6. Which bank has fined Rs 2 crore by the Reserve Bank of India?
Ans. SBI
Q.7. According to the Sipri report, what is the percentage decrease in India's arms imports?
Ans. 33%
Q.8. In which state has the Vanvasi Samagam organized?
Ans. Uttar Pradesh
Q.9. According to the World Air Quality 2020 report, which city has become the most polluted capital in the world?
Ans. Delhi
Q.10. Which country has changed the name of its Ministry of Information?
Ans. Bangladesh
🎯 दैनिक समसामयिकी 19-03-2021
प्रश्न 1. किस देश के वैज्ञानिकों ने पहली बार पानी के अंदर टेलिस्कोप लगाया है ?
उत्तर - रूस
प्रश्न 2. किस केंद्र शासित प्रदेश में पांच दिवसीय लम्बी फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया है ?
उत्तर - जम्मू कश्मीर
प्रश्न 3. TIME के फ्रंट कवर पर स्थान प्राप्त करने वाले पहले ट्रांसजेंडर व्यक्ति कौन बने हैं ?
उत्तर - इलियट पेज
प्रश्न 4. भारत की महिला तलवारवाज क्वालीफाई करने वाली कौनसी भारतीय तलवारवाज बनीं हैं ?
उत्तर - पहली, भवानी देवी
प्रश्न 5. प्रधानमंत्री मोदी के किस प्रमुख सलाहकार ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दिया है ?
उत्तर - पी के सिन्हा
प्रश्न 6. भारतीय रिजर्व बैंक ने किस बैंक पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?
उत्तर - SBI
प्रश्न 7. सिपरी (Sipri) रिपोर्ट के अनुसार भारत के हथियार आयात में कितने प्रतिशत की कमी आयी है ?
उत्तर - 33%
प्रश्न 8. किस राज्य में वनवासी समागम का आयोजन किया गया है ?
उत्तर - उत्तर प्रदेश
प्रश्न 9. विश्व वायु गुणवत्ता 2020 की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में सबसे प्रदूषित राजधानी कौनसी बनीं है ?
उत्तर - दिल्ली
प्रश्न 10. किस देश ने अपने सूचना मंत्रालय का नाम बदल दिया है ?
उत्तर - बांग्लादेश
🔻 डेली का डोज ⧗ 19 मार्च 2021🔻
1.वर्ल्ड स्लीप डे निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. मार्च महीने में तीसरे शुक्रवार ✔️
b. मई महीने में तीसरे शुक्रवार
c. अगस्त महीने में तीसरे शुक्रवार
d. जनवरी महीने में तीसरे शुक्रवार
2.निम्न में से किस पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी को वर्ष 2020 के एसजेए ब्रिटिश स्पोर्ट्स जर्नलिज्म अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
a. फाफ डु प्लेसी
b. माइकल होल्डिंग ✔️
c. हाशिम अमला
d. एलिस्टअर कुक
3.विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 12 अप्रैल
b. 10 अगस्त
c. 21 मई
d. 15 मार्च ✔️
4.हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए किस राज्य से यात्री बस परिवहन बंद करने का फैसला किया?
a. उत्तर प्रदेश
b. हिमाचल प्रदेश
c. महाराष्ट्र ✔️
d. तमिलनाडु
5.हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने चुनाव में लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है?
a. पाकिस्तान
b. नेपाल
c. बांग्लादेश
d. नीदरलैंड ✔️
6.राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 16 मार्च ✔️
c. 20 अप्रैल
d. 15 जुलाई
7.किस देश के वैज्ञानिकों ने हाल ही में बैकल झील के अंदर एक बड़ा स्पेस टेलिस्कोप लगाया है?
a. रूस ✔️
b. नेपाल
c. चीन
d. बांग्लादेश
8. विश्व बैंक ने बांग्लादेश की मदद के लिए कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर की मंजूरी दी है?
a. 300 मिलियन
b. 200 मिलियन ✔️
c. 400 मिलियन
d. 500 मिलियन
उत्तर-
1.a. मार्च महीने में तीसरे शुक्रवार
हर साल मार्च महीने में तीसरे शुक्रवार को 'वर्ल्ड स्लीप डे' मनाया जाता है. इसे पहली बार साल 2008 में मनाया गया था. इसके बाद से हर साल मार्च महीने में तीसरे शुक्रवार को 'विश्व स्लीप डे' मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को नींद और सेहत के बीच संबंध के प्रति जागरूक करना है. इस साल 'विश्व स्लीप डे' का थीम 'Regular Sleep, Healthy Future' है.
2.b. माइकल होल्डिंग
वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर माइकल होल्डिंग को ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान के समर्थन के लिए एसजेए ब्रिटिश खेल पत्रकारिता 2020 पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञ चुना गया. होल्डिंग ने पिछले साल इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के दौरान नस्लवाद के खिलाफ मजबूत संदेश दिया था. उन्होंने कहा था कि अश्वेतों के योगदान को इतिहास से उन लोगों ने हटा दिया है जिन्होंने ऐसा इतिहास लिखा है. वे 1970-80 के दशक के वेस्टइंडीज के भयभीत करने वाले तेज गेंदबाज थे.
3.d. 15 मार्च
विश्व भर में 15 मार्च के दिन विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर उपभोक्ताओं को उनके कन्ज्यूमर राइट्स अथवा उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरुक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. इस दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य ग्राहकों को किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचाना और उन्हें जागरुक बनाना है.
4.c. महाराष्ट्र
मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र से यात्री बस परिवहन बंद करने का फैसला किया. दोनों राज्यों के बीच 21 मार्च से 31 मार्च तक अंतरराज्यीय बस सेवाओं पर अस्थाई रोक रहेगी. बता दें महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 18 मार्च 2021 को शाम करीब आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 25,833 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
5.d. नीदरलैंड
नीदरलैंड में प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने लगातार चौथी बार आम चुनावों में अपनी पार्टी को जीत दिलाई है. लॉकडाउन के बीच 17 मार्च 2021 को नई संसद को चुनने के लिए वोट डाले गए और रूटे की पार्टी सबसे बड़े दल के तौर पर उभर रही है.
6.b. 16 मार्च
भारत में, हर साल 16 मार्च राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (नेशनल वैक्सीनेशन डे) के रूप में मनाया जाता है. राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पहली बार 16 मार्च 1995 को मनाया गया था. इस दिन, भारत में साल 1995 में मुंह के ज़रिए पोलियो वैक्सीन की पहली खुराक दी गई थी. भारत से पोलियो को जड़ ख़त्म करने का अभियान पल्स पोलियो कैम्पेन के ज़रिए सरकार द्वारा शुरू किया गया था.
7.a. रूस
रूस के वैज्ञानिकों ने हाल ही में बैकल झील के अंदर एक बड़ा स्पेस टेलिस्कोप लगाया है. इस टेलिस्कोप को साल 2015 से बनाया जा रहा था. इसका काम है न्यूट्रीनोस का पता लगाना. न्यूट्रीनोस दुनिया के सबसे छोटे कण होते हैं. इनकी निगरानी करना या इनकी मात्रा जानना बेहद कठिन है. इसलिए यह टेलिस्कोप लगाया जा रहा है. वैज्ञानिकों ने इस टेलिस्कोप को बैकल-जीवीडी (Baikal-GVD) नाम दिया है.
8.b. 200 मिलियन
विश्व बैंक ने बांग्लादेश की मदद के लिए 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मंजूरी दी है. इस राशि का उपयोग निम्न-आय वाले शहरी युवाओं को सहायता और सेवाएं प्रदान करने के लिए किया जाएगा जो COVID 19 महामारी से प्रभावित हुए हैं और प्रवासी जो अपनी नौकरी खो चुके हैं या कोविड-19 महामारी के बीच देश लौटना पड़ा है. यह परियोजना लगभग 2 लाख प्रवासियों को मदद करेगी. इससे उन्हें दोबारा प्रवास की तैयारी करने में भी मदद मिलेगी.