पर्यावरण
CLASS 7 SUB- SOCIAL SCIENCE
NCERT TEXBOOK EXERCISE
CLICK HERE TO WATCH VIDEOS OF THIS CHAPTER 👉 PART-1 PART-2 PART-3
Question 1. Answer the following questions.
a) What is an ecosystem?
Answer: The system formed by the interaction between living organisms themselves and between living organisms and their surroundings is called an ecosystem.
b) What do you mean by the natural environment?
Answer: By natural environment, we mean the surroundings created by nature. The objects (surroundings) created by nature include mountains, plateaus, plains, valleys, forests, wildlife, land, air, and water.
c) Which are the major components of the environment?
Answer: Major Components of the Environment
Natural Components:
- Land (Lithosphere).
- Water (Hydrosphere).
- Air (Atmosphere).
- Living things (Organisms).
Human-made Components:
- Buildings.
- Parks.
- Bridges.
- Roads.
- Monuments.
- Industries.
- Humans
- Individuals
- Religion
- Political situation
- Family
- Education
- Community
- Economic
d) Give four examples of a human-made environment.
Answer: Examples of Human-made Environment: (Any four)
- Buildings
- Parks
- Bridges
- Roads
- Monuments
- Industries.
e) What is the lithosphere?
Answer: The lithosphere is the hard top layer of the earth.
f) Which are the two major components of the biotic environment?
Answer: Two basic components of Biotic Environments
- Plants
- Animals
g) What is the biosphere?
Answer: A narrow zone on the earth where land, air, and water support life by interacting with each other is called the biosphere.
Question 2. Tick the correct answer.
(i) Which is not a natural ecosystem?
(a) Desert
(b) Aquarium
(c) Forest
Answer. (b) Aquarium
(ii) Which is not a component of the human environment?
(a) Land
(b) Religion
(c) Community
Answer. (a) Land
(iii) Which is a human-made environment?
(a) Mountain
(b) Sea
(c) Road
Answer. (c) Road
(iv) Which is a threat to the environment?
(а) Growing plant
(b) Growing population
(c) Growing crops
Answer. (b) Growing population.
Question 3. Match the following.
(i) Biosphere (a) blanket of air which surrounds the earth
(ii) Atmosphere (b) domain of water
(iii) Hydrosphere (c) gravitational force of the earth
(iv) Environment (d) our surroundings
(e) the narrow zone where land water and air interact
(f) the relation between the organisms and their surroundings
Answer.
(i) Biosphere (e) narrow zone where land water and air interact
(ii) Atmosphere (a) blanket of air which surrounds the earth
(iii) Hydrosphere (b) domain of water
(iv) Environment (d) our surroundings
Question 4. Give reasons.
a) Man modifies his environment
Answer: 1.Man modifies his environment to meet his various needs. For example, he clears forests for obtaining land for agriculture and for making shelter.
2. He extracts minerals from the earth for making various things.
3. He makes dams for producing electricity. These are a few of the ways in which man modifies his environment.
b) Plants and animals depend on each other
Answer: 1. Animals, whether carnivores or herbivores, ultimately depend on plants for their food. Also, plants provide fresh oxygen to animals to breathe in. These keep the environment clean and provide shelter to a number of animals.
2. On the other hand, animals provide carbon dioxide which plants use for making their food.
3. Dead and decaying matter of animals provides nutrients to plants to help them grow.
Question 5. Activity. Imagine an ideal environment where you would love to live. Draw a picture of your ideal environment.
Answer. An Ideal Environment
- Optimum population.
- An adequate number of plants (forests) and animals (wildlife).
- Pollution-free -Air
- Water
- Land.
- Adequate health and sanitation services.
- Amicable and comfortable surroundings.
- No strife, stress, and strains.
- Peaceful living.
- Adequate government care.
For drawing a picture of the ideal environment, take help from your subject and drawing teacher.
पर्यावरण
इस अध्याय के VIDEOS LESSON/ EXPLANATION देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉 PART-1 PART-2 PART-3
प्रश्न 1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दो।
(क) पारितंत्र क्या है?
उत्तर : जीवित जीवों और उनके आसपास के जीवों और उनके परिवेश के बीच पारस्परिक क्रिया द्वारा गठित प्रणाली को एक पारिस्थितिकी तंत्र कहा जाता है।
(ख) प्राकृतिक पर्यावरण से आप क्या समझते है?
उत्तर : प्राकृतिक वातावरण से तात्पर्य प्रकृति द्वारा निर्मित परिवेश से है। प्रकृति द्वारा बनाई गई वस्तुओं (परिवेश) में पर्वत, पठार, मैदान, घाटियाँ, वन, वन्यजीव, भूमि, वायु और जल शामिल हैं।
(ग) पर्यावरण के प्रमुख घटक कौन-कौन से है?
उत्तर : पर्यावरण के प्रमुख घटक
प्राकृतिक घटक:
- भूमि (लिथोस्फीयर)।
- जल (जलमंडल)।
- वायु (वायुमंडल)।
- जीवित चीजें (जीव)।
मानव निर्मित घटक:
- इमारतें
- पार्क
- पुल।
- सड़कें
- स्मारक
- उद्योग
- इंसान
- व्यक्ति
- धर्म
- राजनीतिक स्थिति
- परिवार
- शिक्षा
- समुदाय
- आर्थिक
(घ) मानव निर्मित पर्यावरण के चार उदहारण दीजिए.
उत्तर : मानव निर्मित पर्यावरण के उदाहरण: (कोई भी चार)
- इमारतें
- पार्क
- पुल
- सड़कें
- स्मारक
- उद्योग।
(च) स्थलमंडल क्या है?
उत्तर : पृथ्वी की ठोस पर्पटी या कठोर ऊपरी परत को स्थल मंडल कहते हैं. यह चट्टानों एवं खनिजों से बना होता है एवं मिट्टी की पतली परत से ढका होता है. यह पहाड़, पठार, मैदान घाटी आदि जैसी विभिन्न स्थलाकृतियों वाला विषम धरातल होता है. ये स्थलाकॄतियाँ महाद्वीपों के अलावा महासागर की सतह पर भी पाई जाती है.
(छ)जीवीय पर्यावरण के दो प्रमुख घटक क्या है?
उत्तर : जैविक वातावरण के दो बुनियादी घटक
- पौधें
- जानवर
(ज) जैवमंडल क्या है?
उत्तर : पादप एवं जीव जंतु मिलकर जैवमंडल या सजीव संसार का निर्माण करते है. यह पृथ्वी का वह क्षेत्र है, जहाँ स्थल, जल एवं वायु मिलकर जीवन को संभव बनाते है.
प्रश्न 2. सही उत्तर चिन्हित कीजिए।
(i) इनमे से कौनसा प्राकृतिक पारितंत्र नहीं है?
(a) रेगिस्तान
(b) ताल
(c) वन
उत्तर :(b) ताल
(ii) इन में से कौन सा मानवीय पर्यावरण का घटक नहीं है?
(a) स्थल
(b) धर्म
(c) समुदाय
उत्तर: (a) स्थल
(iii) इन में से कौन सा मानव निर्मित पर्यावरण है?
(a) पहाड़
(b) समुद्र
(c) सड़क
उत्तर : (c) सड़क
(iv) इन में से कौन सा पर्यावरण के लिए खतरा है?
(a ) पादप वृद्धि
(b) जनसंख्या वृद्धि
(c) फसल वृद्धि
उत्तर : (b) जनसंख्या वृद्धि
प्रश्न 3 : निम्नलिखिए स्तम्भों को मिलाकर सही जोड़े बनाइए।
(i) जैवमंडल (a ) पृथ्वी को घेरने वाली वायु की चादर
(ii) वायुमंडल (b) जलीय क्षेत्र
(iii) जलमंडल (c) पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल
(iv) पर्यावरण (d) वह संकीर्ण क्षेत्र जहा स्थल, जल एवं वायु पारस्परिक क्रिया करते है।
(e) जीवों और उनके परिवेश के बीच संबंध
उत्तर
(i) जैवमंडल (d) वह संकीर्ण क्षेत्र जहा स्थल, जल एवं वायु पारस्परिक क्रिया करते है।
(ii) वायुमंडल (a ) पृथ्वी को घेरने वाली वायु की चादर
(iii) जलमंडल (b) जलीय क्षेत्र
(iv) पर्यावरण (e ) जीवों और उनके परिवेश के बीच संबंध
प्रश्न 4। कारण बताइए -
(क) मानव अपने पर्यावरण में परिवर्तन करता है
उत्तर : 1. मनुष्य अपनी विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपने वातावरण को संशोधित करता है। उदाहरण के लिए, वह कृषि के लिए भूमि प्राप्त करने और आश्रय बनाने के लिए जंगलों को साफ करता है।
2. वह विभिन्न चीजों को बनाने के लिए पृथ्वी से खनिज निकालता है।
3. वह बिजली बनाने के लिए बांध बनाता है। ये कुछ तरीके हैं जिनसे मनुष्य अपने पर्यावरण को संशोधित करता है।
(ख) पौधे एवं जीव जंतु एक दूसरे पर आश्रित है
उत्तर : 1. पशु, चाहे मांसाहारी या शाकाहारी, अंततः अपने भोजन के लिए पौधों पर निर्भर होते हैं। इसके अलावा, पौधे सांस लेने के लिए जानवरों को ताजा ऑक्सीजन प्रदान करते हैं।
2. ये पर्यावरण को स्वच्छ रखते हैं और कई जानवरों को आश्रय प्रदान करते हैं। दूसरी ओर, जानवर कार्बन डाइऑक्साइड प्रदान करते हैं जो पौधे अपने भोजन बनाने के लिए उपयोग करते हैं।
3. जानवरों के मृत और क्षयकारी पदार्थ पौधों को पोषक तत्व प्रदान करते हैं ताकि उन्हें बढ़ने में मदद मिल सके।
प्रश्न 5. क्रियाकलाप - एक आदर्श पर्यावरण की कल्पना कीजिए, जिससे आप रहन चाहेंगे। अपने इस आदर्श पर्यावरण का चित्र बनाइए।
उत्तर : एक आदर्श वातावरण
- इष्टतम आबादी।
- पर्याप्त संख्या में पौधे (वन) और पशु (वन्यजीव)।
- प्रदूषण-रहित पानी, भूमि।
- पर्याप्त स्वास्थ्य और स्वच्छता सेवाएं।
- परिवेश और आरामदायक परिवेश।
- तनाव, तनाव और तनाव नहीं।
- शांत रहने वाला।
- पर्याप्त सरकारी देखभाल।
आदर्श वातावरण की तस्वीर खींचने के लिए, अपने विषय और ड्राइंग शिक्षक की मदद लें।