Thursday, January 13, 2022

Natural Vegetation and Wild Life (Class 7) MCQ TEST Social Science

Apu
Right 0Wrong 0

Total Questions:

Attempt:

Correct:

Wrong:

Percentage:

Ashoka, The Emperor Who Gave Up War (Class 6) Social Science MCQ TEST

Apu
Right 0Wrong 0

Total Questions:

Attempt:

Correct:

Wrong:

Percentage:

Daily Current Affairs 13-1-2022

Q ➤ 1. Who has recently been appointed by the International Monetary Fund as its new Chief Economist?


Q ➤ 2. Which country's passport has topped the list of powerful passports for the first quarter of 2022 released by the Henley Passport Index, along with Japan?


Q ➤ 3. Google and which bank have recently tied up to boost the bank's customer experience strategy?


Q ➤ 4. What is the rank of Chennai International Airport in the global list for “Performance on Time” for the year 2021?


Q ➤ 5. Which cricket team player Chris Morris has announced his retirement from all forms of cricket?


Q ➤ 6. Which fame actress has recently been awarded the 12th Bharat Ratna Dr. Ambedkar Award 2022?


Q ➤ 7. Which city has become the first city in the country to have a water metro project after the launch of its first boat in December 2021?


Q ➤ 8. Which bank has recently set up a separate internal department for fintech?


Q ➤ 9. Recently who has been appointed as the CEO of Adani Power?


Q ➤ 10. Who has been appointed as the new CEO of his company by RenewBuy?


Q ➤ 1. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने हाल ही में किसे अपना नया मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया है ?


Q ➤ 2. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के द्वारा जारी 2022 की पहली तिमाही के लिए शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची में जापान के साथ किस देश के पासपोर्ट पहले स्थान पर रहा है ?


Q ➤ 3. गूगल और किस बैंक ने हाल ही में बैंक की ग्राहक अनुभव रणनीति को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया है ?


Q ➤ 4. वर्ष 2021 के लिए “समय पर प्रदर्शन” के लिए चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा को वैश्विक सूची में कौन से स्थान पर रहा है ?


Q ➤ 5. किस क्रिकेट टीम के खिलाड़ी क्रिस मॉरिस ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है ?


Q ➤ 6. किस फेम अभिनेत्री को हाल ही में 12वें भारत रत्न डॉ. अंबेडकर पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है ?


Q ➤ 7. कौन-सा शहर दिसंबर 2021 में अपनी पहली नाव के लॉन्च के बाद जल मेट्रो परियोजना का देश का पहला शहर बन गया है ?


Q ➤ 8. किस बैंक ने हाल ही में फिनटेक के लिए एक अलग आंतरिक विभाग की स्थापना की है ?


Q ➤ 9. हाल ही में अदानी पॉवर के सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?


Q ➤ 10. RenewBuy द्वारा किसे अपनी कंपनी का नया सीईओ नियुक्त किया गया है ?


Wednesday, January 12, 2022

Ashoka, The Emperor Who Gave Up War (Class 6) Social Science MCQs

इस अध्याय पर आधारित प्रैक्टिस टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करे।

 Question 1. Place where Ashokan Pillar is located ---.

(a) Lemhi

(b) Sarnath

(c) Sikral

(d) Salarpur

Answer: (b) Sarnath

Question 2. What is Arthashastra?

(a) Place

(b) Book

(c) Palace

(d) Officials

Answer: (b) Book

Question 3. Royal princes often went to the provinces as ______

(a) Ministers

(b) Governors

(c) King

(d) Administrators

Answer: (b) Governors

Question 4. Adviser of Chandragupta Maurya ---.

(a) Buddha

(b) Tansen

(c) Kautilya

(d) Birbal

Answer: (c) Kautilya

Question 5. The national emblem of India has been taken from the pillar at Sarnath which had ---.

(a) Bear

(b) Tiger

(c) Lion

(d) Snake

Answer: (c) Lion

Question 6. A state of a vast empire is known as ---.

(a) District

(b) Capital

(c) Provinces

(d) Village

Answer: (c) Provinces

Question 7. From whom did they collect taxes?

(a) Hunters

(b) Farmers

(c) Craftsman

(d) All of these

Answer: (d) All of these

Question 8. Item is famous in the South....

(a) Beans

(b) Millets

(c) Cereals

(d) Peppers

Answer: (d) Peppers

Question 9. Item is famous in the North-west...

(a) Peppers

(b) Rice

(c) Blankets

(d) Gold

Answer: (c) Blankets

Question 10. What is statecraft?

(a) An art of hunting in states

(b) An art of making pottery

(c) An art of running a provincial government or empire

(d) An art of making things in a particular state

Answer: (c) An art of running a provincial government or empire

Question 11. Which of the following is not a Maurya ruler?

(a) Chandragupta

(b) Bindusara

(c) Ashoka

(d) Bimbisara

Answer: (d) Bimbisara

Question12. The ancient name of Coastal Orissa

(a) Kalinga

(b) Rampurva

(c) Indraprastha

(d) Sarnath

Answer: (a) Kalinga

Question13. How many lions are there on the national emblem?

(a) 3

(b) 5

(c) 4

(d) 2

Answer: (c) 4

Question 14. Language of Ashokan inscriptions

(a) Sanskrit

(b) Pali

(c) Prakrit

(d) Urdu

Answer: (c) Prakrit

Question15. The capital city of Ashoka

(a) Patliputra

(b) Sarnath

(c) Hastinapur

(d) Bodh gaya

Answer: (a) Patliputra

Question16. Ashoka’s religion after Kalinga war

(a) Buddhism

(b) Jainism

(c) Muslim

(d) Zoroastrian

Answer: (a) Buddhism

Question 17. Prakrit word for Dharma

(a) Dhamma

(b) Dhamara

(c) Dhaam

(d) Dhammar

Answer: (a) Dhamma

Question18. Greek king of west Asia

(a) Seleu Nicator

(b) Seleucus Nicolaus

(c) Seleucus Nicator

(d) Seleu Nicolus

Answer: (c) Seleucus Nicator

Question19. Chaitya is a

(a) A sacred animal

(b) A sacred thing

(c) A sacred bird

(d) A sacred place

Answer: (d) A sacred place

Question20. Mauryan Pillar was found here

(a) Rampurwa

(b) Badhia

(c) Sakarpura

(d) Kure

Answer: (a) Rampurwa

प्रश्न 1. वह स्थान जहाँ अशोक स्तम्भ स्थित है---.

(ए) लेमहि

(बी) सारनाथ

(सी) सिकराल

(डी) सालारपुर

उत्तर: (बी) सारनाथ

प्रश्न 2. अर्थशास्त्र क्या है?

(ए) जगह

(बी) किताब

(सी) राजवाड़ा 

(डी) अधिकारी

उत्तर: (बी) किताब

प्रश्न 3. शाही राजकुमार अक्सर ________ के रूप में प्रांतों में जाते थे

(ए) मंत्री

(बी) राज्यपाल

(सी) राजा

(डी) प्रशासक

उत्तर: (बी) राज्यपाल

प्रश्न 4. चंद्रगुप्त मौर्य के सलाहकार कौन थे?

(ए) बुद्ध

(बी) तानसेन

(सी) कौटिल्य

(डी) बीरबल

उत्तर: (सी) कौटिल्य

प्रश्न 5. भारत का राष्ट्रीय चिन्ह सारनाथ के उस स्तम्भ से लिया गया है जिसमें ---- था।

(ए) भालू

(बी) टाइगर

(सी) शेर

(डी) सांप

उत्तर: (सी) शेर

प्रश्न 6. एक विशाल साम्राज्य के राज्य को --- के रूप में जाना जाता है।

(ए) जिला

(बी) राजधानी

(सी) प्रांत

(डी) गांव

उत्तर: (सी) प्रांत

प्रश्न 7. राजाओं ने  किससे कर वसूल किया?

(ए) शिकारी

(बी) किसान

(सी) शिल्पकार

(डी) ये सभी

उत्तर: (डी) ये सभी

प्रश्न 8. दक्षिण में प्रसिद्ध वस्तु... है। 

(ए) बीन्स

(बी) बाजरा

(सी) अनाज

(डी) मिर्च

उत्तर: (डी) मिर्च

प्रश्न 9. उत्तर-पश्चिम में प्रसिद्ध वस्तु... है। 

(ए) मिर्च

(बी) चावल

(सी) कंबल

(डी) सोना

उत्तर: (सी) कंबल

प्रश्न 10. स्टेटक्राफ्ट क्या है?

(ए) राज्यों में शिकार की एक कला

(बी) मिट्टी के बर्तन बनाने की एक कला

(सी) प्रांतीय सरकार या साम्राज्य चलाने की एक कला

(डी) विशेष राज्य में चीजें बनाने की एक कला

उत्तर: (सी) प्रांतीय सरकार या साम्राज्य चलाने की एक कला

प्रश्न 11. निम्नलिखित में से कौन मौर्य शासक नहीं है?

(ए) चंद्रगुप्त

(बी) बिंदुसार

(सी) अशोक

(डी) बिंबिसार

उत्तर: (डी) बिंबिसार

प्रश्न12. तटीय उड़ीसा का प्राचीन नाम क्या था?

(ए) कलिंग

(बी) रामपुरवा

(सी) इंद्रप्रस्थ

(डी) सारनाथ

उत्तर: (ए) कलिंग

प्रश्न13. राष्ट्रीय चिन्ह पर कितने शेर होते हैं?

(ए) 3

(बी) 5

(सी) 4

(डी) 2

उत्तर: (सी) 4

प्रश्न 14. सम्राट अशोक के अभिलेखों की भाषा क्या थी?

(ए) संस्कृत

(बी) पाली

(सी) प्रकृति

(डी) उर्दू

उत्तर: (सी) प्रकृति

प्रश्न 15. सम्राट अशोक की राजधानी क्या थी?

(ए) पाटलिपुत्र

(बी) सारनाथ

(सी) हस्तिनापुर

(डी) बोधगया

उत्तर: (ए) पाटलिपुत्र

प्रश्न16. कलिंग युद्ध के बाद सम्राट अशोक ने किस धर्म को अपनाया?

(ए) बौद्ध धर्म

(बी) जैन धर्म

(सी) मुस्लिम

(डी) पारसी

उत्तर: (ए) बौद्ध धर्म

प्रश्न 17. 'धर्म' के लिए प्राकृत शब्द क्या है?

(ए) धम्म

(बी) धमरा

(सी) धामो

(डी) धम्मरी

उत्तर: (ए) धम्म

प्रश्न18. पश्चिम एशिया के यूनानी राजा कौन था?

(ए) सेल्यू निकेटर

(बी) सेल्यूकस निकोलस

(सी) सेल्यूकस निकेटर

(डी) सेल्यू निकोलस

उत्तर: (सी) सेल्यूकस निकेटर

प्रश्न19. चैत्य एक ---- है। 

(ए) एक पवित्र जानवर

(बी) एक पवित्र चीज

(सी) एक पवित्र पक्षी

(डी) एक पवित्र स्थान

उत्तर: (डी) एक पवित्र स्थान

प्रश्न20. मौर्य स्तंभ यहाँ पाया गया था?

(ए) रामपुरवा

(बी) बोधिया

(सी) सकरपुरा

(डी) कुरे

उत्तर: (ए) रामपुरवा

Tuesday, January 11, 2022

Daily Current Affairs 12-1-2022

Q ➤ 1. Bharat Subramaniam of which Indian state has become the 73rd Chess Grandmaster of the country?


Q ➤ 2. The Ministry of Railways has approved to change the name of Kevadiya railway station to what?


Q ➤ 3. Gail Monfils recently won the 11th ATP title of her career by defeating whom in the men's singles event of the 2022 Adelaide International 1?


Q ➤ 4. Rafael Nadal has recently achieved which career ATP title by defeating Maxim Cressey in 2022 Melbourne Summer Set 1?


Q ➤ 5. At what age has the President of the European Parliament David Sassoli recently died in a hospital in Italy?


Q ➤ 6. Who will now be the title sponsor of the Indian Premier League 2022 in place of Vivo?


Q ➤ 7. According to Professor Leonodios Kostrikis of which university, a strain of Covid-19 combining Delta and Omicron has been found “Deltakron”?


Q ➤ 8. Which national day is celebrated all over India on 12th January?


Q ➤ 9. Ashok Eluswamy of Indian origin became the first employee to be hired to work for which company?


Q ➤ 10. In which country the first human case of avian flu has been registered?


Q ➤ 1. भारत के किस राज्य के भरत सुब्रमण्यम देश के 73वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बने है ?


Q ➤ 2. रेल मंत्रालय ने केवड़िया रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखने मंजूरी दे दी है?


Q ➤ 3. गेल मोनफिल्स ने हाल ही में 2022 एडिलेड इंटरनेशनल 1 के पुरुष एकल स्पर्धा में किसको को हराकर अपने करियर का 11वां एटीपी ख़िताब जीता है ?


Q ➤ 4. राफेल नडाल ने हाल ही में 2022 मेलबर्न समर सेट 1 में मैक्सिम क्रेसी को हराकर अपना कौन-सा करियर एटीपी ख़िताब हासिल किया है ?


Q ➤ 5. यूरोपीय संसद के अध्यक्ष डेविड सासोली का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में इटली के एक अस्पताल में निधन हो गया है ?


Q ➤ 6. विवो के जगह अब कौन इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का टाइटल स्पांसर होगा ?


Q ➤ 7. किस विश्वविद्यालय के प्रोफेसर लियोनोडिओस कोस्त्रिकिस के अनुसार, डेल्टा और ओमिक्रोन के संयोजन वाले कोविड-19 का एक स्ट्रेन “डेल्टाक्रॉन” पाया गया है ?


Q ➤ 8. 12 जनवरी को पूरे भारत में कौन-सा राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है ?


Q ➤ 9. भारतीय मूल के अशोक एलुस्वामी किस कंपनी के लिए काम करने काम पर रखने वाले पहले कर्मचारी बने ?


Q ➤ 10. किस देश में एवियन फ्लू का पहला मानव मामला दर्ज किया गया है ?


Daily Current Affairs 11-1-2022

Q ➤ 1. For how many months, the Government of India has extended the term of Navrang Saini, the interim chairman of the Insolvency and Bankruptcy Board of India?


Q ➤ 2. Which company has announced the acquisition of 73.37 percent stake in premium luxury hotel Mandarin Oriental New York?


Q ➤ 3. When has recently been announced by Prime Minister Narendra Modi to celebrate "Veer Bal Diwas" every year from the year 2022?


Q ➤ 4. Which ministry has recently signed an agreement with TCS for the second phase of Passport Seva programme?


Q ➤ 5. Which female cricketer has been recently named as the ambassador of the All-Women's Match official team by the Legends League Cricket?


Q ➤ 6. Which medical college professor Dr. Satish Adiga has been selected by ICMR for the National Award?


Q ➤ 7. Which former RBI governor has been appointed as the vice-chairman of the Beijing-based multinational financial institution Asian Infrastructure Investment Bank?


Q ➤ 8. Which Golden Globe Awards have been announced recently?


Q ➤ 9. How many villages have been declared as revenue villages by the Uttar Pradesh government?


Q ➤ 10. Which country has detected a new variant of coronavirus named Deltacrone?


Q ➤ 1. भारत सरकार ने इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ इंडिया के अंतरिम अध्यक्ष नवरंग सैनी का कार्यकाल कितने महीने के लिए बढ़ा दिया है ?


Q ➤ 2. किस कंपनी ने प्रीमियम लक्जरी होटल मैंडरिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क में 73.37 प्रतिशत की हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की है ?


Q ➤ 3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वर्ष 2022 से कब प्रति वर्ष “वीर बाल दिवस” मनाये जाने की घोषणा की है ?


Q ➤ 4. किस मंत्रालय ने हाल ही में पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम के दूसरे चरण के लिए टीसीएस के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ?


Q ➤ 5. लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने हाल ही में किस महिला क्रिकेटर को ऑल वूमेन मैच आधिकारिक टीम का एंबेसडर नामित किया है ?


Q ➤ 6. किस मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. सतीश अडिगा को आईसीएमआर ने राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना है ?


Q ➤ 7. आरबीआई के किस पूर्व गवर्नर को बीज़िंग में स्थित बहुदेशीय वित्त संस्थान एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?


Q ➤ 8. हाल ही में कौन से वे गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की घोषणा की गयी है ?


Q ➤ 9. कितने गांव को उत्तर प्रदेश सरकार ने राजस्व गांव घोषित किया है ?


Q ➤ 10. किस देश ने डेल्टाक्रोन नामक कोरोनावायरस का एक नया वेरिएंट का पता लगाया है ?


संचार माध्यमों को समझना (कक्षा 7) सामाजिक विज्ञान स्वाध्याय

इस अध्याय पर आधारित प्रैक्टिस टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करे।

 अध्याय:-6 (संचार माध्यमों को समझना)   MCQs👈

पाठ के बीच पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1 – पृष्ठ 70 पर दिए गए कोलाज में से संचार माध्यमों के छह अलग अलग प्रकारों को छॉंटिए।

उत्तर :- रेडिओ, टी.वी., अख़बार, इंटरनेट, मीडिया, पत्रिकाएँ आदि कई प्रकार से संचार माध्यमों को विभाजित किया गया है।

प्रश्न 2 – अपने परिवार के बड़े लोगों से पूछिए कि जब टी.वी. नहीं था, तब वे रेडियो पर क्या सुनते थे?  उनसे पूछिए कि आपके क्षेत्र में पहले – पहल टी.वी. कब आया था ? केबल टी.वी, कब शुरू हुआ ?

उत्तर :- जब टी.वी. नहीं था हमारे परिवार के लोग रेडियो पर खबर, नाटक, क्रिकेट सब रेडियो पर ही सुनते थे। हमारे क्षेत्र में टी.वी. को आए 35 साल से ऊपर हो गया है। टी.वी. आने के 10–11 वर्ष बाद केबल टी.वी. शुरू हुआ।

प्रश्न 3 – आपके पड़ोस में कितने लोग इंटरनेट का प्रयोग करते हैं ?

उत्तर :- हमारे पड़ोस में एक एक घर में लोग इंटनेट का प्रयोग करते है।

प्रश्न 4 – ऐसी तीन चीजो की सूची बनाइए जो संसार के किन्हीं अन्य भागों से संबंधित हैं और जिनके बारे में आपने टेलीविजन देखकर जाना है।

उत्तर :- संसार में ऐसी बहुत सारी चीजें है जो हमें टेलीविज़न देखकर ही पता चलता है। जैसे:- हमारी सरकार द्वारा अयोध्या में राम मंदिर बनाने का निर्णय। सरकार द्वारा अलग अलग जगह पर क्या योजनाएं बनाई जाती है, सभी हम टी.वी. से देख सकते है। इसके साथ किस देश में क्या हो रहा है कैसे गुनाह, या उनकी समस्याओं से कैसे निपट रहे है हमें सब पता चलता रहता है।

प्रश्न 5 – अपने प्रिय टीवी, कार्यक्रम के दौरान विज्ञापित होने वाली तीन चीजों की सूची बनाइए ।

उत्तर :-  टी.वी. कार्यक्रम के दौरान विज्ञापित होने वाली चीजें है :- अनेक प्रकार के शैम्पू, बाइक, कार, खाने पीने की वस्तुए़ं इत्यादि।

प्रश्न 6 – एक समाचारपत्र लीजिए और उसमें दिए गए विज्ञापनों की संख्या गिनिए। कुछ लोग कहते है कि समाचारपत्रों में बहुत अधिक विज्ञापन होते हैं। क्या आप सोचते हैं कि यह बात सही है ? यदि हां तो क़्यों ?

उत्तर :- हां यह बात सच है कि एक समाचार पत्र में बहुत विज्ञापन दिए होते है। सभी विज्ञापनों में अलग अलग जानकारी दी जाती है। नौकरी, सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना, चोरी – चकारी, राशि की जानकारी आदि बहुत जानकारी होती है जिससे विज्ञापनो की संख्या बढ़ जाती है। एक समाचार पत्र में लगभग 300 से ज्यादा विज्ञापन होते है।

प्रश्न 7 – क्या दोनों समाचारपत्रों में दिया गया उपर्युक्त विवरण एक जैसा है ? आपके विचार से उनमें क्या – क्या समानताएँ और अंतर है ?

न्यूज़ ऑफ इंडिया की रिपोर्ट और इंडिया डेली की रिपोर्ट का चित्र पुस्तक पर देखिए :-

उत्तर :- दोनों समाचारों का एक ही विषय है कारखानों के बारे में लिखना लेकिन अलग अलग शीर्षक से यह बताया गया है कि कारखाने बंद करते समय क्या हुआ और जब कारखाने बंद हो गए तब क्या हुआ। दोनों अखबारों में बात को अलग अलग तरीके से लिख कर बताया गया है।

प्रश्न 8 – यदि आप न्यूज ऑफ इंडिया में दिया गया विवरण पढ़ेंगे तो इस मुद्दे के बारे में क्या सोचेंगे ?

उत्तर :- यदि हमने न्यूज ऑफ इंडिया पढ़ा होता, तो हमें विरोधियों की बातें व्यर्थ उत्पात लगती। उनका यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करना और अपने कारखानों से शहर में प्रदूषण फैलाते रहना, आपके मन में उनकी बुरी छवि अंकित करता।

प्रश्न 9 – क्या आप ऐसा सोचते है कि किसी विषय के दोनों पक्षों को जानना महत्वपूर्ण है ? क्यों ?

उत्तर :- हां, किसी भी विषय के दोनों पक्षों को जानना अत्यंत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि अगर हम एक ही पक्ष को सुनेगे तो दूसरे पक्ष के साथ गलत होगा। वास्तविकता तो यह है कि यदि आप इनमें से केवल एक समाचार पत्र पढ़ेंगे तो विषय का एक ही पक्ष जान पाएँगे। यदि आपने न्यूज ऑफ इंडिया पढ़ा होता, तो आपको विरोधियों की बातें व्यर्थ उत्पात लगती। उनका यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करना और अपने कारखानों से शहर में प्रदूषण फैलाते रहना, आपके मन में उनकी बुरी छवि अंकित करता। दूसरी और यदि आपने इंडिया डेली पढ़ा होता, तो आप जानते कि कारखाने बंद होने पर बहुत – से लोग अपनी रोजी – रोटी खो देंगे। इन दोनों में से एक भी विवरण संतुलित नहीं है। संतुलित रिपोर्ट वह होती है। जिसमें किसी भी विषय पर हर दृष्टिकोण से चर्चा की जाती है। फिर पाठकों को स्वयं अपनी राय बनाने के लिए स्वतंत्र छोड़ दिया जाता है ।

प्रश्न 10 – मान लीजिए कि आप किसी समाचारपत्र के पत्रकार हैं . अब आप उपर्युक्त दोनों विवरणों से एक संतुलित रिपोर्ट तैयार कीजिए।

उत्तर:-  शहर के आवासीय क्षेत्र में एक दम से कारखानों को बंद करने का निर्णय लिया गया। जिसकी वजह से लोगों को रोजी रोटी छिनने का डर सताया और मजदूरों के साथ मालिकों ने भी सड़क पर विद्रोह प्रदर्शन करके चक्का जाम किया। यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि सरकार प्रदूषित करने वाले कारखानों को बंद करना चाहती थी। और कारखानें दुबारा खुले इसके बारे में कोई भी प्रस्ताव पास नहीं किया गया। सरकार ने कहा है कि हमने कारखानों के पुनर्स्थापन के लिए बहुत काम किया है। लेकिन कारखानों के लिए जो जगह दी वहां किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है और न ही वहां किसी कार्य में विकास हुआ है।

प्रश्न 11 – संचार माध्यमों के द्वारा एजेंडा तय करते हुए झोपड़पट्टियों के स्थान पर फैशन वीक की खबर देने से क्या नतीजा निकलता है ?

उत्तर :- जो लोग यह सोच रहे होते है कि आज नहीं तो कल हमारी झोपड़पट्टी की खबर जरुर आएगी लेकिन हर बार यह स्थान कोई और खबर ले जाती है जैसे फैशन वीक की खबर ने लिया। इससे लोगों की गरिमा को नुकसान पहुंचता है क्योंकि उन्हें भी पता चल जाता है कि पत्रकार वालों को भी हमारी परेशानियों से कुछ फर्क नहीं पड़ता उन्हें बस युवाओं के लिए फैशन वीक को आकर्षण का केंद्र बनाना है। ताकि ज्यादा से ज्यादा उनके अखबारों की बिक्री हो।

अभ्यास :- प्रश्न

प्रश्न 1 – प्रजातंत्र में संचार माध्यम किस प्रकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उत्तर :- प्रजातंत्र के नागरिक के रूप में हमारे जीवन में संचार माध्यम बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। क्योंकि संचार माध्यमों के द्वारा ही हम सरकार के कामों से संबंधित विषयों के बारे में सुनते हैं। संचार माध्यम निश्चित करते हैं कि किन बातों पर ध्यान केंद्रित किया जाना है और इस तरह वह एजेंडा निश्चित कर देते हैं। यदि कभी सरकार चाहे तो संचार माध्यम को किसी घटना की खबर छापने से रोक सकती है। इसे सेंसरशिप कहा जाता है ।

प्रश्न 2 – क्या आप इस रेखाचित्र को एक शीर्षक दे सकते है। इस रेखाचित्र से आप संचार माध्यम और बड़े व्यापार के परस्पर संबंध के बारे में क्या समझ पा रहे हैं।

उत्तर :- रेखाचित्र का शीर्षक ‘ मीडिया उत्पाद एवं धन प्रवाह का माध्यम ‘ हो सकता है। भारत में कुछ बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने अपने स्वयं के संचार माध्यम – रेडियो, टी.वी. एवं समाचार – पत्र आदि विकसित कर डाले हैं। ये संचार माध्यमों द्वारा अपने उत्पादों का विज्ञापन देते हैं। काफी लोग विज्ञापनों को देखकर उनके उत्पाद खरीदते हैं। संचार माध्यमों द्वारा विज्ञापनों से उत्पादों को बढ़ावा मिलता है।

प्रश्न 3 – आप पढ़ चुके हैं कि संचार माध्यम किस प्रकार एजेंडा बनाते हैं इनका प्रजातंत्र में क्या प्रभाव पड़ता है ? अपने विचारों के पक्ष में दो उदाहरण दीजिए।

उत्तर:- संचार माध्यमों को लोकतन्त्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है। संचार माध्यम आम लोगों के मुद्दों को एजेंडा के रूप में उनके सामने लाते हैं । इसके उदाहरण निम्नलिखित हैं :-

पहला उदाहरण- संचार माध्यमों ने कोका – कोला पेय में कीटनाशकों का स्तर खतरे के स्तर से बढ़े हुए होने की ओर हमारा ध्यान आकर्षित किया। इन्होंने इसमें कीटनाशकों के अत्यधिक मात्रा में होने की रिपोर्ट प्रकाशित की। इन्होंने सरकार के दबाव के बावजूद निडरतापूर्वक घोषणा की कि कोका–कोला पीना सुरक्षित नहीं है। बाद में जब सरकार ने इस पेय को सुरक्षित घोषित किया। तब संचार माध्यमों ने इस तथ्य को भी प्रभावी ढंग से पेश किया। 

दूसरा उदाहरण- संचार माध्यमों ने, चुनाव के समय सत्तारूढ़ दल के द्वारा प्रयोग किए गए सरकारी तंत्र के बारे में चुनाव आयोग को अवगत कराया। इस पर चुनाव आयोग ने इस बारे में तुरंत कार्यवाही की।

प्रश्न 4 – कक्षा परियोजना के रूप में समाचारों में से कोई एक शीर्षक चुनकर उस पर ध्यान केंद्रित कीजिए और अन्य समाचारपत्रों में से उससे संबंधित विवरण छांटिए। दूरदर्शन समाचार पर भी इस विषय पर प्रसारित सामग्री देखिए। दो समाचारपत्रों के विवरण की तुलना करके उनमें समानता और भिन्नता की रिपोर्ट लिखिए। निम्नलिखित प्रश्न पूछना सहायक हो सकता है।

(क) इस लेख में क्या जानकारी दी जा रही है।

(ख) कौन–सी जानकारी इसमें छोड़ दी गई है।

(ग) यह लेख किसके दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर लिखा गया है?

(घ) किसके दृष्टिकोण को छोड़ दिया गया है?

उत्तर :- विद्यार्थियो को खुद के और किसी और के यहाँ से अख़बार लाकर किसी शीर्षक को चुनना है और उत्तर जानने का प्रत्यन करना हैं।

(क) इस लेख में सरकार द्वारा जारी की गई नई योजनाओं के बारे में लिखा गया है।

(ख) इसमें यह जानकारी छोड़ दी गई कि हम यह योजना कैसे अपना सकते है।

(ग) यह लेख लड़कियों की पढ़ाई के दृश्टिकोण को ध्यान में रखकर लिखा गया ताकि सबको फ़ायदा हो और सबके पास यह खबर पहुंचे।

(घ) इसमें योजनाओं को पूर्ण रूप से नहीं लिखा गया। और कैसे कुछ लड़कियां जो इस योजना का अंग नहीं बन सकती उनको छोड़ दिया गया।

प्रश्न 5 – विज्ञापनों के प्रकार के बारे में अकेलें, जोड़ी या समूह में प्रोजेक्ट बनाएं। कुछ उत्पादों के बारे में वाणिज्यिक विज्ञापन एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य, सड़क सुरक्षा, जल व ऊर्जा को बचाने की जरूरत सामाजिक विज्ञापन बनाएं।

उत्तर :-


इस अध्याय पर आधारित प्रैक्टिस टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करे।

QUIZ ON SOCIAL SCIENCE

Freedom Fighter- Ashfaq Ulla Khan Quiz

Move Image in HTML Loading… ...

Latest NewsWELCOME TO SMARTPEOPLESMARTLEARNING.BLOGSPOT.COM
Thank You for site Visit. Follow our blog.