Tuesday, March 30, 2021

आधुनिक भारत का इतिहास Quiz

☑️किसके काल में ‘बोर्ड ऑफ रेवन्यू’ की स्थापना हुई

✅Ans. हेस्टिंग्स के

☑️किस अंग्रेज को प्रशासनिक सेवा का जनक कहा जाता है

✅Ans. कॉर्नवालिस को

☑️कलकता में स्थित फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसने की

✅Ans. लॉर्ड वेलेजली ने

☑️टसी एक्ट या काश्तकारी अधिनियम कब लागू हुआ

✅Ans. 1822 में

☑️बरकपुर में सैन्य विद्रोह कब आरंभ हुआ

✅Ans. 1824 में

☑️किस गर्वनर जनरल का कार्यकाल शिक्षा सुधारों के लिए माना जाता है

✅Ans. विलियम बैंटिंक

☑️कलकत्ता मेडिकल कॉलेज की स्थापना कब और किसने की

✅Ans. 1835 ई., विलियम बैंटिंक ने

☑️बालिका हत्या पर प्रतिबंध कब लगाया गया

✅Ans. 1830 में

☑️किसे ‘भारतीय प्रेस का मुक्तिदाता’ कहा जाता है

✅Ans. लॉर्ड चाल्र्स मेटकॉफ को

☑️‘इनाम कमीशन’ की स्थापना किसने की

✅Ans. लॉर्ड डलहौजी ने

☑️किस कर व्यवस्था के अंतर्गत किसानों से उपज का 50% वसूला जाता था

✅Ans. रैयतवाड़ी व्यवस्था

☑️नरबलि प्रथा का अंत किस गवर्नर के काल में हुआ

✅Ans.लाॅड डलहौजी

☑️भारत से ब्रिटेन की ओर ‘संपत्ति के अपवहन’ का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया

✅Ans. दादाभाई नौरोजी

☑️भारत में अंग्रेजों की लूट किस महत्वपूर्ण घटना के बाद शुरू हुई

✅Ans. प्लासी के युद्ध के बाद

☑️भारत में प्रथम रेलवे लाइन किसने बिछवाई

✅Ans. जार्ज क्लार्क

☑️भारत में ब्रिटिश भू-राजस्व प्रणाली का अधिक लाभ किसे प्राप्त हुआ

✅Ans. जमींदार

☑️किसके द्वारा बंगाल व बिहार में स्थाई बंदोबस्त का शुभारम्भ किया गया

✅Ans. लॉर्ड कॉर्नवालिस

☑️रयतवाडत्री व्यवस्था कब लागू की गई

✅Ans. 1820 ई.

☑️पहली बार औपचारिक रूप से महालवाड़ी प्रथा कब लागू की गई

✅Ans. 1822 ई.

No comments:

Post a Comment

QUIZ ON SOCIAL SCIENCE

Freedom Fighter- Ashfaq Ulla Khan Quiz

Move Image in HTML Loading… ...

Latest NewsWELCOME TO SMARTPEOPLESMARTLEARNING.BLOGSPOT.COM
Thank You for site Visit. Follow our blog.