AD
Recent in SMART NEWS
Saturday, July 10, 2021
Friday, July 9, 2021
Monday, July 5, 2021
Thursday, June 24, 2021
Sunday, June 20, 2021
Current Affairs 13-06-2021
🎯 Daily Current Affairs 13-06-2021
Q.1. Which country's Gentleman Cadet has been honored with the prestigious Motivational Trophy at the Indian Military Academy?
Ans. Bhutan
Q.2. Who has inaugurated the renovated Hardayal Municipal Heritage Public Library in Chandni Chowk, Delhi?
Ans. Dr. Harsh Vardhan
Q.3. Who has released the "News on Air Radio Live Stream" ranking?
Ans. Prasar Bharati Audience Research
Q.4. Which day is celebrated all over the world on 12th June?
Ans. World Child Labor Prohibition Day
Q.5. Which Indian has been appointed by UN President Abdullah Shahid as his "Chef de Cabinet"?
Ans. K. Nagraj Naidu
Q.6. Joe Biden has announced the removal of the ban on WeChat and which app?
Ans. Tiktok
Q.7. Which state was ranked third in the national ranking of Anemia Free India Index 2020-21 with a score of 57.1?
Ans. Himachal Pradesh
Q.8. Dr. Ashok Panagariya, the famous neurologist of the country and abroad and honored with which award has passed away?
Ans. Padma Shri
Q.9. What is the rank of State Bank of India in the Forbes India category list 2021 of the world's best banks?
Ans. 7th
Q.10. Which country, along with the Japanese and Australian governments, is reviving the 'Blue Dot Network' infrastructure initiative?
Ans. America
🎯 दैनिक समसामयिकी 13-06-2021
प्रश्न 1. किस देश के जेंटलमैन कैडेट को भारतीय सैन्य अकादमी में प्रतिष्ठित मोटिवेशनल ट्रॉफी से सम्मानित किया है ?
उत्तर ‐ भूटान
प्रश्न 2. किसने दिल्ली के चांदनी चौक में पुनर्निर्मित हरदयाल म्यूनिसिपल हेरिंटेज पब्लिक लाइब्रेरी का उद्धाटन किया है ?
उत्तर ‐ डॉ. हर्षवर्धन
प्रश्न 3. किसने "न्यूज ऑन एयर रेडियो लाइव स्ट्रीम" रैंकिंग जारी की है ?
उत्तर ‐ प्रसार भारती ऑडियंस रिसर्च
प्रश्न 4. 12 जून को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर ‐ विश्व बाल श्रम निषेध दिवस
प्रश्न 5. संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने किस भारतीय को अपना "शेफ डी कैबिनेट" नियुक्त किया है ?
उत्तर ‐ के. नागराज नायडू
प्रश्न 6. जो बाइडन ने वीचैट और किस एप्प पर लगे प्रतिबंध को हटाने की घोषणा की है ?
उत्तर ‐ टिकटोक
प्रश्न 7. एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक 2020-21 की राष्ट्रीय रैंकिंग में किस राज्य को 57.1 स्कोर के साथ तीसरा स्थान मिला ?
उत्तर ‐ हिमाचल प्रदेश
प्रश्न 8. देश-विदेश के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट और किस पुरस्कार से सम्मानित डॉ. अशोक पनगड़िया का निधन हो गया है ?
उत्तर ‐ पद्मश्री
प्रश्न 9. फोर्ब्स की भारत श्रेणी में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बैंकों की सूची 2021 में भारतीय स्टेट बैंक का रैंक क्या है ?
उत्तर ‐ 7वी
प्रश्न 10. कौनसा देश, जापानी और ऑस्ट्रेलियाई सरकारों के साथ, 'ब्लू डॉट नेटवर्क' अवसंरचना पहल को पुनर्जीवित कर रहा है ?
उत्तर ‐ अमेरीका
Current Affairs 12-06-2021
🎯 Daily Current Affairs 12-06-2021
Q.1. Thamara Sithole of South Africa has created a world record by giving birth to how many children at once?
Ans. 10 Children
Q.2. Who has become the most Test player for England by breaking the record of former England captain Alastair Cook?
Ans. James Anderson
Q.3. At what age has Bengali filmmaker and poet Buddhadev Dasgupta passed away?
Ans. 77 years
Q.4. How many proposals have been approved by the Central Government for the construction of 3.61 lakh houses under the Pradhan Mantri Awas Yojana Urban?
Ans. 708 Proposals
Q.5. In which year former India boxer Dinko Singh, who was awarded the Arjuna Award, has passed away?
Ans. 1998
Q.6. Which country has become the first country in the world to legalize bitcoin cryptocurrency?
Ans. El Salvador
Q.7. Wayan village of Jammu and Kashmir has become the first village in India to vaccinate what percentage of the adult population?
Ans. 100 Percent
Q.8. Which state government has approved "Mukhyamantri Kisan Mitra Energy Yojana"?
Ans. Government of Rajasthan
Q.9. Which union minister has launched “e-book” for 20 medicinal plants for COVID care?
Ans. Kiren Rijiju
Q.10. Recently who has become the second most active international caller Indian football player?
Ans. Sunil Chhetri
🎯 दैनिक समसामयिकी 12-06-2021
प्रश्न 1. दक्षिण अफ्रीका की थमारा सिथोले ने एक साथ कितने बच्चो को जन्म देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ?
उत्तर - 10 बच्चों
प्रश्न 2. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़कर कौन इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाला खिलाड़ी बन गया है ?
उत्तर - जेम्स एंडरसन
प्रश्न 3. बंगाली फिल्ममेकर और कवि बुद्धदेव दासगुप्ता का कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
उत्तर - 77 वर्ष
प्रश्न 4. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 3.61 लाख घरों के निर्माण के लिए कितने प्रस्तावों को मंजूरी दी है ?
उत्तर - 708 प्रस्तावों
प्रश्न 5. किस वर्ष अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किए गए भारत के पूर्व बॉक्सर डिंको सिंह का निधन हो गया है ?
उत्तर - 1998
प्रश्न 6. कौनसा देश बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी को कानूनी दर्जा देने वाला विश्व का पहला देश बन गया है ?
उत्तर - अल सल्वाडोर
प्रश्न 7. जम्मू-कश्मीर का वेयान गांव कितने प्रतिशत वयस्क आबादी का टीकाकरण करने वाला भारत का पहला गांव बन गया है ?
उत्तर - 100 प्रतिशत
प्रश्न 8. किस राज्य सरकार ने "मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना" को मंजूरी दे दी है ?
उत्तर - राजस्थान सरकार
प्रश्न 9. किस केंद्रीय मंत्री ने कोविड देखभाल के लिए 20 औषधीय पौधों के लिए "ई-बूक" लॉन्च किया है ?
उत्तर - किरन रिजिजू
प्रश्न 10. हाल ही में दूसरा सबसे अधिक सक्रिय अंतरराष्ट्रीय कॉल करने वाले भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी कौन बन गए हैं ?
उत्तर - सुनील छेत्री
⚡️Daily Current Affairs : 12 June 2021
1. Which 18-year-old girl has been awarded the prestigious Pulitzer Prize 2021 for filming the video of the murder of George Floyd in Minneapolis in the year 2020?
Answer : Darnella Frasier
2. Former BJP national vice president Mukul Roy and his son Shubhranshu have re-joined which party?
Answer : Trinamool Congress
3. Which conference will Prime Minister Narendra Modi address today and tomorrow (June 12 and 13) through digital medium?
Answer : G-7 Summit Conference
4. Which environmentalist and former information commissioner of Odisha, who was honored with Padma Shri award, has passed away at the age of 78?
Answer : Professor Radha Mohan
5. Which Indian female wrestler has won the gold medal in the 53 kg weight category at the Poland Open?
Answer : Vinesh Phogat
6. The US Senate has approved the nomination of which person of Pakistan origin to the District Court in New Jersey?
Answer : Zahid Qureshi
7. Which five countries have been provisionally elected to the United Nations Security Council for the term of 2022-2023?
Answer : UAE, Brazil, Ghana, Gaiwan, Albania.
8. How many new cases of corona have been reported in the country in the last 24 hours?
Answer : 84,332 (4002 deaths)
9. External Affairs Minister S. Jaishankar is going on a three-day visit to which country from today?
Answer : Kenya
10. Today (June 12) is being celebrated as which day in Vishbhar?
Answer : World Child Labor Prohibition Day
⚡️ डेली करेंट अफेयर्स : 12 जून 2021 ⚡️
1. वर्ष 2020 में मिनेपोलिस में जॉर्ज फ्लॉएड की हत्या का वीडिओ को फिल्माने के लिए किस 18 वर्षीय लड़की को प्रतिष्ठित पुलित्जर पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है?
उत्तर : डार्नेला फ्रेजियर
2. भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय एवं उनके बेटे शुभ्रांशु दोबारा से किस पार्टी में शामिल हो गए हैं?
उत्तर : तृणमूल कांग्रेस
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एवं कल (12 एवं 13 जून) को किस सम्मेलन को डिजिटल माध्यम से सम्बोधित करेंगे?
उत्तर : जी-7 शिखर सम्मेलन
4. पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किस पर्यावरणविद एवं ओड़िशा के पूर्व सूचना आयुक्त का 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
उत्तर : प्रोफ़ेसर राधा मोहन
5. पोलैंड ओपन में किस भारतीय महिला पहलवान ने 53 किलो भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है?
उत्तर : विनेश फोगाट
6. अमेरिकी सीनेट ने पाकिस्तान मूल के किस व्यक्ति को न्यूजर्सी में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में नामांकन को मंजूरी दे दी है?
उत्तर : जाहिद कुरैशी
7. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में 2022-2023 के कार्यकाल के लिए किन पांच देशों को अस्थाई रूप से चुना गया है?
उत्तर : यूएई, ब्राजील, घाना, गैवान, अल्बानिया।
8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये है?
उत्तर : 84,332 (4002 मौतें)
9. विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज से किस देश के तीन दिवसीय दौरे पर जा रहे है?
उत्तर : केन्या
10. आज के दिन (12 जून) को विषभर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?
उत्तर : विश्व बाल श्रम निषेध दिवस
Current Affairs 11-06-2021
🎯 Daily Current Affairs 11-06-2021
Q.1. What is the name of a large dinosaur discovered in Australia?
Ans. Cooper
Q.2. Which has announced to give 1000 ₹ to the students to buy internet packs, so that online education can be completed?
Ans. Navi Mumbai Municipal Corporation
Q.3. Which country has launched a global initiative – Mission Innovation Cleantech Exchange?
Ans. India
Q.4. Which country of the world will become a mask-free country from June 15 during the Israel Corona period?
Ans. First
Q.5. The Union Cabinet has approved the allocation of 5 MHz spectrum in how many MHz frequency band to Indian Railways?
Ans. 700 MHz
Q.6. The World Bank has approved how many million dollar program for India's micro, small and medium enterprise business sector?
Ans. 500 million dollars
Q.7. Ranjitsinh Disale has been appointed as the new education advisor of which specialized institution for June, 2021 to 2024?
Ans. World Bank
Q.8. Which High Court has announced the use of A-4 size paper in place of legal from now on while giving its verdict?
Ans. Allahabad High Court
Q.9. Anoop Chandra Pandey, the Chief Secretary of which state has been appointed as the new Election Commissioner of the country?
Ans. Uttar Pradesh
Q.10. How many Indian universities have been ranked in the top 200 of QS World University Rankings 2022?
Ans. 3 Universities
🎯 दैनिक समसामयिकी 11-06-2021
प्रश्न 1. ऑस्ट्रेलिया में खोजे गए एक बड़े डायनासोर का उपनाम क्या रखा गया है ?
उत्तर - कूपर
प्रश्न 2. किस ने छात्रों को इंटरनेट पैक खरीदने के लिए 1000₹ देने की घोषणा की है, ताकि ऑनलाइन शिक्षा पूरी हो सकें ?
उत्तर - नवी मुंबई नगर निगम
प्रश्न 3. किस देश ने एक वैश्विक पहल-मिशन इनोवेशन क्लीनटेक एक्सचेंज लॉन्च किया है ?
उत्तर - भारत
प्रश्न 4. इजरायल कोरोनाकाल में 15 जून से विश्व का कौन सा देश मास्क-फ्री देश बन जाएगा ?
उत्तर - पहला
प्रश्न 5. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय रेल को कितने मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी बैंड में 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के आवंटन को मंजूरी दी है ?
उत्तर - 700 मेगाहर्ट्ज
प्रश्न 6. भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम कारोबार क्षेत्र के लिए विश्व बैंक ने कितने मिलियन डॉलर के कार्यक्रम को मंजूरी दी है ?
उत्तर - 500 मिलियन डॉलर
प्रश्न 7. जून, 2021 से 2024 के लिए रंजीतसिंह दिसाले को किस विशिष्ट संस्था का नया शिक्षा सलाहकार नियुक्त किया ?
उत्तर - विश्व बैंक
प्रश्न 8. किस हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अब से लीगल की जगह A-4 साइज पेपर यूज किये जाने की घोषणा की है ?
उत्तर - इलाहाबाद हाईकोर्ट
प्रश्न 9. किस राज्य के मुख्य सचिव रहे अनूप चंद्र पांडेय देश के नए इलेक्शन कमिश्नर नियुक्त किया है ?
उत्तर - उत्तर प्रदेश
प्रश्न 10. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के टॉप 200 में कितने भारतीय विश्वविद्यालयों को स्थान मिला है ?
उत्तर - 3 विश्वविद्यालयों
Daily Current Affairs : 11 June 2021
1. The examinations of which classes have been canceled by the Delhi government due to Covid-19?
Answer : Class 9th and Class 11th
2. Which National Award winning film director has passed away at the age of 77 due to heart attack?
Answer : Buddhadeb Dasgupta
3. Who has been appointed as the new Chief Justice of Allahabad High Court?
Answer : Justice Sanjay Yadav
4. Which England bowler has broken Alastair Cook's record (161 Test matches) to create a new record for playing the most matches for the country?
Answer : James Anderson (162 Test matches)
5. Which mobile app and portal has been launched by the Gujarat government for the workers of the unorganized sectors?
Answer : E-Nirman
6. Who has been appointed by the Reserve Bank of India as the new CEO and MD of Bandhan Bank?
Answer : Chandrashekhar Ghosh
7. Who has been conferred the Greenpreneur Award 2021?
Answer : Dr. Charu Khosla
8. How many new cases of corona have been reported in the country in the last 24 hours?
Answer : 91,702 (3403 deaths)
9. Who has been appointed as the captain and vice-captain of the Indian team going to Sri Lanka next month?
Answer : Shikhar Dhawan (Captain), Bhuvneshwar Kumar (Vice Captain).
10. 37-year-old woman from South Africa has created a world record by giving birth to 10 children. What is her name?
Answer : Gosiame
डेली करेंट अफेयर्स : 11 जून 2021
1. दिल्ली सरकार ने किन कक्षाओं की परीक्षाओं को कोविड-19 के चलते रद्द कर दिया है?
उत्तर : कक्षा 9वीं एवं कक्षा 11वीं
2. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता किस फिल्म निर्देशक का 77 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है?
उत्तर : बुद्धदेब दासगुप्ता
3. इलाहबाद हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर : जस्टिस संजय यादव
4. इंग्लैंड के कौन से बॉलर ने एलिस्टर कुक के रिकॉर्ड (161 टेस्ट मैच) को तोड़कर देश के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने का नया रिकॉर्ड बनाया है?
उत्तर : जेम्स एंडरसन (162 टेस्ट मैच)
5. गुजरात सरकार ने असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों के लिए किस मोबाईल ऐप एवं पोर्टल को लॉन्च किया है?
उत्तर : ई-निर्माण
6. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने बंधन बैंक का नया सीईओ एवं एमडी किसे नियुक्त किया है?
उत्तर : चंद्रशेखर घोष
7. ग्रीनप्रेन्योर अवार्ड 2021 किसे प्रदान किया गया है?
उत्तर : डॉ. चारु खोसला
8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये है?
उत्तर : 91,702 (3403 मौतें)
9. अगले माह श्रीलंका जाने वाली भारतीय टीम का कप्तान एवं उपकप्तान किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर : शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान)।
10. दक्षिण अफ्रीका की 37 वर्षीय महिला ने एक साथ 10 बच्चों को जन्म देकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है उनका नाम क्या है?
उत्तर : गोसियामे
Current Affairs 10-06-2021
🎯 Daily Current Affairs 10-06-2021
Q.1. Who has been appointed as the new President of United Nations General Assembly (UNGA)?
Ans. Abdullah Sahib
Q.2. In which country the Equal Access to Clean Cards Legal Employment Act 2021 has been introduced?
Ans. America
Q.3. Ashish Lata Ramgobin has been sentenced to how many years in prison in South Africa for fraud?
Ans. 7 years
Q.4. What is the position of Indian footballer Sunil Chhetri overtaking Lionel Messi in terms of international goals?
Ans. 10th Place
Q.5. Which company has been fined by the French authority for misusing its market power in its online advertising business?
Ans. Google
Q.6. Who has released an e-book on 20 reforms made in the Defense Ministry in the year 2020?
Ans. Rajnath Singh
Q.7. In how many aspirational districts, NITI Aayog and Piramal Foundation have started the Safe Hum Surakshit Tum campaign?
Ans. 112 Districts
Q.8. In which state the Raimona Forest Reserve of Western Assam was notified as a National Park?
Ans. Sixth (6)
Q.9. Maldives Foreign Minister Abdulla Shahid has been elected as the President of which session of the United Nations General Assembly?
Ans. 76th session
Q.10. Bombay Stock Exchange has taken the figure of how many crore registered users?
Ans. 7 crore
🎯 दैनिक समसामयिकी 10-06-2021
प्रश्न 1. संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के नए अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर - अब्दुल्ला साहिब
प्रश्न 2. किस देश में इक्वल एक्सेस टू क्लीन कार्ड्स लीगल एम्प्लॉयमेंट कानून 2021 को पेश किया है ?
उत्तर - अमेरिका
प्रश्न 3. आशीष लता रामगोबिन को धोखाधड़ी के मामले में दक्षिण अफ्रीका में कितने वर्ष की जेल की सजा हुई है ?
उत्तर - 7 वर्ष
प्रश्न 4. इंटरनेशनल गोल के मामले में भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री लियोनल मेसी को पीछे छोड़कर कौन से स्थान पर पहुच गए है ?
उत्तर - 10वें स्थान
प्रश्न 5. फ्रांस की ऑथॉरिटी ने ऑनलाइन एडवर्टाइजिंग बिजनेस में अपने मार्केट की पावर का गलत इस्तेमाल करने के लिए किस कंपनी पर जुर्माना लगाया है ?
उत्तर - गूगल
प्रश्न 6. किसने वर्ष 2020 में रक्षा मंत्रालय में किए गए 20 सुधारों पर एक ई-पुस्तिका जारी की है ?
उत्तर - राजनाथ सिंह
प्रश्न 7. नीति आयोग और पिरामल फाउंडेशन ने कितने आकांक्षी जिलों में सुरक्षित हम सुरक्षित तुम अभियान शुरू किया है ?
उत्तर - 112 जिलों
प्रश्न 8. पश्चिमी असम के रायमोना फ़ॉरेस्ट रिजर्व को राज्य के कौन से राष्ट्रीय उद्यान के तौर पर अधिसूचित किया गया था ?
उत्तर - छठे (6)
प्रश्न 9. मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद को संयुक्त राष्ट्र महासभा के कौन से सत्र का अध्यक्ष चुना गया है ?
उत्तर - 76वें सत्र
प्रश्न 10. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने कितने करोड़ पंजीकृत यूजर्स का आंकड़ा लिया है ?
उत्तर - 7 करोड
Current Affairs, [10.06.21 21:03]
डेली करेंट अफेयर्स : 10 जून 2021
1. किस देश की संसद ने बिटकॉइन को वैध मुद्रा बनाने का कानून पास कर दिया है, ऐसा करने वाला पहला देश बन गया है?
उत्तर : अल साल्वाडोर
2. किस अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर एवं 1998 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता का निधन हो गया है उनका नाम क्या था?
उत्तर : नंगगोम डिंको
3. कांग्रेस पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद किस नयी पार्टी में शामिल हो गए है?
उत्तर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
4. ईटी प्रेस्टीजियस ब्रांड 2021 के अवार्ड से किस कंपनी को सम्मानित किया गया है?
उत्तर : अशोक मसाले
5. नीदरलैंड की सिफान हसन द्वारा दो दिन पहले बनाये गए रिकॉर्ड को इथोपिया की किस धावक ने 10 हजार मीटर की दूरी 29 मिनट 1.03 सेकेंड में पूरा करके अन्य विश्व रिकॉर्ड बना दिया है?
उत्तर : लेटिजनबेड गिडे
6. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में किन तीन भारतीय संस्थानों को शीर्ष 200 में जगह दी गयी है?
उत्तर : आईआईटी बॉम्बे (177वें), आईआईटी दिल्ली (185वें) एवं आईएससी बेंगलुरु (186वें)।
7. बंगाल के किस क्रिकेटर का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है उनका नाम क्या था?
उत्तर : रवि बनर्जी
8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये है?
उत्तर : 94,052 (6148 मौतें)
9. देश के नए इलेक्शन कमिश्नर के पद पर किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर : अनूप चंद्र पांडेय
10. भारत के किस राज्य को एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक की 2020-2021 की रिपोर्ट में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?
उत्तर : मध्य प्रदेश
Current Affairs 09-06-2021
🎯 Daily Current Affairs 09-06-2021
Q.1. Which city of Gujarat is being developed as Electric Vehicle City?
Ans. Kevadiya
Q.2. Which state has launched a door-step delivery service for oxygen concentrators?
Ans. Odisha
Q.3. Which country has approved the use of Sinovac Biotech's vaccine for children aged 3 to 17 years?
Ans. China
Q.4. Under which scheme Prime Minister Narendra Modi has announced to give free ration to 80 crore poor people till Diwali?
Ans. Prime Minister Garib Kalyan Anna Yojana
Q.5. Which transgender international beauty queen of India Najjoshi has won the title of Impress Earth 2021-22?
Ans. First
Q.6. Prime Minister Narendra Modi has announced to provide free vaccine for citizens above the age of how many years in the country?
Ans. 18 years
Q.7. NHPC Ltd. The Ratle Hydroelectric Power Corporation Limited has been formed for how many MW Ratle Hydroelectric Project?
Ans. 850 Megawatts
Q.8. Which day is celebrated all over the world on 8th June?
Ans. World Oceans Day and World Brain Tumor Day
Q.9. Which award has been awarded to David Diop for the story of two Senegalese soldiers who fought for France in World War I?
Ans. International Booker Prize
Q.10. Who has been ranked first in the 50 Most Desirable Man list of 2020 released by The Times?
Ans. Sushant Singh Rajput
🎯 दैनिक समसामयिकी 09-06-2021
प्रश्न 1. गुजरात के किस शहर को इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है ?
उत्तर - केवड़िया
प्रश्न 2. किस राज्य ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए एक डोर-स्टेप डिलीवरी सेवा शुरू की है ?
उत्तर - ओडिशा
प्रश्न 3. किस देश ने 3 से 17 साल तक की उम्र के बच्चों के लिए सिनोवैक बायोटेक की वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी दी है ?
उत्तर - चीन
प्रश्न 4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस योजना के तहत 80 करोड़ गरीब लोगों को दिवाली तक मुफ्त राशन देने के घोषणा की है ?
उत्तर - प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
प्रश्न 5. भारत की कौनसी ट्रांसजेंडर इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन नाजजोशी ने इम्प्रेस अर्थ 2021-22 का खिताब जीता है ?
उत्तर - पहली
प्रश्न 6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कितने वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराने की घोषणा की है ?
उत्तर - 18 वर्ष
प्रश्न 7. NHPC Ltd. ने कितने मेगावाट की रतले पनबिजली परियोजना के लिए "रतले हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड" का गठन किया है ?
उत्तर - 850 मेगावाट
प्रश्न 8. 8 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर - विश्व महासागर दिवस और विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस
प्रश्न 9. प्रथम विश्व युद्ध में फ्रांस के लिए लड़ने वाले सेनेगल के दो सैनिकों की कहानी के लिए डेविड डियोप को किस पुरस्कार से सम्मानित किया है ?
उत्तर - अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार
प्रश्न 10. द टाइम्स के द्वारा जारी 2020 के 50 मोस्ट डिजायरेबल मैन लिस्ट में कौन पहले स्थान पर रहा है ?
उत्तर - सुशांत सिंह राजपूत
Current Affairs 08-06-2021
🎯 Daily Current Affairs 08-06-2021
Q.1. Who has launched the SAGE program and SAGE portal for the elderly of India?
Ans. Thawar Chand Gehlot
Q.2. NMPB and who has signed MoU to provide cultivation and production of medicinal plants and herbs in India?
Ans. CSIR-NBRI
Q.3. Which Indian teacher has been appointed as the "World Bank Education Advisor"?
Ans. Ranjit Singh Deesle
Q.4. The Union Cabinet has approved the MoU between India and which country for cooperation in the field of sustainable urban development?
Ans. Maldives
Q.5. Which ministry has tied up with Mahindra Telephonics for 11 airport surveillance radars?
Ans. Defense Ministry
Q.6. Which retired Supreme Court justice has been appointed as the chairman of the National Human Rights Commission?
Ans. Arun Kumar Mishra
Q.7. Recently the scheme named Ankur has been started in which state?
Ans. Madhya Pradesh
Q.8. Which new species was discovered in Chhattisgarh which has been named "Indimus Jayanti"?
Ans. crickets
Q.9. Which ship has been included in the 'Indian Coast Guard'?
Ans. alert
Q.10. Which IIT institute has developed India's first indigenous temperature recording device "Ambitag"?
Ans. IIT Ropar
🎯 दैनिक समसामयिकी 08-07-2021
Q.1. किसने भारत के बुजुर्गों के लिए SAGE कार्यक्रम और SAGE पोर्टल लांच किया है ?
Ans. थावरचंद गहलोत
Q.2. NMPB और किसने भारत में औषधीय पौधों और जड़ी-बूटियों की खेती और उत्पादन देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
Ans. CSIR-NBRI
Q.3. किस भारतीय शिक्षक को "वर्ल्ड बैंक एजुकेशन एडवाइ्जर" नियुक्त किया गया है ?
Ans. रंजीत सिंह दीसले
Q.4. टिकाऊ शहरी विकास के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और किस देश के बीच हुए समझौता ज्ञापन को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है ?
Ans. मालदीव
Q.5. किस मंत्रालय ने 11 हवाईअड्डा निगरानी रडारों के लिए महिंद्रा टेलीफोनिक्स के साथ समझौता किया है ?
Ans. रक्षा मंत्रालय ने
Q.6. सुप्रीमकोर्ट के किस रिटायर्ड जस्टिस को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है ?
Ans. अरुण कुमार मिश्रा
Q.7. हाल ही में अंकुर (Ankur) नाम की योजना शुरूआत कीस राज्य में शुरू की गई है ?
Ans. मध्यप्रदेश
Q.8. छत्तीसगढ़ में कौनसी एक नई प्रजाति खोजी गई जिसका नाम "इंडिमिमस जयंती" रखा गया है ?
Ans. झींगुर
Q.9. 'भारतीय तटरक्षक बल' में कौनसे जहाज को शामिल किया गया है ?
Ans. सजग
Q.10. किस IIT संस्थान ने तापमान दर्ज करने वाली भारत की पहली स्वदेशी डिवाइस "ऐम्बिटैग" विकसित की है ?
Ans. IIT रोपड़
Current Affairs 07-06-2021
🎯 दैनिक समसामयिकी 07-06-2021
प्रश्न 1. केंद्र सरकार अप्रैल 2023 से तेल कंपनियों को कितने प्रतिशत इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल बेचने का निर्देश देगी ?
उत्तर - 20
प्रश्न 2. मशहूर गायक सईद साबरी का कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
उत्तर - 85 वर्ष
प्रश्न 3. किस भारतीय सेना का सबसे पुराना हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण जहाज आईएनएस संधायक कार्यमुक्त कर दिया है ?
उत्तर - भारतीय नोसेना
प्रश्न 4. किस रीयर एडमिरल ने सैन्य मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव का भारतीय नौसेना पद्भार संभाला है ?
उत्तर - कपिल मोहन धीर
प्रश्न 5. किसने भारत के बुजुर्गों के लिए एसएजीई कार्यक्रम और एसएजीई पोर्टल लांच किया है ?
उत्तर - थावरचंद गहलोत
प्रश्न 6. एनएमपीबी और किसने भारत में औषधीय पौधों और जड़ी-बूटियों की खेती और उत्पादन देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
उत्तर - सीएसआईआर-एनबीआरआई
प्रश्न 7. किस विभाग ने अपना नया ई-फाइलिंग पोर्टल लांच किया है ?
उत्तर - आयकर विभाग
प्रश्न 8. किस विद्युत कंपनी ने कंवजेंस एनर्जी सविसेंज लिमिटेड के साथ ई-मोबिलिटी समझौतों पर हस्ताक्षर किए है ?
उत्तर - एनएचपीसी लिमिटेड
प्रश्न 9. यूनाइटेड नेशंस के 17 सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स की ताजा रैंक में भारत कौन से स्थान पर रहा है ?
उत्तर - 117वें स्थान
प्रश्न 10. 7 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर - विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस
🎯 Daily Current Affairs 07-06-2021
Q.1. The central government will direct oil companies to sell what percentage of ethanol blended petrol from April 2023?
Ans. 20
Q.2. At what age has the famous singer Saeed Sabri passed away?
Ans. 85 years
Q.3. Which Indian Army's oldest hydrographic survey ship INS Sandhayak has been decommissioned?
Ans. Indian Navy
Q.4. Which Rear Admiral has taken over as Joint Secretary in the Department of Military Affairs, Indian Navy?
Ans. Kapil Mohan Dheer
Q.5. Who has launched the SAGE program and SAGE portal for India's elders?
Ans. Thawar Chand Gehlot
Q.6. NMPB and who has signed MoU to provide cultivation and production of medicinal plants and herbs in India?
Ans. CSIR-NBRI
Q.7. Which department has launched its new e-filing portal?
Ans. Income Tax Department
Q.8. Which power company has signed e-mobility agreements with Convergence Energy Services Limited?
Ans. NHPC Limited
Q.9. What is the rank of India in the latest rank of 17 Sustainable Development Goals of United Nations?
Ans. 117th Place
Q.10. Which day is celebrated all over the world on 7th June?
Ans. World Food Safety Day
Current Affairs 06-06-2021
🎯 Daily Current Affairs 06-06-2021
Q.1. What is the name of the "artificial sun" test conducted by China?
Ans. EAST
Q.2. Which Indian teacher has been appointed as "World Bank Education Advisor"?
Ans. Ranjit Singh Deesle
Q.3. The Union Cabinet has approved the MoU between India and which country for cooperation in the field of sustainable urban development?
Ans. Maldives
Q.4. Which day is celebrated all over the world on 5th June?
Ans. World Environment Day
Q.5. Which ministry has tied up with Mahindra Telephonics for 11 airport surveillance radars?
Ans. Ministry of Defence
Q.6. Who has approved the "Model Tenancy Act" proposal?
Ans. central cabinet
Q.7. Which state has announced 33 percent reservation for girls in engineering and medical colleges?
Ans. Bihar
Q.8. India has signed a loan agreement of how many million dollars with the World Bank for the National Nutrition Mission?
Ans. 200 million dollars
Q.9. The central government has shortlisted two companies for the project to build how many hi-tech submarines?
Ans. 6 Hi-Tech Submarine
Q.10. The Central Government has increased the validity of TET certificate from seven years to how much?
Ans. throughout the ages
🎯 दैनिक समसामयिकी 06-06-2021
Q.1. चीन के द्वारा "कृतिम सूर्य" परीक्षण किया गया है, इसका नाम क्या है ?
Ans. EAST
Q.2. किस भारतीय शिक्षक को "वर्ल्ड बैंक एजुकेशन एडवाइ्जर" नियुक्त किया गया है ?
Ans. रंजीत सिंह दीसले
Q.3. टिकाऊ शहरी विकास के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और किस देश के बीच हुए समझौता ज्ञापन को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है ?
Ans. मालदीव
Q.4. 5 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व पर्यावरण दिवस
Q.5. किस मंत्रालय ने 11 हवाईअड्डा निगरानी रडारों के लिए महिंद्रा टेलीफोनिक्स के साथ समझौता किया है ?
Ans. रक्षा मंत्रालय
Q.6. किसने "मॉडल किरायेदारी अधिनियम" प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है ?
Ans. केंद्रीय मंत्रिमंडल
Q.7. किस राज्य ने इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में लड़कियों को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है ?
Ans. बिहार
Q.8. भारत ने राष्ट्रीय पोषण अभियान के लिए विश्व बैंक के साथ कितने मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया है ?
Ans. 200 मिलियन डॉलर
Q.9. केंद्र सरकार ने कितनी हाईटेक सबमरीन बनाने के प्रोजेक्ट के लिए दो कंपनियों को शॉर्ट लिस्ट किया है ?
Ans. 6 हाईटेक सबमरीन
Q.10. केंद्र सरकार ने टीईटी प्रमाण-पत्र की मान्यता सात साल से बढ़ाकर कितनी कर दी है ?
Ans. उम्र भर
Thursday, June 17, 2021
Tuesday, June 15, 2021
Current Affairs 05-06-2021
🎯 Daily Current Affairs 05-06-2021
Q.1. The Union Cabinet has approved the MoC between which country for sustainable urban development?
Ans. Japan
Q.2. Hashmatullah Shahidi has been appointed as the new ODI and Test captain of which cricket team?
Ans. Afghanistan
Q.3. Which day is celebrated around the world on 4th May?
Ans. International Firefighters Day
Q.4. The largest warship of the Iranian Navy "Kharg" has sunk in which bay after it caught fire?
Ans. Gulf of Oman
Q.5. Which program has been started by Narendra Singh Tomar to promote the production of oilseeds and pulses?
Ans. Mini-kit
Q.6. Which retired Supreme Court justice has been appointed as the chairman of the National Human Rights Commission?
Ans. Arun Kumar Mishra
Q.7. Which state government has launched a scheme named Ankur?
Ans. Government of Madhya Pradesh
Q.8. The central government has tied up with Biological-E, a corona vaccine manufacturer based in which city, to buy 30 crore doses?
Ans. Hyderabad
Q.9. Lt Gen Pradeep Chandran Nair has been appointed as the Director General of which of India's oldest paramilitary forces?
Ans. Assam Rifles
Q.10. Which edition of the Sustainable Development Goals Index has been released by the government think tank NITI Aayog?
Ans. Third
🎯 दैनिक समसामयिकी 05-06-2021
प्रश्न 1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सतत शहरी विकास के लिए किस देश के बीच हुए एमओसी को मंजूरी दे दी है ?
उत्तर ‐ जापान
प्रश्न 2. हशमतुल्लाह शाहिदी को किस क्रिकेट टीम का नया वनडे और टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है ?
उत्तर ‐ अफ़गानिस्तान
प्रश्न 3. 4 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर ‐ अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस
प्रश्न 4. ईरानी नौसेना का सबसे बड़ा युद्धपोत "खर्ग" में आग लगने के बाद किस खाड़ी में डूब गया है ?
उत्तर ‐ ओमान की खाड़ी
प्रश्न 5. नरेंद्र सिंह तोमर ने तिलहन और दलहन के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किस कार्यक्रम की शुरूआत की है ?
उत्तर ‐ मिनी-किट
प्रश्न 6. सुप्रीम कोर्ट के किस रिटायर्ड जस्टिस को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
उत्तर ‐ अरुण कुमार मिश्रा
प्रश्न 7. किस राज्य सरकार ने अंकुर (Ankur) नाम की एक योजना शुरूआत की है ?
उत्तर ‐ मध्य प्रदेश सरकार
प्रश्न 8. केंद्र सरकार ने किस शहर में स्थित कोरोना वैक्सीन निर्माता कंपनी बायोलॉजिकल-ई से 30 करोड़ डोज खरीदने के लिए करार किया है ?
उत्तर ‐ हैदराबाद
प्रश्न 9. लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर को भारत के सबसे पुराने किस अर्द्धसैन्य बल का महानिदेशक नियुक्त किया गया है ?
उत्तर ‐ असम राइफल्स
प्रश्न 10. सरकारी थिंक टैंक नीति आयोग ने सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स इंडेक्स का कौनसा संस्करण जारी किया है ?
उत्तर ‐ तीसरा
Current Affairs 04-06-2021
🎯 Daily Current Affairs 04-06-2021
Q.1. Which company has become the first organization in India to join the "One Nation One Standard Scheme"?
Ans. RDSO
Q.2. Who has been given the additional charge of chairman of the "Central Board of Direct Taxes" (CBDT)?
Ans. Jagannath Vidyadhar Mohapatra
Q.3. A new species of crickets discovered in which state has been named "Indimimus Jayanti"?
Ans. Chhattisgarh
Q.4. According to the data released by NSO, India's economy has declined by what percent during the financial year 2020-21?
Ans. 7.3 percent
Q.5. Which Vice Admiral has taken over as the Deputy Chief of Staff of the Navy?
Ans. Ravneet Singh
Q.6. Which company's CEO and Managing Director TV Narendran has been appointed as the new chairman by the Confederation of Indian Industry?
Ans. Tata Steel
Q.7. Which Indian Coast Guard's indigenous ship has been inducted by the National Security Advisor of India?
Ans. सजग (SAJAG)
Q.8. Which day is celebrated all over the world on 3rd May?
Ans. International Journalism Independence Day and World Bicycle Day
Q.9. ICC has announced how many teams will play in the 50-over World Cup?
Ans. 14 teams
Q.10. Which country has approved 200M USD currency exchange facility with Sri Lanka to boost its economy?
Ans. Bangladesh
🎯 दैनिक समसामयिकी 04-06-2021
Q.1. कौनसी कंपनी " एक राष्ट्र एक मानक योजना" से जुड़ने वाला भारत का पहली संस्था बन गयी है ?
Ans. RDSO
Q.2. किसे "केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड" (CBDT) के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ?
Ans. जगन्नाथ विद्याधर मोहपात्रा
Q.3. किस राज्य में खोजी गयी झींगुर की एक नई प्रजाति का नाम "इंडिमिमस जयंती" रखा गया है ?
Ans. छत्तीसगढ़
Q.4. एनएसओ के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था कितने प्रतिशत की गिरावट आई है ?
Ans. 7.3 प्रतिशत
Q.5. किस वाइस एडमिरल ने नीसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला है ?
Ans. रवनीत सिंह
Q.6. भारतीय उद्योग परिसंघ ने किस कंपनी के सीईओ और प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन को नए अध्यक्ष नियुक्त किया है ?
Ans. टाटा स्टील
Q.7. भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने किस भारतीय तटरक्षक बल के स्वदेशी जहाज को शामिल किया है ?
Ans. सजग
Q.8. 3 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस और विश्व साइकिल दिवस
Q.9. आईसीसी ने घोषणा की है की 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में कितनी टीमें खेलेंगी ?
Ans. 14 टीमें
Q.10. किस देश ने अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिये श्रीलंका के साथ 200M अमेरिकी डॉलर की मुद्रा विनिमय सुविधा को मंजूरी दी है ?
Ans. बांग्लादेश
Current Affairs 03-06-2021
🎯 Daily Current Affairs 03-06-2021
Q.1. Who will bring Taino Urea to market in June 2021?
Ans. Indian Farmers Fertilizer Cooperative
Q.2. After the corona virus, in which country has the first case of bird flu H10N3 been reported?
Ans. China
Q.3. Which New Zealand player has been honored with the Kiwi Cricketer of the Year Award?
Ans. Kyle Jameson
Q.4. RDSO under which department has been declared as the first SDO institute of BIS?
Ans. Consumer Affairs Department
Q.5. Name the Vice Admiral, who has taken over as the Chief of Materials from AVSM, VSM.
Ans. Sandeep Naithani
Q.6. In which month the Indian Railways has set the record for the highest ever freight movement of 114.8 MT?
Ans. May
Q.7. Which state government has announced 10 percent reservation for Maratha community in EWS?
Ans. Maharashtra Government
Q.8. In how much time did Tsang Yin-hung set the record for the fastest summit of the world's highest peak Mount Everest?
Ans. 25 hours 50 minutes
Q.9. Which day is celebrated in India on 2nd June?
Ans. Telangana Foundation Day
Q.10. The world's first Nano Urea Liquid has been launched for farmers across the world by whom?
Ans. IFFCO
🎯 दैनिक समसामयिकी 03-06-2021
प्रश्न 1. जून 2021 में कौन तैनो यूरिया को बाजार में लायेगा ?
उत्तर - भारतीय किसान उर्वरक सहकारी
प्रश्न 2. कोरोना वायरस के बाद किस देश में बर्ड फ्लू H10N3 का पहला मामला सामने आया है ?
उत्तर - चीन
प्रश्न 3. न्यूजीलैंड के किस खिलाड़ी को कीवी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर - काइल जेमिसन
प्रश्न 4. किस विभाग के अंतर्गत आने वाले आरडीएसओ को बीआईएस का पहला एसडीओ संस्थान घोषित किया गया है ?
उत्तर - उपभोक्ता मामलों के विभाग
प्रश्न 5. वाइस एडमिरल का नाम बताइए, जिन्होंने एवीएसएम, वीएसएम ने चीफ ऑफ मैटेरियल का कार्यभार संभाला है ?
उत्तर - संदीप नैथानी
प्रश्न 6. भारतीय रेलवे ने किस महीने में अब तक का सबसे अधिक 114.8 एमटी माल ढ़लाई करने का रिकॉर्ड बनाया है ?
उत्तर - मई
प्रश्न 7. किस राज्य सरकार ने ईडव्ल्यूएस में मराठा समुदाय को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का घोषणा की है ?
उत्तर - महाराष्ट्र सरकार
प्रश्न 8. त्सांग यिन-हंग ने कितने समय में सबसे तेज़ गति से विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर फतह करने का रिकॉर्ड बनाया है ?
उत्तर - 25 घंटे 50 मिनट
प्रश्न 9. 2 जून को भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर - तेलंगाना स्थापना दिवस
प्रश्न 10. विश्वभर के किसानों के लिए विश्व का पहला नैनो यूरिया लिक्विड किसके द्वारा लांच किया गया है ?
उत्तर - इफको
Current Affairs 02-06-2021
🎯 Daily Current Affairs 02-06-2021
Q.1. Which ship has been included in the 'Indian Coast Guard'?
Ans. Vigilant
Q.2. Which scheme has been started by the Uttar Pradesh government to take care of the children orphaned due to Covid-19?
Ans. Child Service Scheme
Q.3. Which bank has launched Merchant Stake for the retail traders of the country?
Ans. ICICI Bank
Q.4. Which state government has launched the UDAN scheme on International Menstrual Hygiene Day?
Ans. Punjab Government
Q.5. RBI has imposed a tax penalty of Rs 10 crore on the bank for lack of regulatory compliance?
Ans. HDFC Bank
Q.6. Scientists have developed an efficient artificial synaptic network that mimics which part of a human?
Ans. Brain
Q.7. Which IIT institute has developed India's first indigenous temperature recording device "Ambitag"?
Ans. IIT Ropar
Q.8. Which state government has appointed Chief Secretary Alapan Bandyopadhyay as the Principal Advisor to Retirees?
Ans. Government of Bengal
Q.9. Which day is celebrated all over the world on June 1?
Ans. World Milk Day and Global Day of Parents.
Q.10. Which country's government has approved three children to abolish the two-child policy?
Ans. China
🎯 दैनिक समसामयिकी 02-06-2021
प्रश्न 1. 'भारतीय तटरक्षक बल' में कौन सी जहाज को शामिल किया गया है ?
उत्तर - सजग
प्रश्न 2. Covid-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों की देख-रेख के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कौनसी योजना की शुरु की है ?
उत्तर - बाल सेवा योजना
प्रश्न 3. किस बैंक ने देश के रिटेल यानी खुदरा व्यापारियों के लिए मर्चेंट स्टेक लांच किया है ?
उत्तर - आईसीआईसीआई बैंक
प्रश्न 4. किस राज्य सरकार ने इंटरनेशनल मेन्सट्रअल हाइजीव डे पर उड़ान स्कीम को लांच की है ?
उत्तर - पंजाब सरकार
प्रश्न 5. आरबीआई ने नियामक अनुपालन में कमी को लेकर किस बैंक पर 10 करोड़ रूपये कर जुर्माना लगाया है ?
उत्तर - एचडीएफसी बैंक
प्रश्न 6. वैज्ञानिकों ने मानव के किस भाग की नकल करने वाला कुशल आर्टिफिशियल सिनै्टिक नेटवर्क विकसित किया है ?
उत्तर - मस्तिष्क
प्रश्न 7. किस आईआईटी संस्थान ने तापमान दर्ज करने वाली भारत की पहली स्वदेशी डिवाइस "ऐम्बिटैग" विकसित की है ?
उत्तर - आईआईटी रोपड़
प्रश्न 8. किस राज्य सरकार ने मुख्य सचिव अलापन बंधोपाध्याय को रिटायर का प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया है ?
उत्तर - बंगाल सरकार
प्रश्न 9. 1 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर - विश्व दुग्ध दिवस और वैश्विक मातृ-पितृ दिवस।
प्रश्न 10. किस देश की सरकार ने दो बच्चो वाली नीति को खत्म करने तीन संतानों की मंजूरी दे दी है ?
उत्तर - चीन
Current Affairs 01-06-2021
🎯 Daily Current Affairs 01-06-2021
Q.1. Which state's cabinet has appointed ministers to act as guardians of different districts?
Ans. Assam
Q.2. How many surprised TP drones will the Indian Army get on lease from Israel?
Ans. 4
Q.3. In which country, six sacrificial pits have been discovered in the city of Saixingdui?
Ans. China
4. Which state's High Court has quashed 80% scholarship to Muslims in the state as unconstitutional?
Ans. Kerala High Court
Q.5. How many countries have the United Nations awarded the "Dag Hammarskjold Medal" to soldiers?
Ans. 44 countries
Q.6. Defense Secretary of India who has launched mobile training app version 2.0 for NCC cadets?
Ans. Ajay Kumar
Q.7. To which state has the central government allocated Rs 5,117 crore under the Jal Jeevan Mission?
Ans. Madhya Pradesh
Q.8. Which ministry has issued an advisory to increase awareness about national helpline numbers?
Ans. Ministry of Information and Broadcasting
Q.9. Who has inaugurated the second floating jetty in Old Goa?
Ans. Mansukh Mandaviya
Q.10. What day is celebrated on 31 May worldwide?
Ans. International Gadaria Day and World Tobacco Prohibition Day
🎯 दैनिक समसामयिकी 01-06-2021
Q.1. किस राज्य के मंत्रिमंडल ने विभिन्न जिलों के संरक्षक के रूप में कार्य करने के लिए मंत्रियों को नियुक्त किया है ?
Ans. असम
Q.2. भारतीय सेना को इजराइल से पट्टे पर कितने हेरान TP ड्रोन मिलेंगे ?
Ans. 4
Q.3. किस देश के सैक्सिंगडुई शहर में छह बलि के गड्ढे खोजे गए हैं ?
Ans. चीन
4. किस राज्य के हाईकोर्ट ने राज्य में मुस्लिमों को 80% स्कॉलरशिप देने को असंवैधानिक बताते हुए रद्द कर दिया है ?
Ans. केरल हाईकोर्ट
Q.5. संयुक्त राष्ट्र ने कितने देशो के सैनिकों को "डैग हैमरस्कजॉल्ड मेडल" से सम्मानित किया है ?
Ans. 44 देशों
Q.6. भारत के रक्षा सचिव जिन्होंने एनसीसी कैडेटों के लिए मोबाइल प्रशिक्षण एप्प संस्करण 2.0 लांच किया है ?
Ans. अजय कुमार
Q.7. केंद्र सरकार ने किस राज्य को जल जीवन मिशन के तहत 5,117 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं ?
Ans. मध्य प्रदेश
Q.8. किस मंत्रालय ने राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एडवाइजरी की है ?
Ans. सूचना और प्रसारण मंत्रालय
Q.9. किसने पुराने गोवा में दूसरी फ्लोटिंग जेट्टी का उद्धाटन किया है ?
Ans. मनसुख मंडाविया
Q.10. 31 मई को विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय गडरिया दिवस और विश्व तंबाकू निषेध दिवस
QUIZ ON SOCIAL SCIENCE
-
1. New Policy aims for Universalisation of Education from pre-school to secondary level with 100% Gross Enrollment Ratio in school by a. 20...
-
CCS Leave rules MCQ type questions with answer 1. The date on which CCS (Leave) Rules, 1972 came into effect is— (a) 1st January, 1972 (b) 2...